Morning news

*Tricity times morning news bulletin 12 July 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 12 July 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 जुलाई, 2023 बुधवार श्रावण माह के कृष्ण पक्ष दशमी तिथि है |श्रावण कृष्ण पक्ष दशमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, आषाढ़

संकलन : नवल किशोर शर्मा

TCT प्रादेशिक
1) भारी बारिश का कहर: हिमाचल के बीबीएन और कालाअंब के उद्योग बंद, प्रतिदिन 500 करोड़ का नुकसान

2) गग्गल एयरपोर्ट सूत्र : भारी बारिश से गगल एयरपोर्ट पर उड़ानों में कमी, 4300 रुपये तक सिमटा दिल्ली-धर्मशाला का हवाई किराया

3) उच्च न्यायालय हिमाचल प्रदेश :
शिमला : यूनिवर्सिटी, कॉलेजों में एंटी रैगिंग कमेटी, सेल और उड़न दस्ते का करना होगा गठन, हाई कोर्ट की संस्तुति

4) हिमाचल प्रदेश tct ब्यूरो : सैंज में भारी तबाही, 40 दुकानें और 30 घर बाढ़ में हुए तहस-नहस, सीएम ने हवाई सर्वे के बाद दी जानकारी

राष्ट्रीय समाचार

1) अनुच्छेद 370 के खिलाफ याचिका पर दो अगस्त को सुनवाई, सुप्रीम कोर्ट ने सभी पक्षों से 27 जुलाई तक मांगे जवाब

2) पश्चिम बंगाल में आज पंचायत चुनाव  सुबह आठ बजे से मतगणना जारी है। शुरुआती रुझानों में तृणमूल कांग्रेस (TMC) की आंधी में विपक्ष उड़ गया है। टीएमसी ने अब तक ग्राम पंचायत की सिटों पर जोरदार बढ़त पर दिखाई दे रही है

3) चुनाव और हिंसा आज बंगाल में पर्यायवाची बन चुके है’, BJP मे पूछा- कहां हैं मोहब्बत की दुकान खोलने वाले राहुल गांधी

4) वैक्सीन का दिल के दौरे से कोई संबंध नहीं, ICMR ने कहा- 2019 में 1.79 करोड़ लोगों की हार्टअटैक से मौत

5) GST मीटिंग में सीतारमण और दिल्ली की मंत्री आतिशी के बीच हुई जुबानी जंग, GST को धन शोधन निवारण अधिनियम(PMLA) के अधीन लाने पर हुआ टकराव

6) सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना लाभार्थी संवाद,मुख्यमंत्री गहलोत ने 50 लाख लाभार्थियों के बैंक खातों में 1005 करोड़ भेजे

7) लाभार्थी सम्मेलन: गहलोत बोले हर साल पेंशन 15 प्रतिशत बढ़ाएंगे, विधानसभा में बिल लाएंगे

8) राजस्थान के मंत्री राजेंद्र गुढ़ा ने तोड़ी भाषा की मर्यादा, बोले- ‘ सीता इतनी सुंदर थीं कि राम और रावण उनके पीछे पागल थे’

9) राजेंद्र गुढ़ा ने बीएसपी के टिकट पर विधानसभा चुनाव जीता था लेकिन बाद में कांग्रेस में शामिल हो गए। कुछ दिन पहले उन्होंने अधिकारियों से कहा कि उनके इलाके की सड़कें कैटरीना कैफ के गालों की तरह बनाओ। इस बयान पर सीएम अशोक गहलोत ने भी नाराजगी जताई थी।

10) NCP में टूट पर बोले उमर अब्दुल्ला, शरद पवार और मजबूत होंगे, 370 पर कहा- हमें कोर्ट से राहत की उम्मीद

11) मुकदमा चले और सजा मिले; पुलिस बोली- बृजभूषण के खिलाफ छेड़खानी और पीछा करने का बनता है मामला

12) युपी;वंदे भारत ट्रेन पर असामाजिक तत्वों ने फेंके पत्थर, 4 खिड़कियों के शीशे चकनाचूर, कर्नाटक, बंगाल, बिहार, आंध्र प्रदेश और गुजरात के बाद अब यूपी में भी पत्थरबाजी की घटना सामने आई है. यहां गोरखपुर से लखनऊ जा रही वंदे भारत पर पत्थर फेंके गए हैं, जिसमें कई खिड़कियों के शीशे टूट गए हैं !

13) पुल, मकान, होटल, वाहन… सब पानी में समाया, हिमाचल से दिल्ली तक बारिश बनी आफत

14) नेपाल में लापता हेलीकॉप्टर पहाड की चोटी से टकराया , 5 विदेशी नागरिकों की मौके पर ही मौत

15) शेयर बाजार में हरियाली: सेंसेक्स और निफ्टी दोनों हरे निशान पर चल रहा था रात तक कारोबार

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button