*श्रीमती राधा सूद ने पालमपुर नगर निगम के पार्षद के रूप में ली शपथ*
नगर निगम पालमपुर से नवनिर्वाचित पार्षद श्रीमती राधा सूद ने आज मुख्य संसदीय सचिव आशीष बुटेल पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री बीबीएल बुटेल उपायुक्त कांगड़ा निपुण जिंदल नगर निगम पालमपुर के कमिश्नर तथा नगर निगम पालमपुर की मेयर पूनम बाली डिप्टी मेयर अनीश नाग निगम के अन्य पार्षद तथा शहर के गणमान्य लोगों के उपस्थिति में राधा सूद ने आज नगर निगम के काउंसलर के तौर पर शपथ ग्रहण की ।
एक सादा समारोह में शहर के गणमान्य लोग तथा आम जन उपस्थित रहे । समारोह में विशेष रूप से पूर्व विधानसभा अध्यक्ष श्री बीबीएल बुटेल व उनकी पत्नी श्रीमती बीना बुटेल भी उपस्थिति रहीं। यहां यह बता दें कि आज ही श्री बीबीएल बुटेल तथा श्रीमती बीना पटेल की शादी की सालगिरह भी थी तथा उन्होंने अपनी सालगिरह का केक इसी समारोह में काटा लोगों ने उन्हें बधाई दी ।
यहां यह कहना उल्लेखनीय है कि श्रीमती राधा सूद पहले नगर परिषद की प्रेसिडेंट रह चुकी है तथा उन्होंने अपना कार्यकाल बहुत सार्थकता व सफलता से पूरा किया था। उस समय की नगर परिषद ने काफी काम करवाए तथा लोगों की समस्याओं को त्वरित समाधान किया ।
आज भी उन्होंने बताया कि लोगों की समस्याओं का हल करना उनकी सर्वप्रथम प्राथमिकता रहेगी तथा विकासात्मक कार्य में किसी भी तरह की कोई कमी नहीं आने दी जाएगी