*Tricity times ट्राइसिटी टाइम्स morning bulletin 20-फरवरी -2022*
Tricity times morning bulletin

20-फरवरी -2022
फरवरी 20, 2022 – पंचांग कैलेण्डर
विक्रम संवत – 2078, आनन्द; शक सम्वत – 1943, प्लव · तिथि. कृष्ण पक्ष चतुर्थी
राष्ट्रीय समाचार
*पंजाब में आज होगा 1304 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला जनता जनार्दन के हाथों !
इनमे से 2952 पोलिंग स्टेशन्स को संवेदनशील घोषित किया गया है और कुल मिलाकर 24,740 इ वी एम मशीनों का इस्तेमाल किया जा रहा है !
* अमृतसर में अपराध अन्वेषण के सिलसिले में धर पकड़ हेतु रवाना की गई हिमाचल प्रदेश पुलिस की मंडी जिला की टीम पर जानलेवा हमला होने के समाचार हैं.! अन्वेषक तीन पुलिस जवान गंभीर रूप से घायल हो गए हैं !
* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिला अफगानिस्तान के सिखों और हिन्दुओं का जत्था, मांगी caa के तह त पनाह.. प्रधानमंत्री ने सहृदयता से उनकी बात सुनी है और कहा आप खुद को मेहमान मत समझिए आप का अपना घर है भारत
*पंजाब के चुनावों में ले जाया जाने वाला असलहा हरियाणा पुलिस ने सोनीपत मे पकड़ा है… तीनों की पहचान खालिस्तानी आतंकियों के रूप में हुई है! एक ak 47 बन्दूक, ढेरों राउंड और तीन अमरीकी पिस्तौल हुए हैं बरामद
*आम आदमी पार्टी प्रमुख अरविन्द केजरीवाल की पोल खोलने वाले कवि और पूर्व आप नेता कुमार विश्वास को वाई श्रेणी की सुरक्षा केंद्र सरकार ने प्रदान की है.!
* जम्मू कश्मीर के शोपियां मे सुरक्षा बलों ने एक आतंकी को ढेर कर दिया है और दो सेना के जवान भी शहीद हो गए हैं ! उल्लेखनीय है कि आतंकी जिन हथियारों को छोड़ कर भागे थे वे सब के सब अमरीकी सेना द्वारा अचानक पलायन के बाद छोड़े गए हथियार और सेटेलाइट फोन हैं.!
*उत्तर प्रदेश में अब हुआ नाइट कर्फ्यू पूरी तरह से समाप्त
*हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा 102 रेडियो ग्राफरों को नियमित कर दिया गया है! इससे स्वास्थ्य सेवाओं को बल मिलेगा
*स्वास्थ्य विभाग हिमाचल प्रदेश में 27 स्टाफ नर्सों की हुई नई भर्ती
*अंब हिमाचल प्रदेश में हिजाब का मामला निकला गलत सूचना… मास्क नहीं होने के चलते गहरे रंग के दुपट्टे से चेहरा लपेट रखा था और सिर ढंका हुआ था!
अंतरराष्ट्रीय समाचार
*सुरक्षा एजेंसियों ने सतर्क किया है कि दाऊद इब्राहिम ने भारत में सुनियोजित हमले करने की नीयत से स्पेशल यूनिटों की स्थापना की है !
*अमरिका के जरूरत से ज्यादा आक्रमक रवैये से चिढ़े रूस ने लॉन्च की बैलिस्टिक मिसाइल और क्रूज मिसाइलस.. कहा जंग के लिए पूरी तरह तैयार हैं हम
*ब्रिटेन में यूनिस नामक तूफान से दस लोगों की मौत और 26 घायल