*Tricity times morning news bulletin 01 January 2024*
Tricity times morning news bulletin 01 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 01 जनवरी, 2024 सोमवार पौष माह के कृष्ण पक्ष पंचमी तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) नववर्ष 2024 के जश्न मनाने मनाली पहुंचे सैलानियों की संख्या पहुंची 70,000 के पार
2) नए साल की धमाकेदार शुरुआत : शराब के नशे में मतवाले घूम रहे दो गुटों के बीच मारपीट, एक गुट के सदस्य द्वारा गाड़ी में से तलवार निकालने पर हुआ बवाल, गाड़ी पार्क करने को लेकर मामूली बात से शुरू हुआ था विवाद जो बढ़कर महा कलह का रूप धारण कर गया !
3) अप्पर हिमाचल : बर्फीले रेगिस्तान में स्थित कस्बों काजा और ताबो में नए साल से वाहनों के प्रवेश पर लगेगा शुल्क, समदो में लगेगा बैरियर
4) हिमाचल प्रदेश के कॉमर्शियल वाहन चालकों की हड़ताल आज !
5) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू पहुंचे शिमला , बोले- डीजीपी संजीव कुंडू मामले में कोर्ट के आदेश पढ़ने के बाद ही कोई फैसला लूंगा ! उल्लेखनीय है कि DGP संजीव कुंडू और आरक्षी अधीक्षक शालिनी अग्निहोत्री को हाई कोर्ट के सख्त आदेशों के बाद उनके पद से हटा दिया गया है तथा वे सुप्रीम कोर्ट की शरण में चले गए हैं ! हालांकि अभी इनका मुकद्दमा सुप्रीम कोर्ट में लिस्ट नहीं हुआ है !
6) लोकसभा चुनाव 2024
अपने दिग्गज नेताओं को लोकसभा प्रत्याशी बनाकर राजनीतिक खेमों को चौंका सकती है कांग्रेस, प्रतिभा सिंह का चुनाव लड़ना हुआ लगभग तय !
7) हिमाचल में कांग्रेस ने बढ़ाई बेतहाशा महंगाई, काँग्रेस ने सत्ता में आने के बाद बढ़ा दिए विभिन्न टैक्स : अनुराग ठाकुर
8) दुखद समाचार : तहसील जुब्बल के दुर्गम ग्राम प्रौंठी में भीषण अग्निकांड,सात घर हुए जलकर राख, करोड़ों का नुकसान
9) सोलन : हिमाचल के साथ जिलों में घने कोहरे का है अलर्ट, राजधानी शिमला में कल भी पहुंचे 35000 वाहन हिमाचल प्रदेश में 6 जनवरी तक मौसम साफ रहने का अनुमान !
10) आखिर आम जनता की जिद्द के आगे झुक गया शिमला प्रशासन ! रिज मैदान में नववर्ष का डीजे फिर से शुरू, हाई कोर्ट के आदेश की खुली अवहेलना.!
