MohaliPanchkulaPunjabताजा खबरें

Mohali: *पंजाब बिल्डर एंड डीलर एसोसिएशन के प्रधान पंकज सूद ने रियल एस्टेट क्षेत्र में लोगों हो रही दिक्कतों को किया उजागर*

जो चीज बन गई है सरकार उसका कोई सॉल्यूशन दे ग्राहकों ,सरकार और रियल एस्टेट का इसी में फायदा

1 Tct

Mohali: *पंजाब बिल्डर एंड डीलर एसोसिएशन के प्रधान पंकज सूद ने रियल एस्टेट क्षेत्र में लोगों हो रही दिक्कतों को किया उजागर*

Tct chief editor

पंजाब बिल्डर एंड डीलर एसोसिएशन के प्रधान पंकज सूद ने रियल एस्टेट क्षेत्र में लोगों हो रही दिक्कतों को किया उजागर करते हुए  सरकार से मांग की कि इस समस्या को शीघ्र अति शीघ्र हल किया जाए! एक Tv चैनल से बात करते हुए उन्होंने कहा कि जो कंस्ट्रक्शन हो चुकी है उसको लटकाने के बजाय उसका समाधान किया जाए जिससे कि ग्राहकों को बिल्डर और डीलर सभी को राहत महसूस हो।
क्योंकि रियल स्टेट एक ऐसा इदारा है जिसमें लाखों लोगों की रोजी-रोटी जुड़ी हुई है तथा लोग अपनी जिंदगी भर की कमाई लगाकर अपने सपनों का घर खरीदना चाहते हैं परन्तु उस पर सरकार की ओर से कुछ नियम ऐसे हैं जिससे बिल्डर डीलर और ग्राहक सभी परेशान होते हैं ।इससे सरकार की साख को तो धब्बा लगता ही है साथ ही इस उद्योग में लगे लोग हतोत्साहित होते हैं तथा जो खरीददार होते हैं वह इस उद्योग को शक की निगाहों से देखते हैं।
जबकि बिल्डर और डीलर अपनी तरफ से हर सम्भव कोशिश करते हैं कि ग्राहकों की पूरी तरह से सेवा की जाए उनको अच्छी सर्विस दी जाए उन्हें शीघ्र सर्विस दी जाए और उनके साथ किसी तरह की कोई धोखाधड़ी न हो।।

प प्रधान, पंकज सूद ने रियल एस्टेट सेक्टर में उभरती समस्याओं को संज्ञान में लेते हुए, सरकार से जल्द से जल्द समाधान की मांग की है। उन्होंने कहा कि बिल्डर और डीलरों के साथ ग्राहकों को अधिक संरक्षा और सुविधा प्रदान की जानी चाहिए। उन्होंने इसके लिए ग्राहकों को समाधान की ओर प्रेरित किया और बिल्डरों और डीलरों को भी उनकी सेवा में सुधार करने की अपील की। उन्होंने आगे कहा कि रियल एस्टेट एक ऐसा उद्योग है जिससे सरकार को बहुत सा एवेन्यू जेनरेट होता है जबकि सरकार का इसमें एक सिंगल पैनी भी खर्च नहीं होती। इसलिए अगर हमारे पास कोई ऐसा उद्योग है जिसमें हमें एक नया पैसा भी न लगाना  पड़े और हमें अच्छे इनकम हो रही हो तो हमें उसे प्रोत्साहन देना चाहिए उसमें आ रही समस्याओं का समाधान देना चाहिए जिससे लाखों लोगों के रोजगार सुरक्षित रहें।

https://www.facebook.com/share/v/EHSRRMx9A9o9MG4g/?mibextid=qi2Omg

Related Articles

One Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button