*हिमाचल के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ. एस.के. शर्मा: सेवा और विशेषज्ञता का अनोखा मेल*
देवभूमि नेत्र चिकित्सालय नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों और सेवाओं के साथ संचालित हो रहा है।
पालमपुर, 14 दिसंबर 2024:
हिमाचल प्रदेश में नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में दशकों का अनुभव और अटूट समर्पण लेकर काम कर रहे डॉ. एस.के. शर्मा ने हजारों जिंदगियों को रोशनी दी है। अपनी अद्वितीय विशेषज्ञता और सेवा भावना के कारण वे पूरे नॉर्थ इंडिया में एक प्रतिष्ठित नाम हैं।
डॉ. शर्मा ने रोटरी आई हॉस्पिटल, मारंडा में डायरेक्टर और सर्जन के रूप में अपनी सेवाएं दीं। उनकी निपुणता और कार्यकुशलता ने इस अस्पताल को कामयाबी की बुलंदियों तक पहुंचाया। उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के कारण लोग अस्पताल का नाम भूलकर केवल डॉ. शर्मा के नाम पर भरोसा करते थे।
हिमाचल प्रदेश के प्रसिद्ध नेत्र सर्जन डॉ एसके शर्मा ने अपने दशकों लंबे अनुभव में हजारों ऑपरेशन किए हैं और नॉर्थ इंडिया में अपनी विशेषज्ञता के लिए जाने जाते हैं। डॉ शर्मा ने रोटरी आई हॉस्पिटल में डायरेक्टर और सर्जन के रूप में कार्य किया है और उनकी निपुणता और कार्यक्षमता कार्यकुशलता व अनुभव के चलते ही उन्हें इतनी बड़ी सफलता मिली है।
डॉ शर्मा की निपुणता पर लोगों को इतना भरोसा कि लोग रोटरी आई हॉस्पिटल मारण्डा की जगह डॉक्टर एस के शर्मा के पास इलाज करवाने जा रहे हैं कहते थे। उनकी कार्यकुशलता तथा निपुणता के चलते ही रोटरी आई हॉस्पिटल मारण्डा कामयाबी की बुलंदियों को छुआ है।
रोटरी आई हॉस्पिटल मारण्डा से सेवा निवृत होने के पश्चात, लोगों की सुविधा और सेवा जज्बा लिए डॉक्टर एस के शर्मा ने अपना निजी अस्पताल देव भूमि नेत्र चिकित्सालय के नाम से खोला है जिसमें वह आंखों के लिए बेहतरीन सुविधाएं प्रदान कर रहे हैं तथा अपने एक्सपीरियंस तथा निपुणता का लोगों को लाभ पहुंचा रहे हैं। यह चिकित्सालय नेत्र चिकित्सा के क्षेत्र में अत्याधुनिक तकनीकों और सेवाओं के साथ संचालित हो रहा है।
नेत्र स्वास्थ्य के लिए डॉ एसके शर्मा की सलाह है कि
देव भूमि नेत्र चिकित्सालय के निदेशक और प्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ एसके शर्मा ने नेत्र स्वास्थ्य के महत्व पर जोर दिया है। डॉ शर्मा ने कहा, “नियमित आंखों की जांच और स्वस्थ आदतों से हम अपनी आंखों को सुरक्षित रख सकते हैं।”
डॉ शर्मा ने कहा कि हमे नियमित रूप से आंखों की जांच करवानी चाहिए ताकि आंखों में अगर कोई दिक्कत आने वाली हो तो उसका पता समय रहते पता चल जाए ।निम्नलिखित बातों पर जोर दिया:
– नियमित आंखों की जांच
– पर्यावरण संरक्षण
– स्वस्थ आहार
– डिजिटल आंख स्वास्थ्य
देवभूमि नेत्र चिकित्सालय में निम्नलिखित नेत्र चिकित्सा उपलब्ध है
Eye Check-Up
Treatment of Squint
Cataract Surgery
Laser Treatment
Lasik Surgery Treatment
सबसे खास बात यह है कि इस चिकित्सालय में ₹100 की पर्ची बनाई जाती है और उसके बाद किसी भी टेस्ट का कोई फीस नहीं बसूली जाती ,अगर आपको दूसरी बार हॉस्पिटल आना है तो उसके लिए केवल ₹50 देने होते हैं जो कि आज के इस समय में बहुत ही उचित और लोगों की सेवा के लिए एक प्रेरणा स्रोत है। सेवा भावना से इस चिकित्सालय में लोगों को नेत्र चिकित्सा की बेहतरीन सुविधा प्रदान की जा रही है।
डॉ. शर्मा ने अपने अनुभव और निपुणता के साथ हिमाचल में नेत्र चिकित्सा को नई ऊंचाइयों तक पहुंचाया है। उनके समर्पण और सेवा-भाव ने उन्हें न केवल एक सफल चिकित्सक, बल्कि एक सच्चा प्रेरणास्त्रोत बना दिया है।
रिपोर्ट नवल किशोर शर्मा