*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में पूर्व छात्र संगठन सभा का आयोजन किया गया *
*शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा कॉलेज पालमपुर में पूर्व छात्र संगठन सभा का आयोजन किया गया *
शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 23 दिसंबर को प्राचार्य डॉक्टर अनिल आजाद की अध्यक्षता में पूर्व छात्र संगठन की सभा का आयोजन संस्थान के सभा कक्ष में किया गया। इस सभा में महाविद्यालय के भूतपूर्व छात्रों ने बड़ी संख्या में उपस्थिति दर्ज करवाकर संस्थान के प्रति अपने समर्पण और अपनेपन का परिचय दिया। संस्थान की प्रथम पूर्व छात्र संगठन कार्यकारिणी के प्रथम अध्यक्ष दिग्विजय पटियाल तथा अन्य सदस्यों मृदुल नाग, संजय कुमार, अशोक कुमार, अंशुल कटोच विशेष रूप से उल्लेखनीय है। अध्यक्ष डॉ आजाद ने सभी भूतपूर्व छात्रों का स्वागत करते हुए सभा के उद्देश्य को वर्णित किया तथा संस्थान की ओर से इस संगठन से संबंधित भविष्यगत योजनाओं और संभावनाओं का विस्तार से खुलासा किया। इन अनुभवी छात्रों की सेवाओं का पूरा-पूरा लाभ उठाया जाए।भविष्य में संस्थान की ओर से मनवांछित कक्ष संगठन को उपलब्ध करवाया जाएगा जहां बहुसंख्यक सभाएं हो जो प्रमुखता संस्थान के विकास और छात्र वर्ग के उत्थान पर केंद्रित हो। संस्थान की ओर से प्रयास होंगे कि कार्यशालाओं के दौरान संगठन के अनुभवप्रवण सदस्यों के वक्तव्य समय-समय पर करवाए जाएं जिसके तहत अनुभवों को सांझा करने के साथ-साथ विद्यार्थियों को रोजगार अन्य क्षेत्रों संबंधी मार्गदर्शन देकर लाभान्वित किया जाए। उन्होंने महाविद्यालय के समय-समय पर होने वाले आयोजनों में संगठन के समस्त सदस्यों की उपस्थिति का होना सुनिश्चित किया। भविष्यगत इस प्रकार की योजनाओं को मूर्त रूप पहनाने के लिए उन्होंने संगठन के समस्त सदस्यों के सहयोग और प्रोत्साहन के लिए आग्रह किया जिससे इस संगठन को नयीशक्ति, नयी ऊर्जा और संजीवनी प्रदान की जा सके। बैठक के दौरान संगठन के प्रमुख सदस्यों ने अपने विचार सांझा किये और संगठन के विकास हेतु विभिन्न कार्यों को करने हेतु कृत संकल्प हुए। अपने शैक्षणिक काल की स्मृतियों को ताजा किया और संस्थान में अध्यनरत जरूरतमंद विद्यार्थियों की आर्थिक मदद की बात की।उन्होंने प्राचार्य महोदय द्वारा इस नई पहल की भूरि भूरि प्रशंसा की और सहयोग के लिए आशान्वित किया। संगठन के सचिव नीतीश कुमार ने बताया कि संगठन का पंजीकरण करने, सह खाता खोलने और व्हाट्सएप ग्रुप बनाने जैसी औपचारिकताएं पूरी हो चुकी है। इस सभा में उप प्राचार्य प्रो अरुणचंद्र,, डॉ सुनील कटोच, डॉ दीप ठाकुर, प्रो राजेश, डॉ तनवीर, प्रो मंजू बाला , वरिष्ठ कार्यालय अधीक्षक श्री कुलदीप चंद और श्री मंगल सेन तथा संगठन की कार्यकारिणी के सदस्यों में अध्यक्ष आशीष कुमार, उपाध्यक्ष सुरेंद्र,सचिव नितेश कुमार, सहसचिव कुशाल, कोषाध्यक्ष नरेश कुमार उपस्थित रहे। सभा की आगामी बैठक फरवरी के द्वितीय सप्ताह में आयोजित की जाएगी।मंच संचालन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ आशु फुल्ल ने किया ।सभा सौहार्दपूर्ण वातावरण में संपन्न हुई।