*Tricity times morning news bulletin 22 June 2022*
Tricity times morning news bulletin 22 June 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 22 जून, 2022 बुधवार आषाढ़ माह के कृष्ण पक्ष नवमी तिथि है |आषाढ़ कृष्ण पक्ष नवमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, ज्येष्ठ |
संकलन नवल किशोर शर्मा
1) सिरसा के डबवाली रोड पर धंस गई हरियाणा रोडवेज की दो बसें, बड़ी मशक्कत के उपरांत क्रेन की सहायता से निकाली गईं बाहर।
2) पंजाब रोडवेज की हड़ताल के कारण बस स्टैण्ड के बाहर लगा निजी बसों का भारी जमावड़ा
अबोहर, मलोट tct : पंजाब रोडवेज कर्मचारियों की 2 घन्टे की हड़ताल के कारण आज बस स्टैण्ड में किसी भी बस को प्रवेश नहीं करने दिया गया, जिसके कारण बस स्टैंड के बाहर वाली सड़क पर ट्रैफिक जाम की स्थिति पैदा हो गई। सूचना मिलने पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारियों ने मौके पर पहुंचकर स्थिति सम्भाली।
3) मुंबई से बड़ी खबर…
महाराष्ट्र में बड़ा राजनैतिक घटना क्रम।
शिवसेना में बगावत के आसार।
उद्धव सरकार में मंत्री एकनाथ शिंदे शिवसेना के 11 विधायकों को ले कर सूरत पहुंचे ।
उद्धव ठाकरे ने पार्टी नेताओं की बैठक बुलाई।
शरद पवार ने भी NCP के विधायकों व नेताओ की बैठक बुलाई।
इससे पहले महारष्ट्र में राज्य सभा व विधान परिषद चुनाव में शिवसेना विधायको ने क्रॉस वोटिंग भी की थी।
4) अग्निपथ विरोध बीच PM मोदी का बयान- दुर्भाग्य से कई अच्छी चीजें भी राजनीति में फंस जाती हैं
सेना में भर्ती की नई प्रक्रिया को लेकर देश के कई हिस्सों में लगातार युवाओं की तरफ से विरोध प्रदर्शन किया जा रहा है. इसके विरोध में उपद्रवियों ने ट्रेनें और बसें जलाई, पत्थरबाजी की और राजनेताओं के आवास को निशाना बनाया. दूसरी तरफ, केन्द्र सरकार और सेना की तरफ से ‘अग्निपथ स्कीम’ वापस नहीं लेने की मंशा जाहिर कर इसके फायदे के बारे में समझाया जा रहा है. इस बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कहा कि यह भारत का दुर्भाग्य है कि अच्छे उद्देश्य से की गई चीजें राजनीति में फंस जाती है.
उनकी तरफ से ये टिप्पणी ऐसे वक्त पर की गई है जब केन्द्र सरकार की तरफ से लाई गई नई भर्ती स्कीम अग्निपथ का जोरदार तरीके से विरोध किया जा रहा है. हालांकि, प्रधानमंत्री मोदी ने सीधे इस स्कीम का हवाला नहीं दिया और उनका पूरा भाषण उनकी सरकार की तरफ से दिल्ली-एनसीआर में किए जा रहे विकास कार्यों पर ही फोकस रहा..
5) बहुचर्चित राम जन्मभूमि के राम मंदिर निर्माण के लिए दान किए गए 22 करोड़ रुपये के चेक हुए बाउंस, अब तक मिली है 3400 करोड़ की धनराशि
अयोध्या: अयोध्या में भव्य राम मंदिर निर्माण के लिए श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट की ‘निधि समर्पण योजना’ के तहत दान देने का सिलसिला जारी है, मगर इसी दौरान 22 करोड़ रुपए से ज्यादा के 15000 चेक बाउंस भी हुए हैं. विश्व हिंदू परिषद की जिला इकाइयों की तरफ से जारी रिपोर्ट के मुताबिक राम मंदिर ट्रस्ट को दान के रुप में अब तक 3400 करोड़ रुपए की धनराशि प्राप्त हो चुकी है. इसी रिपोर्ट में दान के धन से संबंधित बैंक चेकों के बाउंस होने के बारे में भी सूचना दी गई है लेकिन उनके कारणों का कोई जिक्र नहीं किया गया है.