11) बरोटीवाला: वर्धमान ग्रुप की उद्योग इकाई में हुई चोरी, 15 लाख से अधिक का सामान ले गए चोर, पुलिस द्वारा एक व्यक्ति गिरफ्तार
Tct राष्ट्रीय
*1* राम मंदिर को लेकर पूरे देश में उत्साह है : मन की बात में बोले प्रधानमंत्री मोदी
*2* प्रधानमंत्री ने कहा, ये 140 करोड़ भारतीयों की ताकत है कि इस वर्ष हमारे देश ने कई विशेष उपलब्धियां हासिल की हैं। आज भारत का कोना-कोना आत्मविश्वास से भरा हुआ है। विकसित भारत की भावना से, आत्मनिर्भरता की भावना से ओत-प्रोत है। 2024 में भी हमें इसी भावना और गति को बनाए रखना है।
*3* प्रधानमंत्री ने स्वास्थ्य को लेकर भी देशवासियों को नसीहत देते हुए कहा कि फिजिकल हेल्थ को लेकर दिलचस्पी जिस तरह से बढ़ रही है, उससे इस क्षेत्र से जुड़े कोच और ट्रेनर्स की डिमांड भी बढ़ रही है। उन्होंने फिजिकल हेल्थ के साथ-साथ मानसिक स्वास्थ्य पर भी जोर देने की नसीहत दी
*4* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को इस साल आखिरी बार जनता से मन की बात की। इस दौरान उन्होंने अपने संबोधन में ऑस्कर पुरस्कार विजेता “आरआरआर” का गाना ‘नाटू-नाटू’ और शार्ट डॉक्यूमेंट्री फिल्म ‘द एलीफेंट व्हिस्परर्स’ का भी जिक्र किया। प्रधानमंत्री ने कहा कि इनके जरिए दुनिया ने भारत की रचनात्मकता को देखा
*5* मोदी सरकार का बड़ा एक्शन! ‘तहरीक-ए-हुर्रियत’ आतंकी संगठन घोषित, अमित शाह बोले- इस्लामी शासन स्थापित करने का था प्रयास
*6* केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने बताया है कि तहरीक-ए-हुर्रियत, जम्मू-कश्मीर (TeH) को बैन कर दिया गया है. तहरीक-ए-हुर्रियत भारत के खिलाफ साजिश रच रहा था
*7* भाजपा के झूठ हैं सबसे मजबूत, कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने पीएम मोदी पर कसा तंज,‘‘नरेन्द्र मोदी जी, 2023 का आज आखिरी दिन है। आपने कहा था कि 2022 तक ही हर किसान की आमदनी दोगुनी हो जाएगी। हर हिंदुस्तानी के पास घर होगा और उसमें चौबीसों घंटे बिजली मिलेगी। अर्थव्यवस्था 5,000 अरब डॉलर की हो जाएगी।
*8* भाजपा 2014 और 2019 के बाद 2024 के लोकसभा चुनावों में तीसरी बार प्रचंड जीत हासिल करने के मिशन पर है। भाजपा इस साल जनवरी के पहले सप्ताह में देशभर में ‘लोकसभा योजना बैठक’ आयोजित करने जा रही है।
*9* देश में 24 घंटे में कोरोना के 841 मरीज मिले, 3 की मौत; 227 दिनों में यह सबसे ज्यादा
*10* एक बार फिर साल के 365 दिन बीतने की कगार पर हैं। साल 2023 को अलविदा कहने से पहले यह मौका खास है। ऐसा इसलिए क्योंकि हर बार की तरह इस साल भी भारत की उपलब्धियां बेमिसाल रही हैं,सेना में बढ़ा महिलाओं का कद, बेटियों ने बढ़ाया भारत का मान; चंद्रयान, ऑस्कर और भी बहुत कुछ…
*11* देश से नक्सलवाद खत्म करने को अभियान तेज, CAPF के तीन हजार जवान ओडिशा से छत्तीसगढ़ जाएंगे
*12* पहले केंद्र में मंत्री, अब राजस्थान कैबिनेट में एंट्री; रोलर कोस्टर की तरह राज्यवर्धन सिंह राठौड़ का सियासी सफर
*13* राजस्थान के नागौर में ट्रिपल मर्डर,नागौर के पादूकंला गाँव में दंपती समेत बेटी का बेरहमी से कत्ल
*14* मध्यप्रदेश-राजस्थान समेत 7 राज्यों में घना कोहरा, 23 ट्रेनें लेट, पंजाब-जम्मू में जीरो विजिबिलिटी; श्रीनगर में तापमान माइनस 3.4º सेल्सियस
Tricity Times की तरफ से आप सभी को नववर्ष की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं
➠ “May the new year bring you warmth, love, and light to guide your path to a positive destination.” ➠ “Wishing you a year filled with new hopes, new joys, and new beginnings.” ➠ “Cheers to the memories we’ve made and the moments yet to create. Happy New Year!