Uncategorized
Breaking news :*कांगड़ा पालमपुर और रोहड़ू को मिले नये एस डी एम*
Breaking news :*कांगड़ा पालमपुर और रोहड़ू को मिले नये एस डी एम*
कांगड़ा पालमपुर रोहड़ू को नये एसडीएम मिल गए हैं.सरकार ने इस विषय में अधिसूचना जारी कर दी है
इन आदेशों के तहत एसी. टू डीसी चंबा इंशात जसवाल एसडीएम कांगड़ा लगाया गया है। एसी टू डीसी मंडी विजय वर्धन को एसडीएम रोहड़ू तथा एसी टू डीसी सोलन नेत्रा को एसडीएम पालमपुर लगाया गया है। अधिकारीयों की ट्रांसफर की गई है उनमें इन एचएएस अधिकारियों में सोमिल गौतम, सन्नी शर्मा और डा. अमित गुलेरिया शामिल है। इन तीनों अधिकारियों को कार्मिक विभाग में रिपोर्ट करने को कहा गया है,