*Tricity times morning news bulletin 02 July 2022*
Tricity times morning news bulletin 02 July 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचारसंकलन : नवल किशोर शर्मा
1) हिमाचल प्रदेश में न्यूनतम बस किराया 7 रुपये से घटा कर 5 रुपये करने की अधिसूचना हुई जारी । 3 दिन पहले हुई थी घोषणा ।
2) कुल्लू के महिला ब्लाइंड मर्डर की गुत्थी सुलझी, पुलिस को लगा 50 घण्टे का समय
निकला अवैध सम्बन्ध का मामला, मृतका द्वारा रंगे हाथ पकड़ा जाने और अभियुक्त गोविंद सिंह यादव निवासी बिहार को डांटने का खामियाजा उसे अपने प्राण देकर भुगतना पड़ा ।
3) ऊना tct : मुकेश अग्निहोत्री को मुख्यमंत्री पर आपत्ति जनक टिप्पणी करना अब महंगा पड़ने लगा है ।
नेता प्रतिपक्ष मुकेश अग्निहोत्री के सहेलियों वाले बयान पर पलटवार करते हुए सतपाल सिंह सत्ती ने कहा कि सहेलियों की जानकारी तो वह भी ऊना से लेकर शिमला तक सबकी रखते हैं। अगर हमने गिनाना शुरू किया तो बात बहुत दूर तक जाएगी ।
उन्होंने कहा कि हाल ही में हुई हिंसक झड़प के लिए युकां ही पहली जिम्मेदार है। शुरुआत युकां ओर से ही हुई थी। जब वे मुख्यमंत्री को काले झंडे दिखाने लगे थे। हमने उन्हें तब भी चुपचाप वहां से चले जाने के लिए कहा था किंतु उन्होंने वहीं रुक कर नारेबाजी शुरू कर दी और हमारे कार्यकर्ताओं से जानबूझकर उलझने लगे ।
4) हिमाचल प्रदेश बहुचर्चित गुड़िया बलात्कार कांड: भाजपा महिला मोर्चा ने सांसद प्रतिभा सिंह को दी कड़ी चेतावनी
कहा तत्काल माँगे माफी
भाजपा जिला महिला मोर्चा ने सांसद प्रतिभा सिंह को कड़ी चेतावनी दी है कि अगर गुड़िया रेप कांड को छोटी घटना बताने के बयान पर सार्वजनिक तौर पर मांफी नहीं मांगती हैं तो पूरे प्रदेश में उनके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जाएगा । उन्होंने कहा कि इन्हें हर गरीब की तकलीफ छोटी मोटी बात ही लगती है । ये लोग रजवाड़ों वाली सोच लेकर ही प्रदेश का नेतृत्व करना चाहते हैं।
अभी तक प्रतिभा सिंह की ओर से कोई प्रतिक्रिया विशेष नहीं आई है ।
Tricity राष्ट्रीय समाचार
1) भारत की बड़ी कामयाबी, देश के पहले पालयट रहित लड़ाकू विमान का डीआरडीओ ने किया सफल परीक्षण
2) मिशन तेलंगाना पर भाजपा, 18 साल बाद हैदराबाद में कर रही राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक; पूरे दक्षिण भारत पर नजर, परिवारवाद के खिलाफ मुहिम को और धार देगी भाजपा
3) पिछले पांच साल में सांसदों की फ्री रेल यात्रा पर हुए 62 करोड़ खर्च, कोरोना महामारी के दौरान भी माननीयों ने जमकर की यात्रा
4) नुपूर् शर्मा केस:सुप्रीम कोर्ट की फटकार के बाद राहुल गांधी बोले- देश में ऐसा माहौल एक व्यक्ति की टिप्पणी से नहीं बना, बीजेपी सरकार इसके लिए जिम्मेदार
5) ED की कार्रवाई को लेकर बोले राहुल गांधी, PM मोदी को लगता है मेरा व्यवहार बदल जाएगा, यह उनके दिमाग की भ्रांति है.
6) गुवाहाटी : रैडिसन ब्लू होटल में ठहरने के लिए बागी विधायकों ने किया 68-70 लाख रुपये का भुगतान, बुक कराए थे 70 कमरे
7) CM एकनाथ शिंदे व अन्य बागी विधायकों को सस्पेंड करने की याचिका पर 11 जुलाई को सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई
8) महाराष्ट्र में आरे मेट्रो कारशेड का मुद्दा एक फिर गर्मा गया है। सरकार बदलते ही जहां सीएम एकनाथ शिंदे ने फाइल पुन खोलने का आदेश दिया है वहीं पूर्व सीएम उद्धव ठाकरे ने कहा कि इस मुद्दे पर शिवसेना चुप बैठने वाली नहीं है
9) महाराष्ट्र: ‘हमने कोई गलत काम नहीं किया’, BJP के साथ सरकार बनाने पर बोले एकनाथ शिंदे,कई मुद्दों पर एकमत न होने के कारण मैंने और मेरे साथियों ने सत्ता छोड़ दी. अब हम लोग हमारी विचारधारा, बालासाहेब का हिंदुत्व और क्षेत्र के विकास के मुद्दे पर काम करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं
10) देवेंद्र फडणवीस चाहते थे कि मैं ही मुख्यमंत्री बनूं और वह बाहर से सरकार को सपोर्ट करेंगे लेकिन हम सभी चाहते थे कि वह मंत्रिमंडल में रहें ताकि प्रदेश को एक मजबूत सरकार मिले. फिर बीजेपी आलाकमान से आदेश आया, जिसके बाद उन्होंने डिप्टी सीएम की शपथ ली:शिंदे
11) महाराष्ट्र : शिंदे सरकार चार जुलाई को सदन में शक्ति परीक्षण का सामना करेगी.
