*मंडी लोकसभा सीट से कंगना रणोत को भी टिकट मिलने की उम्मीद ,भाजपा मंडी पर नहीं खेलना चाहती कोई दाव*
मंडी सीट से कंगना रणोत को भी टिकट मिलने की उम्मीद भाजपा मंडी पर नहीं खेलना चाहती कोई दाव।
भारतीय जनता पार्टी ने मथुरा से बॉलीवुड एक्ट्रेस हेमा मालिनी को लोकसभा चुनाव के लिए टिकट दिया है। इससे हिमाचल की मंडी सीट से कंगना रणोत को भी टिकट मिलने की संभावनाएं बढ़ गई हैं।
सियासी घमासान की वजह से नहीं हो पा रहा है कैंडिडेट का नाम फाइनल, होमवर्क नहीं कर पाई कोर कमेटी।
वहीं पर हमीरपुर से अनुराग ठाकुर का चुनाव लड़ना लगभग तय है रही कांगड़ा और शिमला की बात तो कांगड़ा में तो एक अनार सौ बीमार वाली बात है जबकि शिमला सीट का निर्णय दो दिन में आने की संभावना है।
हालांकि पार्टी ने शनिवार को पहले चरण में 195 प्रत्याशियों के नामों की सूची जारी की है। इसमें हिमाचल के किसी भी संसदीय क्षेत्र के प्रत्याशी का नाम शामिल नहीं हैं। जबकि उत्तराखंड से प्रत्याशियों की घोषणा कर दी गई है। मंडी लोकसभा सीट से शायद भाजपा जयराम ठाकुर को न उतरे क्योंकि हिमाचल में राजनीतिक उठा पटक के चलते उनका प्रदेश में रहना आवश्यक है और वह भाजपा के निर्विरोध नेता भी है। उधर कांग्रेस की तरफ से मंडी लोकसभा सीट से प्रतिभा सिंह का चुनाव लड़ना लगभग तय है तो एक रणनीति के तहत महिला के विरुद्ध महिला प्रत्याशी को उतारना भाजपा के लिए फायदे का ही रहेगा ,और वैसे भी कंगना रनौत ने भाजपा के लिए बहुत कुछ सुना है ।
मंडी से वीर सिंह की रिपोर्ट