श्री राम जन्मभूमि तीर्थ क्षेत्र ट्रस्ट के कार्यालय प्रबंधक प्रकाश गुप्ता ने सोमवार को बताया कि बाउंस हुए चकों के बारे में अलग से एक रिपोर्ट तैयार की जा रही है ताकि यह पता लगाया जा सके कि आखिर कौन-कौन से चेक बाउंस हुए हैं और उनके अनादृत होने के क्या कारण रहे. उन्होंने कहा कि अनेक चेक वर्तनी की गलती या हस्ताक्षर मेल नहीं खाने अथवा अन्य तकनीकी कारणों से बाउंस हुए होंगे, छोटी-छोटी गलतियों की वजह से बाउंस हुए चेकों को बैंक के सामने दोबारा प्रस्तुत किया जाएगा. रिपोर्ट में कहा गया है कि अयोध्या में रहने वाले दानदाताओं के चेक सबसे ज्यादा संख्या में बाउंस हुए हैं. अकेले अयोध्या जिले में दो हजार से ज्यादा चेक बाउंस हुए हैं. गुप्ता ने बताया कि राम मंदिर निर्माण के लिए एक लाख से पांच लाख रुपए तक दान करने वाले लोगों की संख्या 31663 है. इसी तरह 1428 लोगों ने पांच से 10 लाख रुपए तक का दान किया है. इसके अलावा 950 लोगों ने 10 से 25 लाख रुपये तक का दान दिया है. वहीं 123 लोग ऐसे हैं जिन्होंने 25 से 50 लाख रुपए तक दान किये हैं. इसके अलावा 127 लोगों ने 50 लाख से लेकर एक करोड़ रुपए दान किए हैं. साथ ही 74 लोग ऐसे हैं जिन्होंने एक करोड़ रुपए से अधिक की धनराशि दान की है.
6) कांग्रेस सांसदों और विधायकों को दिल्ली बुलाया गया : सूत्र
देशभर से सांसदों और विधायकों को दिल्ली बुलाया गया।
30 जून तक सभी को दिल्ली में रहने को कहा गया।
झारखंड और महाराष्ट्र के विधायक नहीं आएंगे।
7) यशवंत सिन्हा होंगे विपक्ष के राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार: सूत्र
भाजपा छोड़ टीएमसी में शामिल हुए थे यशवंत सिन्हा. 13मार्च 2021 को BJP छोड़ हुए थे TMCमें शामिल, स्व.अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार में मंत्री रह चुके सिन्हा
8) पूर्व मंत्री भारत भूषण आशु को हाईकोर्ट से नहीं मिली राहत
चंडीगढ़: पूर्व खाद्य एवं आपूर्ति मंत्री भारत भूषण आशु की ओर से हाईकोर्ट में दायर याचिका पर आज हाईकोर्ट में सुनवाई हुई। इस दौरान उन्हें हाईकोर्ट से राहत नहीं मिली है।
आपको बता दें कि भारत भूषण आशु ने अपने खिलाफ दर्ज किसी भी मामले में कार्रवाई करने से पहले सात दिन का नोटिस देने और मामले की निष्पक्ष जांच कराने की मांग करते हुए याचिका दायर की थी। अदालत में उन्हें राहत न देते हुए इस मामले में 6 जून को अगली सुनवाई करने का फैसला सुनाया है।
9) सोनिया गांधी 8 दिन बाद कोरोना से ठीक होकर अस्पताल से घर लौटीं, 23 को ईडी के सामने है पेशी
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी सोमवार को अस्पताल से घर लौट आईं। कोरोना की वजह से उन्हें 12 जून को सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया था। 75 वर्षीय सोनिया गांधी 2 जून को कोरोना वायरस से संक्रमित पाई गई थीं। नाक में से खून बहने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था।
नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया से 23 जून को पूछताछ भी होनी है। फिलहाल राहुल गांधी से मामले में सवाल-जवाब जारी है। प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने कथित मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में नए सिरे से समन जारी कर 23 जून को पूछताछ के लिए पेश होने को कहा है।
10) रूस यूक्रेन विवाद और अधिक गहराया : समूचे यूरोपीय संघ का लगा हलक सूखने
रूस द्वारा अपना बेहद अत्याधुनिक S 500 मिसाइल डिफेंस सिस्टम तैनात कर देने से समूचा यूरोप सकते मे है ।
उल्लेखनीय है कि यह अत्याधुनिक रक्षा प्रणाली s 500 बेहद खतरनाक है.।
यह इतनी संवेदनशील है कि अब तक के बेह्तरीन अमरीकी स्टेल्थ फाइटर जेट f35 को भी हवा में ही मार गिराने में सक्षम है !
अमेरिकी घातक मिसाइल मिनटमैन icbm जिसे अमरिका अपने अन्तिम विकल्प के रूप में देखता है, यह घातक रक्षा प्रणाली उस परमाणु आयुध युक्त मिसाइल को भी भूमि पर गिरने से 2.25 मिनट पहले हवा में ही नष्ट कर डालने की योग्यता रखती है ।
S500 : रूस द्वारा इसे 2024 मे सेना को दिया जाना प्रस्तावित था, किन्तु रूस ने एकाएक इसे पिछले कल ही सेना में तैनात कर के नाटो राष्ट्रों को चौंका दिया है ।
अगर अब नाटो की ओर से कोई भी कार्यवाही आगए बढ़ाई जाती है तो यह तृतीय विश्वयुद्ध का पहला चरण साबित हो सकता है।
वहीं दूसरी ओर रूसी खुफिया एजेंसियों ने ब्रिटेन की नाक में दम कर रखा है। ब्रिटेन अवाक है कि उसकी पल पल की जानकारी आखिर कैसे रूस के पास पहुंच रही है ।

संकलन नवल किशोर शर्मा