12) बीजेपी की साथी रह चुकी SAD का बड़ा फैसला, द्रौपदी मुर्मू का समर्थन करेगी पार्टी, शिरोमणि अकाली दल के अध्यक्ष सुखबीर सिंह बादल ने कहा कांग्रेस सिख विरोधी है, इसलिए उनके समर्थित उम्मीदवार का समर्थन हम नहीं कर सकते
13) पुरी विश्व प्रसिद्ध रथायात्रा में उमड़ा भक्तों का सैलाब, भाई-बहन को साथ लेकर मौसी के घर पहुंचे जगत के नाथ जगन्नाथ
14) देश के विभिन्न हिस्सों में मानसून के दस्तक देने के साथ ही झमाझम बारिश का दौर शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने देश के कई हिस्सों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है
15) इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ते ही सोने की कीमतों में भारी उछाल, चांदी हुई सस्ती
16) पाकिस्तान: फिर बढ़ाए तेल के दाम, टेक्सटाइल उद्योग बंदी के कगार पर, बेलआउट पैकेज के लिए आईएमएफ की शर्तें लागू करना शुरू।
ट्राई सिटी टाइम्स विस्तृत समाचार
1) सिंगल यूज प्लास्टिक पर आज से बैन, इन 19 चीजों पर लगी रोक
प्लास्टिक की बर्बादी को कम करने के लिए केंद्र द्वारा चुनिंदा सिंगल यूज प्लास्टिक पर प्रतिबंध आज से लागू हो गया है।सिंगल-यूज प्लास्टिक आमतौर पर ऐसी वस्तुएं होती हैं जिन्हें केवल एक बार इस्तेमाल करने के बाद फेंक दिया जाता है और रीसाइक्लिंग प्रक्रिया के लिए नहीं जाता है। प्लास्टिक प्रदूषण में इनका बड़ा योगदान है।राज्य सरकारें एक अभियान शुरू कर ऐसी वस्तुओं के निर्माण, वितरण, भंडारण और बिक्री से जुड़ी इकाइयों को बंद कराने की पहल करेंगी। केंद्रीय पर्यावरण मंत्रालय के अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध का उल्लंघन करने पर दंडात्मक कार्रवाई की जाएगी। इसके तहत जुर्माना, जेल की अवधि या दोनों शामिल हैं,अधिकारियों ने कहा कि प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू करने के लिए राष्ट्रीय और राज्य स्तरीय नियंत्रण कक्ष स्थापित किए गए हैं। प्रतिबंधित एसयूपी वस्तुओं के निर्माण, आयात, भंडारण, वितरण, बिक्री और उपयोग की जांच के लिए विशेष प्रवर्तन दल गठित किए गए हैं। राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों को किसी भी प्रतिबंधित एसयूपी वस्तु की अंतरराज्यीय आवाजाही को रोकने के लिए सीमा चौकियां स्थापित करने का भी आदेश दिया गया है
2) PGI चंडीगढ़ के इतिहास में पहली बार अनोखी सर्जरी, छोटे हार्ट पम्प से बचाई 90 साल के शख्स की जान
चंडीगढ़: पी.जी.आई. कार्डियक सैंटर में एक रेयर सर्जरी की गई। इस दौरान सबसे बड़ी चुनौती मरीज की उम्र थी। एडवांस कार्डियक सैंटर (ए.सी.सी.) में 90 वर्षीय की एंजियोप्लास्टी की गई है। पी.जी.आई. के इतिहास में यह इस तरह की पहली सर्जरी है। कार्डियक सैंटर के हैड डा. यश पाल शर्मा और एसोसिएट प्रो. डा. हिमांशु गुप्ता की देखरेख में यह सर्जरी हुई है। डॉ गुप्ता ने बताया कि मरीज का दिल काफी कमजोर था और कोरोनरी आर्टरी से संबंधित बीमारी थी। आमतौर पर ऐसी हालात में ओपन हार्ट सर्जरी की जाती है, लेकिन उम्र के साथ मुश्किलें बढ़ जाती है। मरीज का हार्ट कमजोर था जिस कारण ओपन हार्ट सर्जरी नहीं की जा सकती थी। उसकी जान को भी नुकसान पहुंच सकता था। इस तरह के मामलों में एंजीयोप्लास्टी करना भी आसान नहीं होता। मरीज को केल्किफाइड लेफ्ट मेन ट्रिफरकेशन बीमारी थी और उसका दिल पहले से ही कमजोर था।
मरीज को इंपेला डिवाइस लगाया गया
