*Tricity times morning news bulletin 09 February 2023*
Tricity times morning news bulletin 09 February 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 09 फरवरी, 2023 गुरुवार फाल्गुन माह के कृष्ण पक्ष चतुर्थी तिथि है |
फाल्गुन कृष्ण पक्ष चतुर्थी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, माघ |आज है संकष्टी गणेश चतुर्थी
संकलन : नवल किशोर शर्मा
हिमाचल प्रदेश समाचार
1) ऊना : हिमाचल प्रदेश के ऊना जिला के अंब थाना क्षेत्र में पड़ते बणे की हट्टी गांव में दिल दहला देने वाली घटना की खबर , झुग्गी में लगी भीषण आग, चार प्रवासी बच्चे जिंदा जले ! दमकल विभाग के प्रयासों के बावजूद बच्चों जिवित नहीं बचाया जा सका !
2) बूढ़ी बस ने कराई शिमला पुलिस और HRTC की धक्का परेड
हिमाचल पथ परिवहन निगम की खटारा बसें ट्रैफिक कर्मियों के लिए सिरदर्द बन चुकी हैं ! आए दिन रास्ते में यह बसें हांफ जाती हैं ! इसी सिलसिले में शिमला के पुराना बस अड्डा के निकास द्वार के ठीक बीचों-बीच निगम की सवारियों से भरी बस ने दम तोड़ दिया ! जिसके कारण भीषण जाम की स्थिति बन गई ! बाद में ट्रैफिक पुलिस और निगम के अन्य ड्राइवर कंडक्टर ने मिलकर धक्का लगा इसे साइड में कराया और यातायात सुचारू किया !
3) कुल्लू प्रशासन : अटल टनल और जलोड़ी दर्रा समेत अन्य संवेदनशील इलाकों में न जाएं लोग ! अनावश्यक यात्रा से बचें और पर्यटन हेतु कुछ समय के लिए ना आएं !
4) चंबा : जिले में 40 रनिंग टन भार क्षमता (वाहनों के भार सहित) से अधिक भार लाने से पहले सभी वाहन चालकों को संबंधित लोक निर्माण विभाग के अधिशासी अभियंता को पूर्व सूचना एवं पूर्व अनुमति लिए बिना जिले में प्रवेश नहीं मिलेगा। उपायुक्त डीसी राणा ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 114 और 115 के तहत यह आदेश जारी किए हैं। बिना पूर्व अनुमति के जिले में प्रवेश करने वाले भारी मालवाहक वाहनों को पुलिस जिले की सीमा पर रोक लेगी।
ट्राई सिटी टाइम्स राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचारों में
1) मेरा सुरक्षा कवच 140 करोड़ भारतीय”, लोकसभा में 88 मिनट तक बोले पीएम मोदी, विपक्ष को दिखाया आइना
2) आज दुनिया भारत की समृद्धि में अपनी समृद्धि देख रही, विश्व में भारत को लेकर सकारात्मकता, आशा और भरोसा है: पीएम मोदी
3) ‘ED ने एक मंच पर ला दिया’, विपक्ष पर पीएम मोदी का करारा प्रहार, प्रताप केसरी, अडानी पर हंगामे के बीच 2G-CWG स्कैम का भी किया जिक्र
4) पीएम मोदी ने बताया कि, ध्वज फहराने वाला दिन 24 जनवरी था. तब मैंने भरी सभा में कहा था कि आतंकी कान खोलकर सुन लें कि मैं 26 जनवरी को ठीक 11 बजे लाल चौक आऊंगा. बिना बुलेट प्रूफ जैकेट के आऊंगा और मैंने फिर तिरंगा फहराया
5) मोदी पर भरोसा अखबारों की सुर्खियों से पैदा नहीं हुआ, जीवन खपाया है, समय नहीं गंवा सकते, अब रेलवे से लेकर रोड और एयरवेज तक हो रहा विकास, प्रताप केसरी, कभी 250 रुपये जीबी था डेटा, अब सिर्फ 10 रुपये कीमत
6) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि आर्थिक प्रगति पर जब चर्चा होती है तो आरबीआई को गाली देते हैं. पिछले 9 साल में कंस्ट्रक्टिव क्रिटिसिज्म की जगह कंपल्सिव क्रिटिसिज्म ने ले ली है और ये इसी में खोए हैं. चुनाव हार जाओ तो ईवीएम को लेकर चुनाव आयोग को गाली दो. यह ही सब चल रहा है.
7) कांग्रेस की बनाई पिच पर 2024 में नहीं खेलेंगे पीएम, अडानी का जिक्र नहीं कर मोदी का क्लियर मैसेज
8) “‘जांच की बात क्यों नहीं हुई? राहुल गांधी ने कहा, ”प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जांच की बात क्यों नहीं की. प्रताप केसरी, बेनामी संपति पर बात क्यों नहीं हुई.” उन्होंने दावा किया कि बहुत बड़ा घोटाला हुआ है. मेरे सवालों का जवाब भी नहीं दिया गया”
9) राज्यसभा में सभापति-नेता विपक्ष में नोकझोंक, मोदी हंसने लगे, खड़गे बोले- सभापति मशीन से नोट गिनने लगे, धनखड़ बोले- मुझ पर भी JPC बैठाओगे
10) देश में कोयले की कोई कमी नहीं है। प्रताप केसरी, कोयला, खान और केंद्रीय संसदीय मामलों को मंत्री प्रह्लाद जोशी ने कोयले की आपूर्ति पर एक प्रश्न के लिखित उत्तर में लोकसभा को बताया देश में कोयले की कोई कमी नहीं है
11) चीनी सेना उड़ा रही थी जासूसी गुब्बारा, अमेरिका ने अवशेष लौटाने से किया इनकार; भारत सहित 40 देशों को दी जानकारी
12) दिल्ली को जल्द मिले मेयर’ – AAP की याचिका पर SC ने LG ऑफिस और प्रोटेम स्पीकर को भेजा नोटिस
13) गूगल को लगा झटका, विज्ञापन में BARD ने दी गलत जानकारी, अल्फाबेट के शेयरों में भारी गिरावट
14) राजस्थान में सर्दी बेअसर, 30 डिग्री तक चढ़ने लगा दिन में पारा
15) भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का पहला टेस्ट मैच आज गुरुवार, 9 फरवरी से नागपुर में खेला जाएगा। इस मुकाबले के लिए दोनों टीमें जोर शोर से अपनी तैयारियों में जुटी है। माना जा रहा है कि यहां की पिच स्पिन गेंदबाजों के लिए मददगार होगी