Uncategorized

*Tricity times morning news bulletin 06 January 2024*

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 06 January 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 06 जनवरी, 2024 शनिवार पौष माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |
पौष कृष्ण पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) शिमला : बाहरी राज्यों के 100 अभ्यर्थियों ने जाली प्रमाणपत्र के आधार पर डाक विभाग में नौकरी हासिल की, पुलिस जांच में हुआ खुलासा

अब केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो की शिमला इकाई भी हुई जांच में शामिल ! लुधियाना, रोहतक मुजफ्फरनगर आदि स्थानों पर दबिश भी दी गई है !

2) धर्मशाला : भाग्सूनाग में वन भूमि पर अवैध कब्जा करने वालों को धर दबोचा गया.! कब्जे गिराने की प्रक्रिया हुई शुरू

3) जयसिंहपुर : tricity times exclusive,
खुद की अनदेखी पर छलका काँग्रेस नेता संजय डोगरा का दर्द !
बकौल संजय डोगरा बीते दिनों ग्राम पंचायत जालग में मंत्री यादविंदर गोमा का एक कार्यक्रम आयोजित हुआ था जिसमें संजय डोगरा को आश्चर्यजनक तरीके से बुलाया ही नहीं गया, ना ही उन्हें किसी के भी द्वारा आने बाबत सूचित किया गया !
संजय डोगरा का कहना है कि जिन कार्यकर्ताओं ने अपना क़ीमती समय चुनाव प्रचार हेतु दिया और पार्टी को जयसिंहपुर में जीत दिलाई, आज उन्हें ही ऐसी साजिशों और उपेक्षाओं का दंश झेलना पड़ रहा है, जबकि जो मौकापरस्त लोग निर्णायक जीत मिलने के बाद पार्टी से जुड़े उन्हें बैठने के लिए अग्रिम पंक्ति में जगह दी जा रही है !
संजय डोगरा ने अनावश्यक तबादलों बाबत भी उक्त पैराशूटी छुटभैये नेताओं को चेतावनी दी और कहा कि अगर आप पार्टी का कोई फायदा नहीं कर सकते को बराय मेहरबानी उसे नुकसान तो मत पहुंचाइए !

4) ऊना : ऊना जिला अस्पताल में आज से गर्भवती महिलाओं का निःशुल्क ultrasound सुविधा हुई शुरू ! किसी भी आर्थिक श्रेणी के परिवार की महिला इस मुफ्त सुविधा का लाभ ले पाएगी ! यह सुविधा केवल गर्भिणी महिलाओं को मिलेगी ! अन्य रोग की स्थिति में सुविधा शुल्क देय होगा !

5) ऊना : उपनिदेशक ने औचक निरीक्षण कर के स्कूलों में व्यवस्थाओं की जांच की !

6) नगरकोट धाम : बज्रेश्वरी मंदिर में घृत पर्व के लिए बनने लगा मक्खन

7) चंबा (स्लूणी) : आंखों में धूल झोंककर कर डाली डंडे से पिटाई, व्यक्ति का मोबाइल और उसके पैसे भी छीन लिए !
चंबा जिला के अंदरुनी इलाके सलूणी में अपने खेतों में काम कर रहे व्यक्ति राजदीन पर उसी के गांव के गुलाम हुसैन और उसकी पत्नि बीना बेगम ने लाठी से वार कर दिया और उसका मोबाइल फोन तथा पैसे छीनकर चम्पत हो गए.! आसपास मौजूद लोगों को जब पीड़ित के चीखने चिल्लाने की आवाज सुनाई दी तो वे घटनास्थल की ओर भागे और पीड़ित को पिटने से बचाया ! बाद में पीड़ित ने बताया कि उसका मोबाइल और पैसे भी नदारद हैं ! मामले की पुलिस जांच जारी है !

