*Tricity times morning news bulletin 20 December 2023*
Tricity times morning news bulletin
20 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 19 दिसम्बर, 2023 मंगलवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) लाहुल स्पीती : अटल टनल के पार स्थित पर्यटन कस्बे सिस्सू में जम गई झील के ऊपर अब नहीं जा सकेंगे पर्यटक नजर रखने और अनजाने में जाने वाले पर्यटकों की सुरक्षा के लिए हिमाचल प्रदेश पुलिस के दो जवान रहेंगे चौबीसों घण्टे तैनात
2) जन समुदाय हाटी को अनुसूचित जनजाति का दर्जा देने के लिए केंद्र की मंजूरी का है इंतजार, मंत्री ने विधानसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में बताया
3) धर्मशाला: केंद्रीय विवि के देहरा कैंपस का काम शुरू हो चुका है : रोहित ठाकुर
4) हिमाचल प्रदेश की चौदहवीं विधानसभा का सत्र: पहले दिन वाटरसेस पर घमासान से हिला सदन, मुख्यमंत्री सुखविंदर सुक्खू और जयराम ठाकुर के मध्य हुई तीखी नोकझोंक ! मसला था सरकार द्वारा एक साल का कार्यकाल पूरा तो कर लिया गया और जश्न भी मना लिया किन्तु दी गईं गारण्टियों में से एक भी धरातल पर नहीं उतारी गई !
5) जो सरकार की शर्ते मानेगा उसे ही आबंटित की जाएंगी बिजली परियोजनाएं : मुख्यमंत्री सुखू
6) शिक्षा मंत्री ने चामुण्डा मन्दिर की आरती में लिया भाग, नवाया शीश
Tct राष्ट्रीय
1) नीतीश की हिंदी स्पीच का टीआर बालू ने मांगा इंग्लिश ट्रांसलेशन, INDIA गठबंधन की बैठक में भड़के बिहार CM
2) मायावती पर दो टूक सवाल, यूपी को लेकर दो शर्तें… अखिलेश ने INDIA गठबंधन को बता दी 2024 की लक्ष्मण रेखा
3) सड़कें जलमग्न, ट्रेनें रद्द, उफान पर नदियां… तमिलनाडु में भारी बारिश का कहर
4) UP में महंगी हो जाएगी शराब, रेलवे और मेट्रो स्टेशन पर भी मिलेगा प्रीमियम ब्रांड
5) यवतमाल (महाराष्ट्र) दामाद ने ससुर, दो सालों और पत्नी को मार डाला, सास को मृत समझकर हुआ फरार
6) गोगामेड़ी हत्याकांड के 15 दिन बाद बड़ा एक्शन, NIA को सौंपी जांच
7) सोनीपत : हरियाणा: मामूली बात पर विवाद, प्रेमी ने लिव इन में रह रही प्रेमिका की कर दी हत्या … मृतका हाथरस उत्तर प्रदेश की निवासी बताई जा रही है ! युवक का नाम अनिल निवासी भिवानी हरियाणा
मामले की विस्तृत जानकारी के अनुसार मृतका अपने पति को छोड़कर आरोपित के साथ कमरा लेकर रहने लगी थी, जिसका खामियाजा उसे अपने प्राण देकर चुकाना पड़ा है !
8) गुरुग्राम में दिखा तेज रफ्तार का कहर, कार-बाइक की जोरदार टक्कर में दो की मौत
9) ‘कोरोना वायरस की तरह है एंटी-नेशनल नैरेटिव, इसे खत्म करना होगा…’ बोले जगदीप धनखड़
10) हरियाणा : ‘तेरा-मेरा छोड़कर काम करना चाहिए…’, बोलीं कांग्रेस महासचिव कुमारी शैलजा