*Tricity times evening news bulletin*
Tricity times evening news bulletin

स्रोत :ब्यूरो तथा सूत्र
संकलन : नवल किशोर शर्मा
सोमवार, 28 मार्च 2022 के मुख्य संध्या ट्राई सिटी सामाचार
हिमाचल में 1 अप्रैल से 3 साल के लिए बनेंगे हिमकेयर कार्ड कार्ड धारकों को राहत भरी खबर
हिमकेयर योजना की पंजीकरण प्रक्रिया अब पूरा साल खुली रहेगी और कार्ड नवीनीकरण 3 साल तक होगा। सरकार 1 अप्रैल, 2022 से इसे लागू करने जा रही है। इसको लेकर विभाग की ओर से आदेश जारी कर दिए गए हैं। इसके अंतर्गत एक परिवार के 5 सदस्यों को प्रतिवर्ष 5 लाख रुपए की नि:शुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान किया गया है। यदि उसी परिवार में सदस्यों की संख्या 5 से अधिक है तो उस स्थिति में एक अतिरिक्त कार्ड बनाकर प्रति वर्ष 5 लाख रुपए के नि:शुल्क इलाज की सुविधा का प्रावधान किया गया है। इस खबर से कार्ड धारको के चेहरे पर मुस्कान आ गई है क्योंकि कई बार वह कार्ड का नवीनीकरण नहीं करवा पाते थे और उन्हें मुफ्त इलाज की सुविधा से महरूम रहना पड़ जाता था कुछ सीमित समय के लिए ही कार्ड का रिन्यूअल हुआ करती थी परंतु अब सुविधा के आने से कार्ड धारकों के लिए बहुत सहूलियत होगी
* कोरोना के बाद अब टीबी की दवा उतारने की तैयारी में सीरम इंस्टीट्यूट, मांगी आपात इस्तेमाल की मंजूरी
* वाहनों के फिटनेस टेस्ट में नहीं होगा झंझट, सरकार ने नियमों में किया आकस्मिक बदलाव
* ममता बनर्जी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि सीबीआई ने अपना काम सही से नहीं किया तो हम सड़क पर उतरेंगे और केंद्र की सबक सिखा देंगे
* ममता बनर्जी के राज में कानून व्यवस्था ठप्प, काँग्रेस के अधीर रंजन चौधरी की मांग- प.बंगाल में लागू हो अनुच्छेद 355
* इस्तीफे से पहले इमरान का पाकिस्तान में शक्ति प्रदर्शन, बड़ी संख्या में रैली में पहुंचे लोग लेकिन ईमरान खान की कुर्सी जाना तय
* जम्मू-कश्मीर में हिंदुओं, सिखों के ‘नरसंहार’ की SIT जांच की मांग, सुप्रीम कोर्ट में याचिका दायर
* मैं राष्ट्रपति पद का प्रस्ताव कभी स्वीकार नहीं करूंगी: मायावती
* तीन साल में 10 परमाणु रिएक्टरों का निर्माण करेगा भारत, 1.05 लाख करोड़ रुपये की आएगी लागत
* मुलायम के कुनबे में फिर छिड़ेगी जंग! चुनाव काल खत्म होते ही फिर शुरू हुई चाचा भतीजे की महाभारत अखिलेश यादव और शिवपाल यादव में बनी कड़वाहट
* बुर्के में महिला को एंट्री देने से मना करने पर बहरीन में बंद हुआ भारतीय रेस्त्रां
* हिन्दुओं को भी अपने यहां अल्पसंख्यक घोषित कर सकते हैं राज्य : केंद्र सरकार
* चर्चित ऐम्बुलेंस केस में मुख्तार अंसारी पर शिकंजा, 12 साथियों संग माफिया पर लगा गैंगस्टर ऐक्ट
* जंग खत्म करने के लिए फिर बातचीत करेंगे रूस और यूक्रेन, तुर्की में होगी अहम बैठक
* बिहार के सीएम पर हमला: प्रतिमा पर माल्यार्पण के दौरान नीतीश कुमार की पीठ पर युवक ने मारा मुक्का
* घर की छत से कूद गया था नीतीश कुमार को मुक्का मारने वाला विक्षिप्त युवक, CM ने कहा- नहीं की जाये कार्रवाई
आज और कल प्रदेश में रहेगी कर्मचारियों की हड़ताल, रोडवेज ने किया चक्का जाम का दावा
* ICC महिला वर्ल्ड कप: कड़े मुक़ाबले में दक्षिण अफ़्रीका ने भारत को 3 विकेट से हराया
हॉलीवुड समाचार
डॉल्बी थियेटर में थप्पड़ की गूंज!
सिनेमा जगत के सबसे प्रतिष्ठित पुरस्कार ऑस्कर अवॉर्ड 2022 (Oscar Awards 2022) के आयोजन के दौरान हॉलीवुड (Hollywood) के कई दिग्गज पहुंचे थे. इसी दौरान ऑस्कर अवॉर्ड 2022 के होस्ट और कॉमेडियन क्रिस रॉक (Chris Rock) ने विल स्मिथ (Will Smith) की पत्नी को लेकर मजाक किया जिसके बाद हॉलीवुड एक्टर ने सबके सामने उन्हें थप्पड़ मार दिया. जिसकी वजह से सभी मेहमान और दर्शक हैरान रह गए!
