*Tricity times Breaking 14 January 2024*


Tricity times Breaking
14 January 2024
Wreckage found in Bay of Bengal, appears to be the Missing Indian Airforce cargo plane AN-32
ट्राई सिटी टाइम्स ब्रेकिंग
साढ़े सात साल से लापता IAF विमान AN-32 विमान का मलबा समुद्र में 3.4 किमी गहराई में मिला !
चेन्नई : रहस्यमयी परिस्थितियों में गुमशुदा भारतीय वायु सेना (इंडियन एयर फोर्स) के एक परिवहन विमान का मलबा बंगाल की खाड़ी में लगभग 3.4 किमी की गहराई पर पाया गया है ! उल्लेखनीय है कि 29 वायु कर्मियों के साथ उक्त विमान करीब साढ़े सात साल पहले रहस्यमय तरीके से लापता हो गया था ! रक्षा मंत्रालय ने कहा कि हाल ही में राष्ट्रीय महासागर प्रौद्योगिकी संस्थान द्वारा तैनात एक ऑटोनोमस अंडरवॉटर व्हीकल (एयूवी) द्वारा ली गई तस्वीरों की जांच से पता चला है कि चेन्नई तट से 310 किमी दूर स्थित मलबा एक एएन-32 कार्गो विमान का है !
मंत्रालय ने एक बयान जारी कर कहा कि ‘खोजी गई तस्वीरों की जांच की गई और उन्हें एएन-32 विमान की पाया गया ! संभावित दुर्घटना स्थल पर यह खोज, उसी क्षेत्र में किसी अन्य लापता विमान रिपोर्ट का कोई अन्य मामला उड्डयन इतिहास में दर्ज नहीं होने के कारण, मलबे को संभवतः दुर्घटनाग्रस्त आईएएफ एएन-32 से संबंधित होने की ओर इशारा करता है !
भारतीय वायुसेना का पंजीकरण संख्या K-2743 वाला An-32 विमान 22 जुलाई 2016 को अपने एक मिशन के दौरान बंगाल की खाड़ी के ऊपर से उड़ान भरते हुए संपर्क कट जाने के बाद लापता हो गया था ! रक्षा मंत्रालय ने कहा कि यह खोज मल्टी-बीम सोनार (साउंड नेविगेशन एंड रेंजिंग), सिंथेटिक एपर्चर सोनार और उच्च-रिज़ॉल्यूशन फोटोग्राफी सहित कई पेलोड का उपयोग करके 3,400 मीटर की गहराई पर की गई थी ! इसमें कहा गया कि खोज छवियों के विश्लेषण से चेन्नई तट से लगभग 140 समुद्री मील (3.10 किमी) दूर समुद्र तल पर एक दुर्घटनाग्रस्त विमान के मलबे की उपस्थिति के संकेत मिले थे.!
