Mandi /Chamba /Kangra

*कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र से हिमाचल के 20 एमएलए आते हैं जोकि विधानसभा सदस्यों का 30% है लेकिन विकास बहुत कम हुआ है:- डॉ राहुल सिंह पठानिया*

1 Tct
Tct chief editor

*कांगड़ा चंबा संसदीय क्षेत्र से हिमाचल के 20 एमएलए आते हैं जोकि विधानसभा सदस्यों का 30% है लेकिन विकास बहुत कम डॉ राहुल सिंह पठानिया*

आज पालमपुर में एक कार्यक्रम जनसंवाद मातृशक्ति के साथ मैं शिरकत करते हुए जिला परिषद सदस्य उद्योगपति अकैडमिशियन राहुल पठानिया ने कहा कि हिमाचल विधानसभा में कुल सदस्यों की 30% सदस्यता कांगड़ा और चंबा जिलों से आती है लेकिन विकास की दृष्टि से यह बहुत पिछड़ा हुआ है ।यहां पर ना तो कोई उद्योग है न यूनिवर्सिटी। धर्मशाला में एचपी यूनिवर्सिटी का रीजनल सेंटर है जिसे यूनिवर्सिटी में तब्दील कर देना चाहिए। उन्होंने कहा कि पालमपुर और धर्मशाला के बीच में एक यूनिवर्सिटी बनाई जाएगी साथ ही पालमपुर व बैजनाथ मे अगर जरूरत पड़ी तो इंजीनियरिंग कॉलेज खोला जाएगा।

उन्होंने गांवों में भी कूड़ा निष्पादन संयंत्र लगाने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि मोदी की स्किल इंडिया स्कीम बहुत ही अच्छी है तथा बच्चों को उनकी इच्छा अनुसार अपना व्यवसाय व रोजगार चुनने का मौका मिलना चाहिए तथा उसी में उन्हें अपने प्रवीणता हासिल कर जीवन में आगे बढ़ना चाहिए, क्योंकि जिस चीज में इंसान की रुचि होती है वह उस क्षेत्र मे कार्य करें तो उसके नतीजे बहुत अच्छे निकलते हैं जो कि देश हित में और व्यक्तिगत हित में होते हैं।

उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि आजकल के नौजवानों में और यहां तक की स्कूल के बच्चों तक में नशे की आदत पड़ चुकी है जिसके लिए बेरोजगारी मुख्य कारण है उन्होंने कहा कि यदि युवकों को रोजगार मिलेगा और वह अपने लैपटॉप या अपने ऑफिस से बाहर नहीं निकल पाएंगे तो नशे के गर्त में गिरना नामुमकिन है जब इंसान बेकार होता है तो बेकार दिमाग शैतान का घर होता है और इसी बेकारी के कारण मैं नशे की लत में पड़ जाते हैं जिस से वेअपना जीवन परिवारऔर समाज तथा देश का बहुत बड़ा नुकसान करते हैं।

कार्यक्रम में अन्य गणमान्य लोगों ने भी शिरकत की जिनमें जिला परिषद सदस्य नवी ठाकुर व्यवसाई राजीव जमवाल हितेश शर्मा प्रवीण शर्मा तथा बाबा त्रिलोकी नाथ आदि शामिल हुए

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button