मरीज की हालत को देखते हुए इंपेला डिवाइस लगाया गया है। यह एक छोटा हार्ट पम्प होता है, जो एंजीयोप्लास्टी प्रक्रिया के दौरान मरीज को सहायता पहुंचाता है। मरीज को हैविली केल्सिफाइड कोरोनरीज था। ऐसे में तीन प्रकार के रोटाब्लेटर बरस इस्तेमाल किए गए। इसमें शॉक वेव बेलून इस्तेमाल किए गए ताकि स्टैंट डालते वक्त सही मात्रा में कैल्शियम निकाला जा सके। यह प्रोसेस बहुत मुश्किल होता है और इसमें 4 घंटे का समय लगा। इंपेला डिवाइस ने मरीज को पूरी प्रक्रिया के तहत स्थिर रखा। मरीज की हालात बेहतर है और रिकवरी हो रही है। 2 दिन बाद उसे डिस्चार्ज कर दिया गया है। इस तरह की प्रक्रियाओं को इंपेला जैसे नए डिवाइस के बिना भी किया गया है। यह मरीज के लिए काफी हाई रिस्क होता था। पी.जी.आई. ने कहा कि अब इस नए डिवाइस के जरिए हाई रिस्क मरीजों का इलाज किया जा सकेगा।
एंजियोप्लास्टी में हृदय की रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है
एंजियोप्लास्टी एक ऐसी सर्जिकल प्रक्रिया है, जिसमें हृदय की मांसपेशियों तक ब्लड सप्लाई करने वाली रक्त वाहिकाओं को खोला जाता है। मैडीकल भाषा में इन रक्त वाहिकाओं को कोरोनरी आर्टरीज कहते हैं। डाक्टर अक्सर दिल का दौरा या स्ट्रोक जैसी समस्याओं के बाद एंजियोप्लास्टी का सहारा लेते हैं।
3) मोदी कैबिनेट में एक बार फिर बदलाव संभव
बदलते राजनीतिक हालातों के बीच बनती दिख रही संभावना, हाल में एकनाथ शिंदे के नेतृत्व में बना नया गुट जुड़ा NDA में, केंद्र में भाजपा दे सकती इस गुट को भी प्रतिनिधित्व, बिहार से JDU कोटे से नए चेहरे को मिल सकती जगह, 2022 और 2023 में चुनाव वाले राज्यों को भी मिल सकता प्रतिनिधित्व, इनमें हिमाचल, गुजरात, राजस्थान, छत्तीसगढ़, MP और J&K शामिल, मौजूदा मंत्रियों के कामों का भी हो रहा मूल्यांकन, 18 जुलाई से शुरू हो रहे मानसून सत्र से पहले हो सकता फेरबदल, इससे पहले 7 जुलाई 2021 को हुआ था पुनर्गठन
4)पाक जेलों में बंद हैं 682 भारतीय कैदी
नई दिल्ली, 2 जुलाई।
पाकिस्तान ने शुक्रवार को उसकी जेलों में 682 भारतीय कैदियों के निरुद्ध होने की पुष्टि की।
पाकिस्तान और भारत राजनयिक पहुंच को लेकर 2008 में हुए एक समझौते के तहत जेलों में बंद असैन्य कैदियों और मछुआरों की सूची सांझा करते हैं। इसी सूची के आदान-प्रदान के दौरान पाकिस्तान ने उसकी जेलों में बंद भारतीय कैदियों की संख्या की पुष्टि की। …यह सूची साल में 2 बार- एक जनवरी और एक जुलाई को सांझा की जाती है!
5) उद्धव सरकार गिरते ही पवार को आयकर विभाग का नोटिस, 2-3 जुलाई को बुलाया गया सत्र, स्पीकर का होगा चुनाव, मेट्रो शेड प्रोजेक्ट को आरे कालोनी में शिफ्ट का निर्देश
महाराष्ट्र में महाविकास अघाड़ी सरकार के जाते ही एनसीपी प्रमुख शरद पवार को आयकर विभाग की ओर से नोटिस भेजा गया है. एनसीपी के चीफ प्रवक्ता महेश भारत तपासे ने ट्वीट कर इस बारे में जानकारी दी है. हालांकि विभाग ने अभी कोई जानकारी नही स्पष्ट की है.
वहीं महाराष्ट्र के नए मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने शपथ ले ली. अब राज्य में एक नई सरकार का गठन होने जा रहा है जिसकी कमान एकनाथ शिंदे संभालेंगे. 2 और 3 जुलाई को स्पीकर और विश्वास मत के चुनाव के लिए महाराष्ट्र विधानसभा का सत्र बुलाया गया है. पहले स्पीकर का चुनाव होगा. साथ ही महाराष्ट्र के नए डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस ने मेट्रो कार शेड को आरे कॉलोनी में ट्रांसफर करने के निर्देश दिए हैं..