*Tricity times afternoon news bulletin 16 September 2022*
Tricity times afternoon news bulletin
16 September 2022
ट्राईसिटी टाइम्स अपराह्न समाचार
16 सितंबर 2022
1) आज भारतीय प्रधानमंत्री मोदी की चीन के राष्ट्रपति जिनपिंग-पुतिन से होगी मुलाकात और शाहबाज शरीफ से पाकिस्तान के आग्रह पर सम्भावित मुलाकात
2) आज दुनिया देखेगी समरकंद में नरेंद्र मोदी का जलवा, रूसी और चीनी राष्ट्रपति से कर सकते हैं मुलाकात
3) वित्तमंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि आजादी के बाद देश की आर्थिकी समाजवादी सोच ने चौपट कर दी। पिछले आठ वर्षों से इसे पुन: पटरी पर लाने की कोशिश की जा रही है
4) हिंदी बोलने में कंपकंपी छूट जाती है, मैं उसे झिझक के साथ बोलती हूं: वित्तमंत्री सीतारम
5) CJI के नए लिस्टिंग सिस्टम पर सुप्रीम कोर्ट की बेंच ने उठाए सवाल, कहा- फैसले के लिए समय नहीं
6) कांग्रेस अध्यक्ष पद के लिए नामांकन 24 से 30 सितंबर के बीच दाखिल किए जा सकते हैं और चुनाव 17 अक्टूबर को होना है। पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने संकेत दिया है कि वह चुनाव नहीं लड़ने जा रहे हैं और भारत जोड़ी यात्रा में व्यस्त हैं।
7) हिजाब : सुप्रीम कोर्ट ने कहा- नियमों के मुताबिक शैक्षणिक संस्थानों को ड्रेस निर्धारित करने का अधिकार
8) राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी ने सीयूईटी यूजी 2022 के नतीजे किए घोषित, 14 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों ने दी थी परीक्षा
9) असम सरकार और 8 जनजातीय समूहों के बीच हुआ समझौता, अमित शाह ने बताया मील का पत्थर
10) क्रिकेट स्टेडियम के बाद मोदी के नाम पर अब मेडिकल कॉलेज, गुजरात में तैयारी
11) राजस्थान: कांग्रेस के मंत्रियों पर पड़ रहे हैं जूते आगे लोग घर से भी नहीं निकलने देंगे, भाजपा ने कहा- ERCP परियोजना डबल इंजन सरकार ही कर सकेगी पूरी
12) लंपी वायरस से बचने के लिए गहलोत ने बनाई समिति, युद्धस्तर पर काम करने का किया वादा
13) गुजरात कैसे चली गई सेमीकंडक्टर फैक्ट्री ? शिवसेना का फिर शिंदे सरकार पर निशाना
14) लाल बागचा राजा के दरबार में भक्तों ने दिल खोलकर किया दान, सोना-चांदी और करोड़ों कैश किए डोनेट
15) यूपी के लखीमपुर खीरी में नाबालिग बच्चियों का रेप और हत्या,पीड़ित परिवार के लिए 25 लाख की मदद का एलान, CM योगी ने फास्ट ट्रैक कोर्ट में सुनवाई के दिए निर्देश
16) लखनऊ में भारी बारिश से तबाही, आज स्कूल-दफ्तर सब बंद; प्रशासन ने लोगों को घरों में ही रहने की दी सलाह
17) अब मित्र देश भी पाकिस्तान को भिखारी समझने लगे हैं’, PM शहबाज शरीफ का दर्द