HimachalMandi /Chamba /KangraMandi/ Palampur/ Dharamshalaजनआवाजजनमंच

Palampur:*हम पालमपुर वाले भूल गए उनको जिन्होंने पालमपुर के लिए बहुत कुछ किया*

1 Tct

Palampur:*हम पालमपुर वाले भूल गए उनको जिन्होंने पालमपुर के लिए बहुत कुछ किया*

Tct chief editor

बहुत दुख हुआ के पालमपुर के कोहिनूर समाज सेवक डॉक्टर शिव कुमार को उनके पुण्यतिथि पर लोगों ने उसे उत्साह से याद नहीं किया जिसके वे हकदार थे। पालमपुर में समाज सेवा के कोहिनूर हीरे डॉक्टर शिव कुमार की आज पुण्यतिथि थी परंतु पूरा शहर आज उनके पुण्यतिथि पर खामोश रहा मौन रहा ।जबकि पालमपुर के लिए उन्होंने बहुत बडे बड़े कार्य किये ।ऐसे कार्य किये जिसकी अपेक्षा बहुत कम लोगों से की जाती है ।
वह एक ऐसे समाजसेवक थे जिनके वजह से आज बीसियों परिवारों को रोजगार मिल रहा है हजारों लोगों को रोग से राहत मिल रही है और बिजनेस में बढ़ोतरी हो रही है ।
उन्होंने अपने जीवन काल में गरीबों मरीजों की दुखियों की असहायों की बेसहारा बच्चों की और विधवा देवियों की लिए इतना कार्य किया कि शायद ही कोई कर पाए ।
अच्छा लगता अगर आज पूरा पालमपुर शहर उन्हें कोई भावना पूर्ण श्रद्धांजलि देता ।उनके सम्मान में कोई ऐसा आयोजन करता जिससे आज के समाजसेवक भी थोड़े प्रोत्साहित होते ।उन्हें प्रेरणा मिलती कि हमें हमारी सेवाओं को हमारे जाने बाद भी कोई याद करने वाला है ।शायद हम लोगों की ऐसी फितरत नहीं हम केवल वर्तमान में जीते हैं ना तो हम भविष्य की चिंता करते हैं और ना ही भूतकाल के कोई प्रेरणा स्रोत को याद करते हैं। जबकि पूर्व में किए गए किसी भी अच्छे कार्य को हमेशा याद रखना चाहिए ताकि लोगों को उनके द्वारा किए गए कार्यों से सेवाओं से प्रेरणा मिल सके। केवल शनि सेवा सदन के कार्यकर्ताओं ने सदन के प्रमुख परमेंद्र भाटिया की प्रेरणा से उनके सम्मान में थोड़ा सा छोटा सा प्रोग्राम किया औऱ उन्हें पुष्पांजलि अर्पित की
अधिक नहीं लिखता हुआ केवल इतना लिख रहा हूं कि हमें ऐसी शख्सियतों को हमेशा याद रखना चाहिए राजनीति से ऊपर उठकर ऐसे लोगों को कभी भी भूलना नहीं चाहिए ।उन्हें हमेशा अपने दिल में रखना चाहिए कुछ ना कर सके तो केवल पुष्पांजलि ही अर्पित कर दें वह भी उनकी सेवाओं का एक बहुत बड़ा सिला होगा।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button