Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 12 December 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 12 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 दिसम्बर, 2023 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |मार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष अमावस्या, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |आज है अमावस्या, गौरी तपो व्रत तथा भौमवती अमावस्या

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tct प्रादेशिक
1) शिमला : सुखविंदर सुक्खू कैबिनेट का हो सकता है विस्तार, राजेश धर्माणी तथा जिला कांगड़ा के अन्य दो विधायक आज ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ !

2) धर्मशाला में सालाना जलसा : मुख्यमंत्री बोले सबके समान विकास के लिए लेंगे और अधिक कड़े फैसले !

भाजपा ने बताया अनावश्यक खर्चीला नाटक
सुखू सरकार द्वारा एक साल के जश्न पर भाजपा ने सवाल उठाते हुए तंज कसा है कि कुछ महीने पहले मुख्यमंत्री आम जनमानस से आपदा की दुहाई देकर दिल खोलकर दान देने का आह्वान कर रहे थे.! फिर एकाएक ऐसा क्या हो गया कि एक हज़ार से अधिक बसों का रातोंरात बंदोबस्त कर लिया गया और भीड़ जुटा कर शक्ति प्रदर्शन करने लगे ! इसके लिए पैसा कहां से आया ! सरकार से घोषित गारन्टियां तो एक भी पूरी ना हो पाईं लेकिन प्रदेशवासियों की मेहनत की कमाई को इस राजनीतिक मुजरे पर पानी की तरह बहा दिया गया ! क्या यही है आपकी सुख की सरकार ?

3) प्रेम कुमार धूमल ने हमीरपुर में भरी हुंकार, कहा सुखविंदर सुखु सरकार हर मोर्चे पर रही है पूरी तरह फेल

4) शिमला : खाली बर्तन, खाद के थैलों और 1500 रुपये लेकर भाजपा ने प्रदेश भर में किया प्रदर्शन
राजीव बिंदल बोले जनता के पैसों को अनावश्यक होर्डिंग्स और व्यर्थ शोशेबाजी पर खर्च किया जा रहा है !

5) ऊना में गरजे प्राथमिक शिक्षा अध्यापक
नारी (ऊना)। एक तरफ तो सरकार और विभाग अध्यापकों को प्राथमिक एवं उच्च विद्यालयों में मिलकर शिक्षण कार्य करने को बोलती है वहीं दूसरी ओर प्री प्राइमरी कक्षाओं में ट्रेंड एनटीटी और प्राथमिक विद्यालयों में जेबीटी अध्यापकों की नियुक्ति की बात कर रही है। डबल स्टैंडर्ड व्यवस्था से बच्चों को कभी भी अच्छी शिक्षा नहीं मिल सकती है । सरकार अपने इस नए कलस्टर प्रणाली लागू न कर इसे यथावत ही रखे । यह मांग राजकीय प्राथमिक शिक्षक संघ जिला ऊना ने की है। संघ अध्यक्ष राकेश चंद्र शर्मा ने बताया कि रविवार को जिला प्राथमिक शिक्षक संघ ऊना के समस्त खंडों के अध्यक्षों की वर्चुअल बैठक हुई है जिसमें सरकार से आह्वान किया गया है ।

Tct राष्ट्रीय अंतर्राष्ट्रीय

*1* जम्मू-कश्मीर से 370 हटाने का फैसला बरकरार, सुप्रीम कोर्ट ने कहा- आर्टिकल 370 अस्थायी था; राज्य में सितंबर 2024 तक चुनाव कराने का आदेश।

*2* 370 को लेकर सुप्रीम कोर्ट का फैसला सिर्फ क़ानूनी नहीं बल्कि यह आशा की किरण- नरेंद्र मोदी।

*3* पीएम मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा कि ‘अनुच्छेद 370 हटाने पर सुप्रीम कोर्ट का आज का फैसला ऐतिहासिक है। जिसमें भारतीय संसद द्वारा 5 अगस्त 2019 को लिए गए फैसले की संवैधानिकता बरकरार रखी गई है’।

*4* इतिहास की गलती..’, SC में सरकार का पक्ष रखने वाले वकील बोले- देश PM मोदी-शाह का कर्जदार रहेगा।

*5* सॉलिसिटर जनरल तुषार मेहता ने कहा कि ‘5 अगस्त 2019 और आज की तारीख भारत के इतिहास में दर्ज़ हो गई। पूर्व में की गई भयंकर संवैधानिक भूल को आखिरकार सरकार ने सुधार लिया है।

*6* PM मोदी ने विकसित भारत यूथ वर्कशॉप लॉन्च की, बोले- क्वॉन्टम जंप लेकर दूसरे विकसित बने, अब हमारा वक्त।

*7* पूर्व राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी को उनकी जयंती पर याद करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर तस्वीर साझा की है। उन्होंने तस्वीर के साथ कैप्शन भी लिखे। अपने कैप्शन में पीएम मोदी ने प्रणव मुखर्जी के अंतर्दृष्टि और नेतृत्व को अमूल्य बताया है।

*8* अनुच्छेद 370 पर SC के फैसले पर विपक्ष का मिलाजुला रुख, किसी ने जताई निराशा तो किसी ने स्वागत किया।

*9* 6 दावेदार… MP में किसका ‘राज’? शिवराज से मिले खट्टर, प्रह्लाद पटेल के आवास की बढ़ी सुरक्षा, भोपाल में हलचल।

*10* मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री का ऐलान आज शाम तक, भाजपा के तीनों पर्यवेक्षक बीजेपी ऑफिस में; मनोहर लाल खट्टर के साथ शिवराज​ सिंह​​​​​​ भी पहुंचे।

*11* राजपूत, ब्राह्मण और जाट; भाजपा ने निकाला राजस्थान का समाधान, 1+2 वाला प्लान, हालांकि चेहरे का एलान मंगलवार को विधायक दल की बैठक के बाद किया जायेगा।

*12* राजस्थान को कल मिल जाएगा CM का चेहरा, राजेंद्र राठौड़ बोले- भाजपा को मोदी के चेहरे पर वोट मिले, कोई मुगालते में रह सकता है।

*13* कांग्रेस के लिए भी आसान नहीं राजस्थान, विपक्ष का नेता भी चुनेगा आलाकमान, बैठक में प्रस्ताव किया पारित।

*14* वसुंधरा राजे ने एक साल के लिए मांगा राजस्थान का मुख्यमंत्री पद, स्पीकर बनने से किया इन्कार: सूत्र।

*15* दिल्ली शराब नीति मामले में संजय सिंह को सुप्रीम कोर्ट से भी नहीं मिली राहत, बढ़ी न्यायिक हिरासत।

*16* बढ़त के साथ बंद हुआ शेयर बाज़ार। सेंसेक्स निफ्टी दोनों हरे निशान पर।.

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button