Tricity times morning news bulletin 15 January 2024
Tricity times morning news bulletin 15 January 2024
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 15 जनवरी, 2024 सोमवार पौष माह के शुक्ल पक्ष पंचमी तिथि है |पौष शुक्ल पक्ष पंचमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, पौष |आज है मकर संक्रांति, गंगा सागर स्नान तथा सोमवार व्रत
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tricity times HP news
Una: Chaitanya Sharma warns government officials to improve their working style else be ready to get transferred from his constituency. He expressed his deep unsatisfaction upon misappropriation of government resources in Daulatpur Govt. Hospital.
1) गगरेट : Tct सूत्र विधायक चैतन्य शर्मा ने दौलतपुर अस्पताल में निरीक्षण के दौरान पाई विसंगतियों पर अधिकारियों की लगाई क्लास, कहा आपकी कार्यशैली से मैं संतुष्ट नहीं हूं.! मैं एक साल रुका रहा और इन विसंगतियों को दूर बर्दाश्त करता रहा किन्तु अब नहीं कर पाऊँगा ! अगर काम सही तरीके से नहीं हो सकते तो आप तबादला ले सकते हैं !
2) पंचरूखी, जयसिंहपुर :सूत्र राज वर्मा…. विधायक एंव कैबिनेट मंत्री यादविंदर गोमा 18 जनवरी को तिनबड़ तथा साथ लगते धार क्षेत्र में सुनेंगे जनता की समस्याएं !
3) शिमला दुर्घटना समाचार : मशोबरा में कार खाई में गिरने से पिता-बेटे की दर्दनाक मृत्यु , तीन अन्य घायल
4) पालमपुर : पालमपुर के बंदला क्षेत्र के साथ लगते क्षेत्र चौपाटी शॉप में युवकों की अनियंत्रित बाइक हुई दुर्घटनाग्रस्त ! दोनों गम्भीर बच्चों को तत्काल किया गया टांडा रेफर
5) कृषि समाचार : हिमाचल प्रदेश के 150 युवा किसान जापान में सीखेंगे खेती की नई तकनीकें ! जाइका के माध्यम से होगा यह कार्य
Tricity times national morning news
1) कड़ाके की सर्दी में शेयर बाजार ने निवेशकों की जेब की गर्म, सेंसेक्स 73000, तो निफ्टी 22000 के पार
Share Market Rise : सोमवार को Stock Market में कारोबार की शुरुआत जोरदार तेजी के साथ हुई. BSE Sensex 505.66 अंक या 0.70 प्रतिशत की जोरदार उछाल के साथ 73,074.11 पर ओपन हुआ. वहीं निफ्टी ने 135 अंक चढ़कर शुरुआत की थी
2) मशहूर शायर मुनव्वर राना का दिल का दौरा पड़ने से निधन, लखनऊ में ली अंतिम सांस
3) पति वेंकट ने सूचना से पूछा-मेरे मासूम और निर्दोष बेटे को क्यों मारा, ‘कातिल’ बीवी का जवाब- तुम्हारी वजह से हुआ सबकुछ
4) मध्य प्रदेश के दमोह जिला के बाबा बद्रीप्रसाद विश्वकर्मा
बालों से रामरथ खींचकर अयोध्या ले जा रहे बाबा, 501 Km का सफर करेंगे तय
लिया था 1992 में प्रण, जैसे ही मन्दिर बनेगा मैं ऐसे रथ लेकर जाऊँगा
5) MP: दमोह की अवैध पटाखा फैक्ट्री में विस्फोट, 4 लोगों की मौत और 8 घायल
6) मथुरा : यमुना एक्सप्रेस-वे पर भीषण हादसा, 2 बसें आपस में टकराईं, 40 से ज्यादा यात्री घायल… यमुना एक्सप्रेस-वे पर राया कट के पास भीषण हादसा, दो बसों में टक्कर, 40 यात्री घायल
7) दिल्ली: सफदरजंग में सीजन का सबसे कम तापमान 3.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया
8) दिल्ली: खराब मौसम के कारण 5 फ्लाइट डायवर्ट, 4 को जयपुर और 1 को अहमदाबाद भेजा
9) मणिपुर में दूसरे दिन कांग्रेस की भारत जोड़ो न्याय यात्रा शुरू हुई
10) सीएम योगी ने BSP सुप्रीमो मायावती को फोन कर जन्मदिन की शुभकामनाएं दीं
11) दिल्ली में घने कोहरे की वजह से 18 ट्रेनें लेट, 10 से ज्यादा फ्लाइट्स डायवर्ट.