ताजा खबरें

*TRICITY TIMES EVENING NEWS 11 March 2022 ट्राई सिटी संध्या समाचार*

TRICITY TIMES EVENING NEWS
11 March 2022
ट्राई सिटी संध्या समाचार
सीनियर संवाददाता नवल किशोर

Bksood chief editor tct

 

1) पंजाब की शानदार जीत से उत्साहित अरविंद केजरीवाल की नज़र अब भाजपा के गढ़ गुजरात पर । टीम भेजने की हो रही तैयारी।

2) कैबिनेट मीटिंग के बाद योगी आदित्यनाथ ने राज्यपाल को सौंपा अपने पिछले कार्यकाल से औपचारिक इस्तीफा, अब नए सिरे से उत्तर प्रदेश में सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे !
योगी आदित्यनाथ कि बैठक में कई अहम नेताओं ने भाग लिया जिनमें उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा, कैबिनेट मंत्री बृजेश पाठक, मंत्री लालजी टंडन, मंत्री अनिल राजभर के साथ योगी आदित्यनाथ ने अपनी नई कैबिनेट का खाका तैयार किया और भविष्य का रोडमैप तैयार किया और उसके बाद पिछली कैबिनेट भंग करने की संस्तुति और मुख्यमंत्री पद से औपचारिक रूप से अपना इस्तीफा राज्यपाल आनंदी बेन पटेल को सौंपा !

3) एक चमत्कारिक घटना यह भी देखने को मिली है कि समाजवादी पार्टी के सब के सब विधायक मुस्लमान ही जीत कर विधानसभा में पहुंचे हैं !

4) उज्जैन मध्य प्रदेश में शिक्षा विभाग के क्लर्क को करोड़ों की संपत्ति और रुपयों के साथ आर्थिक अपराध अन्वेषण शाखा eow ने गिरफतार कर लिया है!
आरोपी जिला पंचायत अध्यक्ष का पूर्व PA रह चुका है जहां उसने अवैध रूप से पैसा कमाया है! आरोपी धर्मेन्द्र चौहान के पास तीन बड़े आलीशान किलेनुमा मकान, सैंकड़ों एकड़ ज़मीन और 26 चौपहिया वाहन बरामद करने की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है.! आरोपी लोअर डिविजन क्लर्क एक शाही जीवन जी रहा था और इसकी ऊंची पहुंच के चलते बीसियों सरकारी अधिकारी भी इसको सलाम किया करते थे क्योंकि किसी का भी तबादला यह व्यक्ति चुटकियो मे केवल बैठे बैठे अपने फोन पर ही करा डालता था !

5) घमण्डी सिद्धू को धूल चटा देने वाली कौन हैं ‘पैड वुमन’ जीवन ज्योत, जिन्होंने सिद्धू और मजीठिया जैसे दिग्गजों को भी हरा दिया !

आज पंजाब समेत पांच राज्यों के चुनावी नतीजे सभी के सामने हैं. यूपी और उत्तराखंड में एक बार फिर भाजपा की सरकार पूर्ण बहुमत के साथ बन रही है. जबकि पंजाब में AAP ने सभी का सूपड़ा साफ कर दिया. इस चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट पर सबसे ज्यादा राजनीतिक दलों में टसल रही.

मोहाली :
पंजाब के रण में सिद्धू और मजीठिया को हराया

पैड वुमन’ के नाम से जानी जाती हैं जीवन ज्योत

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनाव के नतीजे आज आ गए हैं. पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी (आप) ने जीत का परचम लहराया है. इस चुनाव में अमृतसर ईस्ट सीट पर सबसे ज्यादा राजनीतिक दलों में टसल रही. यहां से कांग्रेस से नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया चुनावी मैदान में थे. राजनीतिक पंडित इस चुनाव में सिद्धू और मजीठिया में कड़ी टक्कर मान रहे थे. लेकिन जब नतीजे आए तो सब हैरान रह गए. इस सीट से आम आदमी पार्टी की प्रत्याशी जीवन ज्योत कौर ने चुनाव जीता.

जीवन ज्योत कौर की बात करें तो वो एक सामाजिक कार्यकर्ता हैं. उन्हें ‘पैड वुमन ऑफ पंजाब’ के नाम से भी जाना जाता है. उन्होंने पंजाब के ग्रामीण क्षेत्रों में और महिला कैदियों को प्लास्टिक के सैनिटरी पैड के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक किया. वो महिलाओं को दोबारा इस्तेमाल किए जा सकने वाले सैनिटरी पैड मुफ्त में उपलब्ध कराती हैं.
इसके अलावा जीवन ज्योत She Hemkunt Education ( S.H.E.) सोसायटी की संस्थापक भी हैं. अपनी संस्था के जरिए उन्होंने गरीब लोगों के कल्याण के लिए भी काम किए हैं.

कौन- कौन था चुनावी मैदान में?
अमृतसर ईस्ट सीट पर जीवन ज्योत कौर एकलौती महिला उम्मीदवार थीं.  इस सीट पर उनके सामने कांग्रेस के नवजोत सिंह सिद्धू और शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया, बीजेपी से जगमोहन सिंह राजू चुनावी मैदान में थे.

6) जम्मू कश्मीर के बांदीपोरा के इलाके गुरेज में सेना का एक हेलिकॉप्टर हुआ दुर्घटनाग्रस्त !
यह हेलिकॉप्टर रोजाना की गश्त कर रहा था जब इसका सम्पर्क टूट गया और यह अनियन्त्रित होने लगा। पायलट ने भरसक प्रयास किया कि इसे किसी तरह नीचे उतार ले। उसे सफलता प्राप्त हो भी गई थी किन्तु 100 फीट की ऊंचाई पर उसका इंजन बंद हो गया और वह धरती पर आ गिरा, जिसमें क्रू स्टाफ के एक पायलट की सिर पर चोट के कारण मौत हो गई वहीं दूसरे पायलट को गंभीर हालत में अस्पताल ले जाया गया है !

Nk sharma tct reporter

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button