Morning newsताजा खबरेंदेश

*Tricity times morning news bulletin 04 December 2023*

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 04 December 2023

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 दिसम्बर, 2023 सोमवार मार्गशीर्ष माह के कृष्ण पक्ष सप्तमी तिथि हैमार्गशीर्ष कृष्ण पक्ष सप्तमी, अनला संवत्सर विक्रम संवत 2080, शक संवत शोभकृत 1945, कार्तिक |

संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) हिमाचल प्रदेश को मौजूदा वर्ष सेब बागवानी में 2500 करोड़ का घाटा, काफी कम हुआ उत्पादन

2) मंडी, हिमाचल प्रदेश बीजेपी : भाजपा की बम्पर जीत पर हिमाचल प्रदेश में भी जश्न का माहौल छाया , जयराम ठाकुर बोले- अब कुछ सुकून मिला

3) शिमला, हिमाचल प्रदेश काँग्रेस : वरिष्ठ नेत्री प्रतिभा सिंह बोलीं- पार्टी की मजबूती के लिए हमें गहन मंथन की आवश्यकता

4) हमीरपुर, तीन राज्यों के सकारात्मक चुनाव परिणाम पर बोले प्रेम कुमार धूमल- जनता ने प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी की नीतियों पर अपने जनादेश की मोहर लगाई

5) शिमला : जिला में ताजा बर्फबारी के बाद क्रिसमिस, न्यू ईयर के लिए बुकिंग हुई शुरू, उम्मीद है कि सैलानियों के आने से पर्यटन पकड़ेगा कुछ रफ्तार

Tct राष्ट्रीय

1) चुनाव नतीजों से बमबम शेयर बाजार.. Sensex 900 अंक उछला, निफ्टी ने बनाया नया रिकॉर्ड, निवेशकों के चेहरों पर आई रौनक

शेयर मार्केट उछाल : चार राज्यों के चुनावी नतीजों का असर शेयर बाजार में दिखाई दे रहा है. प्री ओपन सेशन में ही जोरदार तेजी देखने का मिली थी. बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज का 30 शेयरों वाला इंडेक्स सेंसेक्स 954 अंक तक जा पहुंचा

2)उदयपुर वाटी: जिस राजेंद्र गुढ़ा की ‘लाल डायरी’ को भाजपा ने प्रचार में भुनाया, बुरा हुआ उनका चुनावी हश्र ! तीसरे नंबर पर आए

मुकाबले में
सीट पर बेहद मामूली अन्तर से काँग्रेस के भगवान राम सैनी ने 68399 वोट लेकर जीत दर्ज कर ली ! शुभ कर्ण चौधरी को 67983 वोट मिले और राजेंद्र गुढ़ा 57823 वोट लेकर तीसरे स्थान पर रहे !
यानि इस तिकोने मुकाबले में केवल 416 वोट पर काँग्रेस बाल बाल बचती हुई सीट निकाल कर ले गई !

3) अंजू की चाहत पाकिस्तानी नसरुल्लाह को भेज सकती है सीधे जेल, अगर आया भारत तो होगी पक्का गिरफ्तारी !

4) मिजोरम में शुरू हुई मतगणना, राज्य में त्रिकोणीय मुकाबले की उम्मीद

5) भाजपा नेताओं को पार्टी कार्यकर्ताओं ने बुरी तरह पीटा, लोहे की रॉड से भी किया हिंसक हमला !
बुलढाणा (महाराष्ट्र) की है घटना लहूलुहान भाजपा नेताओं को तुरंत अस्पताल ले जाना पड़ा.! पार्टी ने इस मामले में 6 कार्यकर्ताओं को निलंबित कर दिया है ! 23 अन्य भाजपाईयों पर प्राथमिकी दर्ज

6) उत्तर प्रदेश : चाकू की नोक पर नर्स से छेड़छाड़ फिर की मारपीट, मुजफ्फरनगर जिला सरकारी अस्पताल की घटना

7) छत्तीसगढ़ में आज नए विधायकों की 11 बजे होगी बैठक

8) मिजोरम विधानसभा के चुनावी रुझानों में ZPM को मिला बहुमत

9) मिजोरम विधानसभा चुनाव के रुझानों में बहुमत के करीब पहुंची जेडपीएम

10) कतर में पूर्व नौसेना कर्मियों की मौत की सजा को लेकर मनीष तिवारी ने लोकसभा में दिया स्थगन प्रस्ताव का नोटिस

11) चिढ़े हुए उदयनिधि स्टालिन ने चुनावी नतीजों के बाद फिर दिया सनातन पर बयान, बोले- नहीं मागूंगा माफी

12) बीजेपी सांसद निशिकांत दुबे बोले- आज मेरे संसदीय जीवन का सबसे महत्वपूर्ण दिन है

13) मध्य प्रदेश : बीजेपी ने जीतीं 163 सीटें, कांग्रेस 66 सीटों पर सिमटी

14) राजस्थान : भाजपा 115, काँग्रेस 69,
बहुजन समाज पार्टी 2

13) तेलंगाना : काँग्रेस 64, BRS 39, भाजपा 8

संसद का शीतकालीन सत्र आज से होगा शुरू, सरकार लेकर आएगी 19 बिल,  3 विधेयक पारित करना चुनौती

ये 3 विधेयक चुनौती

मोदी सरकार के लिए अहम चुनौती तीन विधेयकों (भारतीय न्याय संहिता, भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता और भारतीय साक्ष्य विधेयक) को पारित करना होगा। इनकी जांच गृह मामलों की संसदीय स्थायी समिति ने की थी। क्या सरकार पैनल की सिफारिशों को मानेगी या उनमें से कुछ को शामिल करेगी, ये बिल पेश करते वक्त पता चलेगा।

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button