*Tricity times morning news bulletin 13 December 2023*
Tricity times morning news bulletin
13 December 2023
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 13 दिसम्बर, 2023 बुधवार मार्गशीर्ष माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |
मार्गशीर्ष शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, मार्गशीर्ष,
आज है हेमंत ऋतू का पहला दिन !
संकलन : नवल किशोर शर्मा
Tct प्रादेशिक
1) शिमला : मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखू के दुबई से लौट आने पर दिए जाएंगे मंत्रियों को पोर्टफोलियो ! कुछ मंत्रियों के विभागों में भी हो सकता है फेरबदल
2) कांगड़ा : विधानसभा क्षेत्र जयसिंहपुर को मिला मुख्यमंत्री का तोहफा, यादविंदर गोमा को प्राप्त हुआ मंत्री पद ! यादविंदर गोमा ने इसे बताया जयसिंहपुर के जनमानस की जीत ! स्थानीय काँग्रेस नेता संजय डोगरा ने कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय जयसिंहपुर के विकास में मील का पत्थर साबित होगा !
3) बिलासपुर : 16 वर्षों के बाद कांग्रेस सरकार में बिलासपुर को प्राप्त हुआ है मंत्री पद, इससे पहले 2007 तक रामलाल रहे थे वन मंत्री ! अपने सिद्धांतों के पक्के राजेश धर्माणी को मुख्यमंत्री सुखविंदर सुखु का बेहद करीबी माना जाता है ! पूर्व में वीरभद्र सिंह की सरकार में मुख्य संसदीय सचिव के पद से इस्तीफा दे देने और तत्कालीन मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह से मनमुटाव के कारण राजेश धर्माणी काफी चर्चाओं में रहे थे !
4) ऊना : गए अनिश्चितकालीन हड़ताल पर ग्रामीण डाक कर्मी ! बीमा योजनाओं और बचत बैंक के काम हुआ प्रभावित
5) ऊना, टाह्लीवाल : चावल के अन्दर धान मिला देने पर मिल मालिक ने कर्मचारी को गोली मार दी !
कर्मचारी हरि नंदन निवासी बेतिया (बिहार) की मृत्यु के बाद मिल मालिक संत प्रकाश और मुन्शी राकेश उसके शव को अजौली मोड़ पुल के नीचे ठिकाने लगाने की कोशिश कर रहे थे इस के दौरान ऊना पुलिस द्वारा धर दबोचे गए ! हत्या में प्रयुक्त रिवाल्वर भी पुलिस ने किया जब्त ! हथियार लाइसेंसी है या नहीं इसकी की जा रही है जांच !
6) कुल्लू : बंजार कस्बे में दो किलो भांग के साथ तीन आरोपी किए गिरफ्तार !
7) कुल्लू : लग घाटी के शालंग गांव में परिक्रमा के बाद देवालय पहुंचे देवता थान क्षेत्रपाल !
8) पांगी (चंबा) : आठ दिन में महज तीन घंटे मिल रही है बिजली आपूर्ति, ठंडे अंधेरे में कट रहीं हैं लोगों की रातें, ठंड कर रही है लोगों को बीमार
क्योंकि अधिकांश जल स्रोत जम चुके हैं और जलस्तर बहुत कम हो गया है !
9) ऊंची चोटियों पर बर्फबारी से मनाली हुई गुलजार रोजाना पहुंच रहे करीब 1,000 वाहन, होटल तथा टैक्सी कारोबारियों के चेहरे खिले
10) बैजनाथ : धानग गांव के पास पुल के नीचे पूर्व सैनिक का शव मिला ! तीन दिन से चल रहा था लापता !
Tct राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय समाचार
1) ‘जहन्नुम में जाएं ये लोग …’ बयान के बाद अब फारूक अबदुल्ला बोले- मुसलमानों के पास पावर है, लेकिन एकता नहीं है !
2) ‘ये संबित पात्रा को भी बना सकते हैं मुख्य चुनाव आयुक्त’, CEC से जुड़े बिल पर भड़के आम आदमी पार्टी के राघव चड्ढा
3) दुबई में धर दबोचा गया महादेव सट्टेबाजी ऐप का को-फाउंडर रवि उप्पल
4) दुखद : गोगामेड़ी कत्ल के इकलौते चश्मदीद अजीत सिंह की भी मौत, हमलावरों ने मारी थी गोलियां
5) उत्तर प्रदेश : लखनऊ से मंगल कलश यात्रा लेकर अयोध्या के लिए निकलेंगे ट्रांसजेंडर ! किन्नर समाज भी राम मंदिर को लेकर उत्साहित ! प्रधानमंत्री से मांगी थी मूर्ति स्थापना के दौरान मंगल गान गाने की अनुमति !
6) संसद भवन पर हमले की बरसी आज, पीएम मोदी ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि
7) मुसलमानों और दूसरे धर्म के लोगों को विवादित स्थल हिंदू समुदाय को सौंप देना चाहिए: RSS नेता इंद्रेश कुमार
8) उत्तर प्रदेश : पुलिस विभाग में बड़ा फेरबदल, 167 डिप्टी एसपी और सीओ के तबादले
9) महादेव ऐप स्कैम केस में बड़ा एक्शन, दुबई में हिरासत में लिया गया रवि उप्पल, शीघ्र लाया जाएगा वापस भारत
10) राजस्थान में महिला सुरक्षा, कानून-व्यवस्था और विकास होगी प्राथमिकता: दीया कुमारी
11) मध्य प्रदेश में नई सरकार का शपथ ग्रहण आज, भोपाल के लाल परेड ग्राउंड में तैयारियां पूरी
12) गाजा में तत्काल युद्धविराम का प्रस्ताव UNGA में पारित, भारत ने पक्ष में किया मतदान
13) लखनऊ में समाजवादी पार्टी के दफ्तर के बाहर लगे ‘EVM हटाओ बैलेट लाओ’ के पोस्टर, भाजपा ने करार दिया थोथी ड्रामेबाजी
14) ओडिशा: बोरवेल में गिरी नवजात बच्ची को 5 घंटे के लंबे ऑपरेशन के बाद बचाया गया
15) पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की बेटी द्वारा बनाया गया मर्मस्पर्शी वीडियो सोशल मीडिया की सुर्खियों में छाया !