Palampur: *रोटरी क्लब ऑफ धौलाधार ने किया वृक्षारोपण*
Palampur: *रोटरी क्लब ऑफ धौलाधार ने किया वृक्षारोपण*
आज रोटरी क्लब ऑफ धौलाधार ने पर्यावरण को बचाने के लिए रोटरी के 7वें फोकस क्षेत्र के तहत अनुराधा पब्लिक स्कूल पालमपुर में इंटरेक्ट क्लब के सदस्यों के साथ वृक्षारोपण किया।
इस अवसर पर बोलते हुए रोटरी क्लब के पूर्व अध्यक्ष
वाई आर बक्शी ने कहा की पेड़-पौधे धरती का श्रृंगार होते हैं। इन्हें जितनी ज्यादा संख्या में लगाया जाएगा उतना ही धरती मां सुंदर व स्वच्छ बनेगी।
उन्होंने कहा कि हर नागरिक को पौधा लगाने व उसके संरक्षण के लिए संकल्प लेना चाहिए। पर्यावरण में असंतुलन के दौर को पौधरोपण से ही खत्म किया जा सकता है। जल व थल को बचाने के लिए पौधरोपण एक कारगर उपाय है। और इसी मुहिम के तहत आज के वृक्षरोपण “एक पौधा माँ के नाम मुहिम के तहत लगभग 50 विभिन्न प्रजातियों के पौधे रोपित किए। और रोटरी क्लब धौलाधार और अनुराधा पब्लिक स्कूल पालमपुर के इंटरेक्ट क्लब ने अश्वगंधा, मुशकफूर जामुन और गुलाब जामुन सहित विभिन्न प्रकार की औषधियों के 50 पौधे लगाए। रोटेरियन इंजीनियर. ओम प्रकाश खारवाल, तत्काल पूर्व अध्यक्ष डॉ. राकेश चहोता। इस कार्यक्रम में रोटेरियन पूर्व अध्यक्ष डॉ विपन कटोच, रोटेरियन पूर्व अध्यक्ष अश्वनी नियताल, रोटेरियन विकास कटोच और चार्टर अध्यक्ष वाई आर बख्शी ने भी भाग लिया। रोटेरियन चार्टर अध्यक्ष वाईआर बख्शी ने रोटेरियन रेनू कटोच निदेशक अनुराधा पब्लिक स्कूल और स्टाफ को धन्यवाद दिया