Uncategorized

@Himani Chamunda :*हिमानी चामुंडा के रास्ते में लगी लाइट ऑन को उखाड़ने पर पूर्व विधायक प्रवीण कुमार हुए द्रवित कहा भगवान के हथौड़े में आवाज नहीं होती*

 

1 Tct

@Himani Chamunda :*हिमानी चामुंडा के रास्ते में लगी लाइट ऑन को उखाड़ने पर पूर्व विधायक प्रवीण कुमार हुए द्रवित कहा भगवान के हथौड़े में आवाज नहीं होती*

Tct chief editor

आदि हिमानी चामुण्डा की सोलर लाईटों को उखाडने के आदेश पर आँसू भरकर बोले प्रवीन कुमार :- आज न भाजपा नेता , न पूर्व विधायक , न संस्था का अध्यक्ष केबल आदि हिमानी चामुण्डा का भक्त वोल रहा हूँ । प्रवीन कुमार ने रुंधे गले से कहा जितना मर्जी शक्ति का दुरप्रयोग कर कलम का हथोडा चला लो याद रखना भगवान की लाठी से छेड़ नहीं होती । प्रवीन कुमार ने कहा एक तरफ 22 जनवरी को अयोध्या में मर्यादा पुरुषोत्तम प्रभु राम लला जी के मन्दिर की प्राण प्रतिष्ठा की आपार खुशी तो दूसरी तरफ शिखर पहाडी पर स्थित सिद्ध शक्ति पीठ मां आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के रास्ते पर लगी सोलर लाईटों को उखाडने के पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन क्षेत्रीय कार्यालय चण्डीगढ़ व उप कार्यालय शिमला के अधिकारियों के आदेशों ने एक किस्म का वज्रपात करते हुए दिल को तोड़ करके रख दिया । पूर्व विधायक ने कहा यह धार्मिक आस्था पर बहुत बड़ा प्रहार है। शायद ही इस कृत्य के लिए इन्हें व शिकायतकर्ताओं को कोई माफ करे । प्रवीन कुमार ने कहा इस मन्दिर को माता वैष्णो देवी की तर्ज पर विकसित करने का संकल्प लेकर ही कड़ी मेहनत से इसे चामुण्डा नन्दिकेश्वर ट्रस्ट के साथ मर्ज करवाया । फिर हैलीकॉप्टर सेवा शुरू करवाई । तत्कालीन राज्य सभा सांसद एवं पूर्व मुख्यमन्त्री श्री शान्ता कुमार जी से 50 लाख रुपये मंजूर करवाकर वन मण्डल पालमपुर के माध्यम से साढे चार किलोमीटर मन्दिर का रास्ता बनवाया । आदि हिमानी चामुण्डा रज्जू मार्ग का सर्वे करवाया । माता का भक्त होने के नाते प्रवीन कुमार ने प्रदेश में कांग्रेस के ओर केन्द्र में भाजपा के सत्ता धारी नेताओं व समर्थकों से कहा है इस घटना पर मगरमच्छी आंसू बहाने के बजाए अगरअसंख्य भगतों की धार्मिक आस्था पर प्रहार पहुंचाने बाले दोषी हैं तो उन्हे सबक सिखाओ अगर कोई त्रुटि है तो अपने प्रभाव का इस्तेमाल करके उसे पूरा करवाओ । इस पावन एवं पवित्र मन्दिर के ऊपर भाजपा व कांग्रेस के ऊपर आरोप प्रत्यारोप न लगाये जाएं।

