*सूद सभा पालमपुर ने चंडीगढ़ में इलाजरत एक बेटी की मदद!*
सूद सभा पालमपुर ने जिला कांगड़ा के जयसिंहपुर विधानसभा क्षेत्र से एक 27 साल की बेटी जिसकी किडनी ट्रांसप्लांट होनी है और जिसका इलाज पीजीआई चंडीगढ़ में चल रहा है की मदद को हाथ बढ़ाया है। सभा के एक मेंबर संजय सूद जो कि भारतीय तथा हिमाचली होने के साथ साथ एक ऑस्ट्रेलियन नागरिक हैं ने, ऑस्ट्रेलिया से ,इस बेटी की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और सूद सभा पालमपुर के माध्यम से इस बेटी की मदद की है ।
सूद सभा पालमपुर के संरक्षक अजीत बाघला ने बताया कि कोई भी संस्था समाज सेवक या व्यक्ति इस बेटी की सहायता करना चाहे तो वह है इसकी सहायता कर सकते है ।उल्लेखनीय है कि सूद सभा पालमपुर इससे पहले भी एक कैंसर रोगी तथा एक यकृत रोगी की सहायता कर चुकी है। इसके अतिरिक्त एक युवक की कॉलेज की फीस का कुछ हिस्सा दे चुका है ।तथा सभा द्वारा एक अन्य बीमार की सहायता भी अभी हाल ही में की गई है।
Sanjay sood (Australia)regular donner of sood sabha palampur