पाठकों के लेख एवं विचार

*हिमाचल मे आज की राजनीतिक स्थिति पर तंज:- लेखक संजीव थापर*

1 Tct

*हिमाचल मे आज की राजनीतिक स्थिति पर तंज:- लेखक संजीव थापर*

Tct chief editor

आज मैनें निर्णय कर लिया है कि सरकार को ढूंढ कर ही घर आऊंगा । अब देखो ना दोस्तो लगभग एक महीना चली नूरा कुश्ती के बाद 12 तारीख को हार जीत की लॉटरी खुली । जीतने वाले 7वें आसमान पे और हारने वाले पाताल लोक में चले गये और आज 6 दिन गुज़र जाने के बाद भी वे अभी भी कहीं नजर नहीं आ रहे शायद 7वें आसमान से नीचे नहीं उतरे हैं । उनके बिना सब कुछ सूना सूना है । पलक पावड़े जमाये राजधानी भी उदास है । अब तो कई लोगों के माथे पर शिकन भी आ गई है कि कहीं चीनियों की हमारी ज़मीन पर डाका डालने की मानिंद कोई ऐसी वैसी कोशिश हमारी असमता पर तो नहीं कर रहा । जितने मुंह उतनी बातें भला कोई किसी को कैसे रोक सकता है । वैसे किसी ने राजनीति का ककहरा सीखना हो तो बड़ा सही मौका है । अपनी आंखें और कानों को काम पे लगा दो , सम्भवतः जो कुछ हो रहा है उसे देख कर आपकी आंखें खुली की खुली रह जाएं और कानों पे पर्दा पड़ जाये ।

संजीव थापर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button