Morning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 03 March 2024

 

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 03 March 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 03 मार्च, 2024 रविवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि है |फाल्गुन कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, माघ |आज है कालाष्टमी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु नहीं उठाते थे फोन, नहीं देते थे विकास कार्यों बाबत प्रश्नों पर कोई सकारात्मक प्रतिक्रिया !
छलका सुजानपुर के विधायक राजिंदर राणा का दर्द !

सवाल पूछने पर बताया कि भाजपा को नहीं बल्कि हिमाचल प्रदेश के एक स्थाई निवासी को चुनकर राज्यसभा भेजने हेतु दिया है क्रॉस वोट ! राणा ने आगे बताया कि प्रदेश काँग्रेस के अन्दर नहीं चल रहा सब ठीकठाक, मुख्यमंत्री सुखु मनमाने तरीके से चला रहे हैं सरकार ! काँग्रेस है एक डूबता जहाज और इसके साथ जुड़े प्रत्येक व्यक्ति का पोलिटिकल कैरियर खतरे में है !

2) पौंग बाँध विस्थापितों जैसी नहीं होगी गगल एयरपोर्ट विस्थापितों की स्थिति ! धर्मशाला शाहपुर तथा कांगड़ा के आसपास के क्षेत्रों में ही बसाया जाएगा विस्थापित परिवारों को ! प्रशासन ने विस्थापित परिवारों को बसाने के लिए भूमि चिन्हित करना कर दिया है शुरू ! उल्लेखनीय है कि गगल एयरपोर्ट विस्तारीकरण औपचारिकताओं को पूरा करने के लिए प्रदेश सरकार सहित जिला प्रशासन पूरी तरह से जुटा हुआ है।

3) हैरानी : ऊना जिले की घटना, 20 विद्यार्थियों के स्कूल में परिक्षा देते बच्चों की निगरानी के लिए तीन उड़नदस्ते आ धमके!
विद्यार्थियों को भी हुई परेशानी
शनिवार को रैसरी, तलाई और गुगलैहड़ के केंद्रों में एक समय में एक से अधिक उड़नदस्ता टीमें पहुंचने से विद्यार्थियों को परीक्षा देने में परेशानी हुई। विद्यार्थियों के अभिभावकों में प्रीति, सुशील कुमार, ममता रानी, सिमरनजीत, सुखदेव, मुकेश कुमार, आशा देवी ने बताया कि जिस केंद्र में 20 विद्यार्थी परीक्षा दे रहे हों, वहां एक समय में तीन तीन उड़न दस्ते फ्लाइंग कर रहे हैं !

4) जयसिंहपुर : सलियाणा छिंज मेले तथा जयसिंहपुर मेला को मिला राज्य स्तरीय मेले का दर्जा

5) कांगड़ा : कछियारी में दो कारों की भिड़ंत , लगा लम्बा जाम…. हुआ दोनों पक्षों के मध्य आपसी समझोता

6) क्रॉस वोटिंग संकट पर मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु का बयान : दिक्कतों और मतभेदों को आपस में बैठकर सुलझाया जाता है ना कि मौकापरस्तों की भांति संगठन को नुकसान पहुंचाने की कोशिश की जाती है !

मुख्यमंत्री ने बागी विधायकों बाबत पूछे गए एक सवाल पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि अभी भी 80% विधायकों की निष्ठा काँग्रेस सरकार तथा शीर्ष पार्टी नेतृत्व पर अडिग है ! अपने निजी स्वार्थों के कारण किनारा करने वाले लोगों को जब कोई अन्य बहाना नहीं मिला तो अव्यवस्था के आरोप लगाना शुरू कर दिए, किन्तु प्रदेशवासियों को सब पता है कि उनके लिए कौन भला है और कौन बुरा ! मुख्यमंत्री ने दोबारा अपने कथन को दोहराते हुए कहा कि उनकी सरकार अपने पांच साल का कार्यकाल पूरा भी करेगी और अपने वायदों को भी निभाएगी!

Tricity times national news bulletin

1) बीजेपी ने दिल्ली के 4 सांसदों के टिकट काटे, नए चेहरों पर किया भरोसा

भाजपा ने दिल्ली में 5 उम्मीदवारों के नाम का ऐलान किया है. पार्टी ने मनोज तिवारी पर भरोसा जताते हुए उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली से चुनावी मैदान में उतारा है, जबकि 4 मौजूदा सांसदों के टिकट काटे गए…!
बांसुरी स्वराज को नई दिल्ली से टिकट मिला उन्हें मीनाक्षी लेखी की जगह पर लाया गया है !