Tricity times national news

1) अब दिखा भारतीय कमांडो मारकोस का दम
अदन की खाड़ी में लाइबेरिया के झंडे तले सफर करने वाले कॉमर्शियल समुद्री जहाज से भारतीय मूल के सभी 15 सदस्यों को सोमालिया के समुद्री लुटेरों से सुरक्षित बचाया ! सात अन्य लोगों को भी मारकोस कमांडो ने किया रेसक्यू.! अमेरीका से खरीदे अत्याधुनिक प्रीडेटर ड्रोन की सहायता से अंजाम दिया यह ऑपरेशन और प्री डेट र ड्रोन की सहायता से लाइव देख रहे थे अधिकारी उक्त ऑपरेशन का हाल

2) ED अफसरों पर जानलेवा अटैक… पुलिस ने 3 FIR दर्ज की, कांग्रेस भी अब बोली- बंगाल में लागू हो राष्ट्रपति शासन

3) आमिर की बेटी की रॉयल वेडिंग, मुंबई के बाद उदयपुर में बजी शहनाइयां, जश्न में डूबे मेहमान

4) जलती ट्रेन, सड़क पर सेना और विपक्ष का बायकॉट… वोटिंग से पहले उबल रहा बांग्लादेश

5) 4 दिन बाद भी नहीं मिली लाश, 2 आरोपी फरार… SIT सुलझा पाएगी दिव्या पाहुजा के कत्ल की गुत्थी?

6) देर रात दबोचे गए TMC नेता शंकर आद्या, कल ED ने ससुराल में मारा था छापा

7) पुणे में दिनदहाड़े गैंगस्टर का मर्डर, गैंग के लोगों ने ही गोली मारकर ली जान

8) चुनाव से पहले कांग्रेस में अलका लांबा को बड़ी जिम्मेदारी, जिग्नेश मेवानी स्क्रीनिंग कमेटी में शामिल

9) ‘RSS और चीनी डिप्लोमैट्स की नागपुर में हुई मीटिंग के पीछे क्या है एजेंडा?’ कांग्रेस ने उठाए सवाल

10) प्राण प्रतिष्ठा समारोह में तैनात पुलिसकर्मी यूज नहीं कर सकेंगे स्मार्ट फोन, पुलिस मुख्यालय ने जारी किए निर्देश

11) राजस्थान: कोटा में 7 जनवरी को बंद रहेगा नेट, RPSC की परीक्षाओं के चलते लिया फैसला

12) दिल्ली के रोहिणी से लॉरेंस बिश्नोई-काला राणा गैंग का शार्प शूटर प्रदीप गिरफ्तार, लगाता है पॉइंट blank निशाना

13) भारत से चुनाव आयोग के 3 सदस्य पहुंचे ढाका, 7 जनवरी को होने वाले चुनावों का करेंगे निरीक्षण

14) ED ने TMC नेता शंकर आद्या को किया गिरफ्तार, राशन घोटाले से जुड़ा है मामला

15) राजस्थान: जोधपुर-भोपाल पैसेंजर ट्रेन के दो डिब्बे पटरी से उतरे, बचाव कार्य जारी

16) अमित शाह पर टिप्पणी मामले में आज सुल्तानपुर की MP-MLA कोर्ट में पेश हो सकते हैं राहुल गांधी

17) लोकसभा चुनाव: दिल्ली CM अरविंद केजरीवाल आज से तीन दिवसीय गुजरात दौरे पर

18) लैंड फॉर जॉब स्कैम मामले में दिल्ली की राऊज एवेन्यू कोर्ट में आज सुनवाई

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

अरब सागर में सोमालिया के तट पर अगवा किए गए जहाज से 15 भारतीयों को बचाकर इंडियन नेवी के जाबांज कमांडो ने फिर अपनी ताकत का लोहा मनवा लिया है. भारतीय नौसेना के स्पेशल समुद्री कमांडो यानी ‘मार्कोस’ कमांडो ने उत्तरी अरब सागर में लाइबेरिया के ध्वज वाले अगवा किए गए कमर्शियल जहाज एमवी लीला नॉरफोक पर धावा बोलते हुए शुक्रवार को 15 भारतीयों सहित चालक दल के सभी 21 सदस्यों को बचा लिया.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button