प्रवीन कुमार ने हैरानगी जताते हुए कहा इन सोलर लाईटों को भारी क्षति पहुंचाने से पहले उपरोक्त अधिकारी शिकायत कर्ता विरदी चन्द , राकेश , राम लाल , अंगूठा धारी मेहर चन्द , देस राज शर्मा व राकेश रानी के शिकायत पत्र का धरातल पर अध्ययन एवं अवलोकन करते कि किस तरह सामाजिक कार्यकर्ताओं ने एक एक रुपया एकत्रित करके इस बेहद जटिल कार्य को सिरे चढाया जिसकी की सर्वत्र सराहना की जा रही थी। यहाँ शाम ढलते ही पूरे धोलाधार का आंचल जगमगा उठता था ओर सडक पर चलता राही यहाँ माता वैष्णो देवी की तरह के मनमोहक दृश्य एवं नजारे को देखकर रुककर नीचे से माता को माथा टेक लेता था । इस तरह श्रद्धालुओं के लिए यह बहुत बडी सुविधा प्रदान की गई थी । इस सहूलियत से अव रात के अन्धेरे में यात्रियों के भटक जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता था। जहां इससे पूर्व अनेकों अप्रिय घटनाएं घट चुकी हैं। इस तरह इन लाईटों ने माता के दरबार तक पहुंचने के लिए इस टेडेमेडे एवं उबड खाबड़ रास्ते को रेखांकित कर दिया था । प्रवीन कुमार ने इन छ: समाज द्रोही शिकायतकर्ताओं के इस कृत्य की कडे शब्दों में निन्दा करते हुए कहा कि जिनका कि कोई अतापता नहीं है जबकि टंग नरवाणा काफी लम्बा चोडा क्षेत्र है। यह भी इन अधिकारियों के लिए जांच पड़ताल का विषय था । प्रवीन कुमार ने आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के प्रति अपनी आस्था रखने वाले लाखों भक्तों की भावनाओं के विरुद्ध फरमान जारी करने वाले उपरोक्त अधिकारियों से कहा कि कई जगहों पर आपके विभाग की कार्यप्रणाली की धज्जियां उड रही है। वहाँ तो आपका विभाग आपसी मिली भगत से मूक दर्शक नज़ारा देखता है। यहाँ किस दबाव में इतना बडी घटना को त्वरित अंजाम दिया गया । साथ ही यह भी स्पष्टीकरण दिया जाए कि शिमला का जाखू मन्दिर ओर आदि हिमानी चामुण्डा मन्दिर के क्षेत्र में क्या अन्तर है। अन्यथा बहुत बडे धार्मिक उग्र आन्दोलन का सामना करना पड़ेगा ।

Related Articles

2 Comments

  1. [15/01, 02:40] B K Sood Chief Editor TCT: गैरों पे करम, अपनों पे सितम
    ए जाने वफ़ा ये जुल्म ना कर…..
    98 प्रतिशत हिन्दुओं की आस्था पर चोट करने वाले भ्रष्ट बाहरी अफसरों पर सरकार मेहरबान क्यों??? NGT नहीं सेंट्रल मिनिस्टरी ऑफ एनवायरनमेंट को लिखे एक शरारती पत्र पर फोरेस्ट डिपार्टमेंट की गलत और बदले की भावना से की गई कार्रवाई के लिए मुख्यमंत्री को जनता से माफी मांग कर दोषी अफसरों के खिलाफ कार्रवाई करनी चाहिए तथा सरकारी खर्च पर हिमानी चामुंडा को लगाई गई लाइट को दोबारा चालू कर लोगों के साथ हुए अन्यान्य पर इंसाफ करना चाहिए अन्यथा सरकार के ख़िलाफ़ एक बड़े आंदोलन की भूमिका प्रदेश मे तैयार हो रही है! इसके साथ ही जो शिकायत कर्ता है उसे भी सार्वजनिक कर जनता के हवाले कर देना चाहिए ताकि पर्यावरण पर वो भी उससे सवाल जवाब कर सके और अपना पक्ष रख सके…!
    [15/01, 02:40] B K Sood Chief Editor TCT: NGT के हुक्म पर हिमानी चामुंडा के रास्ते पर लगाई गई सोलर लाइट वन विभाग द्वारा काट दी जाती हैं परंतु खनन माफिया द्वारा अवैध खनन के लिए वन विभाग की भूमि पर बनाए गए अवैध रास्तों पर विभाग हाथ पर हाथ धर कर बैठा रहता है तब कहाँ चले जाते हैं NGT के ऑर्डर ???? वन्यप्राणियों को रोशनी से खतरा है कितना हास्यास्पद है यह सब , फिर चांदनी रात मे वन्यजीव क्या करते होंगे , चांद को भी हटा देना चाहिए तब तो! लाखों गाड़ियां सैलानियों की जो प्रदेश में आ कर प्रदूषण फैला जाती हैं उससे किसी को कोई सरोकार नहीं ग्लेसियर पिघल रहे हैं , पहाड़ कूड़े कचरे का ढेर बनते जा रहे हैं, नदियां ,नाले , प्राकृतिक स्त्रोत सूख रहे हैं तब पर्यावरण के यह चिंतक कहाँ गुम हो जाते हैं ??? Neelam sood

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button