Morning newsताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 30 August 2022*

Tct

Tricity times morning news bulletin 30 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 अगस्त, 2022 मंगलवार भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष तृतीया तिथि है | भाद्रपद शुक्ल पक्ष तृतीया, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |आज है वाराह जयंती एंव हरतालिका तीज|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) भ्रष्टाचारियों को बचा रहे सरकारी विभाग, CVC ने जताई नाराजगी; 55 भ्रष्ट अधिकारियों को दंडित करने की सलाह का नहीं किया गया पालन

2) राजनाथ सिंह बोले- कुछ लोग मोदी का ‘तोड़’ ढूंढ रहे हैं लेकिन उन्हें मिल नहीं रहा

3) बात विश्वगुरू बनने की हुई, लेकिन देश को नफरत की आग में झोंक दिया गया, राहुल का केंद्र पर निशाना.

4) 45 सालों में देश में सबसे ज्यादा बेरोजगारी’- राहुल गांधी का फिर मोदी सरकार पर हमला

5) नीट पीजी काउंसलिंग स्थगित, एमसीसी ने जारी किया अर्जेंट नोटिस

6) इंजन में खराबी के चलते नासा का मिशन मून टला, स्पेस एजेंसी बोली- जल्दी बताएंगे लॉन्चिंग की नई तारीख

7) असम-त्रिपुरा के दौरे पर नड्डा, कांंग्रेस पर जमकर घेरा, बोले- वह सिर्फ परिवार की पार्टी

8) पाकिस्तान में बाढ़ से हाहाकार, पीएम मोदी ने प्रभावित लोगों के परिवारों के प्रति जताई संवेदना

9) गुलाम नबी ने की मोदी की तारीफ: बोले- मैं उन्हें कठोर समझता था, पर उनमें इंसानियत है; चौकीदार चोर है का नारा सिर्फ राहुल का

10) मुख्यमंत्री हेमंत बोले- हम तो इंतजार में हैं, राज्यपाल बताएंगे झारखंड में क्या होगा

11) झारखंड में चल रहे सियासी घमासान के बीच मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने सोमवार को कहा कि विधायकों की खरीद-फरोख्त करना व्यापारियों का काम है। कुछ बिकने के लिए खड़े हो जाते कुछ नहीं बिकते। कहा राज्यपाल बताएं कि क्या होगा

12) गणेश पूजा का हुआ शुभारंभ, मुंबई में दिखी लाल बाग के राजा की पहली झलक

13) उद्धव ठाकरे की ‘असल ताकत’ पर भाजपा की नजरें, गणेश उत्सव पर मुंबई जा रहे हैं अमित शाह

14) NCRB 2021: आत्महत्या के मामले में महाराष्ट्र नंबर-1 तो दूसरे पर तमिलनाडु, 2020 की तुलना में 7.2% मामले बढ़े

15) ममता बनर्जी की भाजपा को चेतावनी, कहा- भाजपा मुझे गिरफ्तार करवाकर दिखाए,जनता की चुनी हुई सरकारों को गिराया जा रहा है। भाजपा केंद्रीय एजेंसियों और काले धन का इस्तेमाल निर्वाचित राज्य सरकारों को गिराने के लिए कर रही है।

16) गहलोत कैंप के MLA बोले- पायलट बनें सीएम, गहलोत को पार्टी ने बहुत कुछ दिया, अब लौटाने का वक्त

17) इराक में शिया धर्मगुरु के राजनीति छोड़ने पर हिंसक प्रदर्शन: मुक्तदा अल-सद्र के हजारों समर्थक राष्ट्रपति भवन में घुसे, सुरक्षा बलों की फायरिंग में 20 की मौत, 300 घायल

18) खराब आर्थिक हालात, तालिबान, अब बाढ़; श्रीलंका जैसा न हो जाए पाकिस्तान का हाल

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button