*Tricity times morning news bulletin 24 December 2023*


Tricity times morning news bulletin 24 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 24 दिसम्बर, 2023 रविवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष त्रयोदशी तिथि है
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष त्रयोदशी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष |आज है अनंग त्रयोदशी व्रत तथा प्रदोष व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक :
1) सरकार द्वारा स्टाम्प पेपर ड्यूटी महँगी कर देने का मुद्दा पूरे प्रदेश में गरमाया !
आम जनमानस पूछ रहा, क्या ऐसे करेंगे मुख्यमंत्री व्यवस्था परिवर्तन
2) ऊना जेल से पेरोल पर बाहर आने के बाद फ़रार हुए कैदी विशाल बंसल को प्रदेश पुलिस ने नेपाल से किया गिरफ्तार, लाई वापस
3) ऊना : सर्दी तथा जुकाम और खांसी वालों के किए जाएंगे आरटी-पीसीआर टेस्ट
Tct राष्ट्रीय
1) कांग्रेस में बड़ा फेरबदल
छत्तीसगढ़ के प्रभारी बने सचिन पायलट, यूपी कांग्रेस के प्रभारी बने अविनाश पांडे!
2) Infosys को साल के अंत में लगा तगड़ा झटका, टूट गई 12500 करोड़ रुपये की डील
3) ‘तमिलनाडु में शौचालय साफ करते हैं यूपी-बिहार के हिंदी भाषी’, दयानिधि मारन का विवादित बयान
4) ‘अडानी का नाम लेना होगा, उन्होंने 25 करोड़ का चेक भेजा’, पवार ने की उद्योगपति की तारीफ
5) दिल्ली में शीतलहर, यूपी से पंजाब तक कोहरे का सितम, अमृतसर में जीरो विजिबिलिटी
6) J-K: राजौरी में सुरक्षाबलों का सर्च ऑपरेशन जारी, शहीद जवानों को आज दी जाएगी श्रद्धांजलि
7) सौर ऊर्जा से जगमगाएगी भगवान राम की नगरी, स्ट्रीट लाइट्स पर होगी साउथ इंडिया की थीम
8) अब यमन के पास भारतीय जहाज को बनाया गया निशाना! ड्रोन धमाके में बाल-बाल बचे क्रू मेंबर्स
9) ‘ब्राह्मण श्राप देता है तो कुल का नाश…’, बिहार के पूर्व DGP गुप्तेश्वर पांडे का बयान
10) जम्मू-कश्मीर में आतंकियों ने नमाज की अजान देते रिटायर्ड एसएसपी की गोली मारकर हत्या की
11) शराबबंदी पर गुजरात सरकार का बड़ा फैसला, गांधीनगर की गिफ्ट सिटी में शराब की छूट
12) कोलकाता में आज सामूहिक श्रीमद्भगवद्गीता पाठ, पीएम मोदी ने दीं शुभकामनाएं
13) हमास-इजरायल युद्ध में 20,258 लोगों की मौत: फिलिस्तीन स्वास्थ्य मंत्रालय
14) अमेरिका का दावा- भारत की समुद्री सीमा के पास जहाज पर हुए अटैक में ईरान सीधा शामिल
15) लाल सागर में जहाज के पास ड्रोन अटैक, चालक दल सुरक्षित: UK मैरीटाइम एजेंसी
16) नेतन्याहू से बातचीत के बाद बाइडेन ने दी सफाई- युद्धविराम के लिए नहीं कहा
17) अफ्रीकी देश बुरुंडी में गोलीबारी, हमलावर ने 20 लोगों की हत्या की

Press note :-
सूद सभा पालमपुर ने फिर से मदद को बढ़ाये हाथ.
सूद सभा पालमपुर ने अभी चार दिन पहले सूद सम्मान समारोह का आयोजन किया था जिसमें सूद बिरादरी के 80 वर्ष से अधिक बुजुर्गों को सम्मानित किया गया था जिसकी और चारों ओर खूब प्रशंसा की जा रही है कि सूद सभा में अपने बुजुर्गों के प्रति इतना सम्मान और स्नेह दिखाया और उनका आदर व सत्कार किया तथा सम्मान दिया.
अपनी बीमारी के कारण जो बुजुर्ग लोग इस समारोह में नहीं आ पाए थे उनको उनके घर जाकर सम्मानित किया यह इस समारोह की सबसे बड़ी खासियत रही.
आज ही सूद सभा को पता चला कि एक सूद परिवार जो चंदपुर पालमपुर में रहता है उस परिवार में वृद्ध दंपति था जिसमें से 5 दिन पहले ही उस परिवार की मुख्य महिला की कैंसर से मृत्यु हो गई.
यह परिवार साधन विहीन और निर्धन परिवार है इस परिवार के तीन सदस्य थे जिसमें से बेटी की पहले ही मृत्यु हो गई थी तथा अब परिवार की माता की भी कैंसर से मृत्यु हो गई. हालांकि परिवार ने अपने साधन के अनुसार उनका इलाज करवाने की भरपूर कोशिश की परंतु उन्हें बचा ना सके.
अब परिवार में अकेले बुजुर्ग हैं रह गए हैं उनकी सहायता के लिए सूद सभा के संरक्षक अजीत बाघला जी सभा के एक अन्य मेंबर के साथ उनके घर जाकर शोक व्यक्त किया और 5100 की राशि प्रदान कर उनसे आशीर्वाद लिया और खुद को खुश नसीब समझा.