2) दिल्ली : सुषमा स्वराज की बेटी को मिला टिकट
कहा ‘बिल्कुल भी चुनौती नहीं होगी’, टिकट मिलते ही बांसुरी स्वराज ने किया जीत का दावा

3) ‘फिर से काशीवासियों की सेवा को लेकर उत्सुक हूं…’, BJP की पहली लिस्ट पर PM मोदी का रिएक्शन

4) आत्मविश्वास में दिख रही BJP-JDU जोड़ी, बिहार में बनेगी NDA की बात

5) राजस्थान: वसुंधरा राजे के बेटे को मिला बीजेपी टिकट, BJP की पहली लिस्ट के 15 नामों में शुमार

6) एके एंटनी के बेटे, तथा अन्य मुस्लिम कैंडिडेट… केरल में BJP ने 12 चेहरों पर लगाया अपना दांव

7) हताशा के उद्गार : ‘पहली लिस्ट में ही बीजेपी ने मान ली हार’, लोकसभा प्रत्याशियों के ऐलान पर बोले अखिलेश यादव

8) दिल्ली : रमेश बिधूड़ी की जगह रामवीर बिधूड़ी… नाम का ऐलान होने पर बोले BJP कैंडिडेट 70% वोट आएगा भाजपा की झोली में

9) ‘मेरी मां का आशीर्वाद मुझ पर बरस रहा है…’, टिकट मिलने पर बोलीं बीजेपी कैंडिडेट बांसुरी स्वराज

10) शहबाज शरीफ दूसरी बार संभालेंगे पाकिस्तान की कमान, गठबंधन के साथ बना फॉर्मूला

11) DDA का बुलडोजर एक्शन जारी, पोंटी चड्ढा का 400 करोड़ का फार्महाउस गिराया

12) दिल्ली: शराब के नशे में वकील की कार को मारी टक्कर, सेना का जवान सहित तीन गिरफ्तार

13)
अमेरिकी उपराष्ट्रपति कमला हैरिस कल इजरायली वॉर कैबिनेट के मेंबर बेनी गैंट्ज से करेंगी मुलाकात

14) नेपाल घूमने जाने वाले पर्यटकों की लिस्ट में भारतीयों की संख्या सबसे ज्यादा

15) पाकिस्तान: आज दूसरी बार प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते हैं PML-N नेता शहबाज शरीफ

16) भारत के शास्त्रीय नर्तक की अमेरिका में गोली मारकर हत्या

17) पंजाब-हरियाणा बॉर्डर पर डटे किसान आज ‘दिल्ली चलो’ मार्च पर लेंगे फैसला

18) बीजेपी की लोकसभा उम्मीदवारों की पहली लिस्ट पर TMC की टिप्पणी, कहा- महिलाओं का प्रतिनिधित्व कम है

19) झारखंड CM चंपई सोरेन बोले- BJP लोकसभा चुनाव में नहीं हारी तो आदिवासियों को वन भूमि से उखाड़ देगी

20) दिल्ली : केंद्रीय मंत्रिपरिषद की बैठक आज, आदेश है कि सभी मंत्रालयों के सचिव भी रहेंगे मौजूद

21) राजस्थान को 1994 के समझौते के अनुसार उसके हिस्सा का यमुना जल मिलेगा: CM भजनलाल

22) यूपी में यादव महाकुंभ सम्मेलन आज, MP के सीएम मोहन यादव भी होंगे शामिल

23) नहीं मिलेगा पाकिस्तान को रावी नदी के पानी का एक भी कतरा :
भारत सरकार द्वारा 2300 करोड़ रुपये की लागत से बनाया गया शाहपुर कंडी बांध बनकर तैयार हो चुका है और भारत ने रिजर्वायर क्रिएट करना यानी पानी रोकने की प्रक्रिया पिछले कल से शुरू कर दी है.! जिसके परिणामस्वरूप रावी नदी का पाकिस्तान की ओर का जल बहाव पूरी तरह 100% बंद हो गया है ! आज सुबह जब नदी के किनारो पर रहने वाले पाकिस्तानी शहरी उठे तो वे भौचक्का रह गए क्योंकि नदी में पानी ही नहीं था !

वहीं भारत का कहना है कि रावी जल पर पाकिस्तान का कोई भी दावा नहीं बनता है क्योंकि यह बांध भारत के क्षेत्र में बनाया गया है और जब तक यह बांध पूरी तरह नहीं भर जाता तब तक भारत ऐसे ही जल बहाव को अवरुद्ध कर के रखेगा !
केन्द्र सरकार का दावा है कि उक्त बांध से पंजाब तथा जम्मू कश्मीर को चौबीसों घण्टे साफ पेयजल तथा सिंचाई का पूरा साल एक समान पानी मिलता रहेगा ! इससे कठुआ सांबा गुरदासपुर पठानकोट आदि की पेयजल तथा सिंचाई समस्या सदा के लिए दूर हो जाएगी !
जब की पाकिस्तान के नदी मार्ग क्षेत्रों में हाहाकार मचना तय है !

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता
  • Pak election: Imran Khan nominates Mahmood Khan Achakzai against Asif Ali Zardari as its presidential candidate.
  • Imran Khan’s interim bail confirmed in 4 cases related to May 9 events.
  • PPP’s Sarfraz Bugti elected Balochistan chief minister

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button