*Tricity times morning news bulletin 16 September 2022*
Tricity times morning news bulletin 16 September 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 16 सितम्बर, 2022 शुक्रवार आश्विन माह के कृष्ण पक्ष षष्ठी तिथि है | आश्विन कृष्ण पक्ष षष्ठी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, भाद्रपद |
संकलन : नवल किशोर शर्मा
1) SCO Summit 2022: द्विपक्षीय रिश्ते को मजबूत बनाएगी मोदी-पुतिन की मुलाकात, रूस की नजर में इसलिए बढ़ी भारत की अहमियत
2) पीएम मोदी का ऑटोमोबाइल इंडस्ट्री को संदेश, नए आइडिया और ग्रीन मोबिलिटी पर करें फोकस
3) सुप्रीम कोर्ट ने आर्थिक आधार पर आरक्षण को ठहराया सही, कहा- सरकार इसी पर बनाती है नीतियां
4) कोरोना संक्रमण के मामलों में करीब 25 फीसदी इजाफा, पिछले 24 घंटों में 6,422 नए केस आए सामने
5) गुलाम नबी आज़ाद को आतंकी संगठन ने दी धमकी, बढ़ाई गई सुरक्षा
6) महंगाई पर मोदी सरकार की चुप्पी तोड़ने के लिए शुरू की गई भारत जोड़ो यात्रा : कांग्रेस
7) राहुल गांधी की नहीं सुनते नेता ? न गोवा में शपथ बरकरार, न पंजाब में खत्म हुई तकरार; अब कर्नाटक पर सवाल
8) दिलचस्प बात है कि चुनाव से पहले गोवा कांग्रेस के नेताओं ने मंदिरों, मस्जिद और चर्च में पार्टी के साथ वफादार रहने की कसम खाई थी,लेकिन 7 महीने के भीतर ही 11 में से 8 कांग्रेस विधायकों ने बीजेपी का दामन थाम दिया
9) शाबाश शिंदे : शिवसेना का तंज- ‘सीएम कुर्सी के बदले वेदांता-फॉक्सकॉन डील गुजरात को दी, कल मुंबई बेच देंगे
10) वेदांता-फॉक्सकॉन सेमीकंडक्टर परियोजना गुजरात जाने से महाराष्ट्र की राजनीति गर्माई, शिंदे दिल्ली आकर मोदी से मिलेंगे
11) भारत जोड़ो यात्रा में यात्रियों के लिए सख्त नियम: सुबह 4 बजे उठना, नहाने के लिए सिर्फ 5 मिनट; 6 बजे तक तैयार होना जरूरी
12) लखीमपुर में नाबालिग बच्चियों की हत्या: मां बोलीं- रेप के बाद मार डाला; SP बोले- 6 आरोपी गिरफ्तार, लड़कियों को बहला-फुसलाकर ले गए थे
13) पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा- Rape-Murder के बाद लटकाए गए लड़कियों के शव, पिता की मांग-दोषियों को फांसी दो
14) केजरीवाल पर भाजपा ने फिर साधा निशाना, कहा- गोवा और पंजाब चुनाव में हुआ शराब घोटाले के पैसे का उपयोग
15) शराब घोटाला: BJP के स्टिंग पर मनीष सिसोदिया की चुनौती- CBI जांच कराकर मुझे करें गिरफ्तार
16) राजस्थान बीजेपी अध्यक्ष सतीश पूनिया का 3 वर्ष का कार्यकाल पूरा हो गया है। पूनिया यथावत रहेंगे या फिर बदलाव होगा यह अहम सवाल है। निगाहें मोदी-अमित शाह पर है। विरोध गुट सक्रिय हो गया है।
17) राजस्थान की राजनीति में बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष सतीश पूनिया वसुंधरा विरोधी गुट के नेता माने जाते हैं। पूर्व सीएम वसुंधरा राजे और सतीश पूनिया के बीच 36 का आंकड़ा माना जाता है। दोनों नेता इशारों ही इशारों में एक-दूसरे पर तंज कसते रहे हैं।
18) सभी पिछड़े राज्यों को मिलेगा विशेष दर्जा- 2024 चुनाव पर नीतीश कुमार का बड़ा ऐलान1
19) एक शर्त मान लें नीतीश तो साथ देने को हूं तैयार’ मुलाकात पर मुहर लगाते हुए बोले प्रशांत किशोर
20) मौसम विभाग ने जारी कि चेतावनी, अगले 48 घंटे में कई राज्यों में भारी बारिश से बढ़ सकती है मुश्किल
21) 400 अंकों की बड़ी गिरावट के साथ बंद हुआ शेयर बाजार, निफ्टी भी लाल निशान पर बंद