*इंसाफ संस्था ने न्यूगल हाइड्रो टूरिजम पर बनाई गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट मुख्यमन्त्री को सौंपी*
*इंसाफ संस्था ने न्यूगल हाइड्रो टूरिजम पर बनाई गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट मुख्यमन्त्री को सौंपी*
समाज सेवा में समर्पित इन्साफ संस्था के प्रतिनिधि संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार के साथ तपोवन स्थित विधान सभा में मुख्यमन्त्री श्री सुखविन्दर सिंह सुक्खू जी से मिले । इस सुअवसर पर संस्था से जुड़े हिमाचल प्रदेश विधुत परिषद से सेवानिवृत्त निदेशक ( सिविल ) इंजीनियर पवन कोहली पवन कोहली , अधिशाषी अभियन्ता अरुण गुप्ता , अधिशाषी अभियन्ता जी. सी . भट्ट द्वारा हाइड्रो टूरिजम के ऊपर बनाई गई प्रोजेक्ट रिपोर्ट मुख्यमन्त्री जी की सेवा में प्रेषित की । इस तरह इन्साफ संस्था द्वारा न्युगल हाइड्रो टूरिजम के ऊपर प्रस्तावित इस परियोजना की प्रजेन्टेशन को मुख्यमन्त्री महोदय ने बड़ी रूचि के साथ देखा । संस्था के इन प्रतिनिधियों ने मुख्यमन्त्री महोदय से कहा कि अगर सरकार जरा सी भी रुचि ले तो यह परियोजना पर्यटन के साथ साथ बेरोजगारोंं के लिए भी वरदान सिद्ध होगी । पूर्व विधायक ने मुख्यमन्त्री जी से आग्रह किया कि इस प्रोजेक्ट का इनबैस्टर मीट के लिए अवलोकन किया जाए । ऐसे में अगर सरकार को इनबैस्टर मीट में कोई अच्छा सा इनबैस्टर मिल जाए तो पालमपुर विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत मैंहझा पुल से लेकर सौरभ वन बिहार तक धोलाधार के आंचल में प्रकृति के आपार सौन्दर्य से भरपूर सामने टिमटिमाती बर्फीली पहाड़ियों व खूबसूरत हरे भरे चीड़ के पेडॊं से घिरा यह क्षेत्र एतिहासिक पर्यटन स्थल बन सकता है। प्रवीन कुमार ने बताया कि इस प्रस्तावित परियोजना में हमारे तकनीकी अधिकारियों ने जो सर्वे किया है उसमें 15 मेगावाट हाइड्रो उत्पादन का भी आंकलन किया गया है।
इसी के साथ संस्था के इन प्रतिनिधियों ने कांगड़ा को पर्यटन की राजधानी बनाने के सरकार के संकल्प को लेकर मुख्यमन्त्री से आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर का प्रवास करने का भी आग्रह किया । यहाँ भी संस्था का मानना है कि अगर सरकार की राजनैतिक इच्छा शक्ति हो तो यह क्षेत्र भी वैष्णो माता मन्दिर की तर्ज पर जिला कांगड़ा का सबसे बडा धार्मिक पर्यटन उधोग बन सकता
कैप्सन :- मुख्यमन्त्री जी की सेवा में प्रोजेक्ट रिपोर्ट सौंपते हुए इन्साफ संस्था के अध्यक्ष एवं पालमपुर के पूर्व विधायक प्रवीन कुमार ।