


प्रेस विज्ञप्ति
स्वाभिमान पार्टी के राष्ट्रीय कार्याध्यक्ष बलदेव राज सूद द्वारा जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा कि सुप्रीमकोर्ट द्वारा
चुनावी बांड खरीदने वाली कंपनियों तथा राजनीतिक दलों के नाम सार्वजनिक करने पर विलम्ब के लिए सर्वोच्च बैंकिंग संस्था एसबीआई संदेह के घेरे में है तथा देश की जनता में एसबीआई की शाख कम हुई है। उन्होंने कहा कि जनता के कोष से वेतन लेने वाले चाहे नेता हों अधिकारी अथवा कर्म चारी हों सवको देश की जनता के प्रति जबावदेह होना चाहिए न कि सरकारों के प्रति। उन्होने कहा कि उपलब्ध जानकारी के अनुसार कुल 11562 करोड़ के बांडो में से सर्वाधिक 6566 करोड़ का चंदा
भाजपा को मिलना तथा सरकारों द्वारा ईडी का हथियार प्रयोग करके चंदा उगाही कर अपनी सत्ता बरकरार रखने के क्रम से विश्वभर में देश की प्रतिष्ठा को ठेस पहुंच रही है। उन्होने कहा कि इलैक्ट्राल बांड एक घोटाला है एक अपराध है तथा देशद्रोह से कम नहीं।
बलदेव राज सूद ने कहा कि सुप्रीमकोर्ट के चीफ जस्टिस माननीय डीवाई चंद्रचूड़ की साहसिक भूमिका ही देश में लोकतंत्र को बचा सकती है हम उनके प्रति हार्दिक अभारी हैं।