Uncategorized

SHO ARRESTED :*Tricity times morning news bulletin 12 November 2024*

मंडी जिला के पधर के SHO ने एक केस को सेटल करने के बदले में 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी। विजिलेंस टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

1 Tct

Tricity times morning news bulletin 12 November 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 12 नवम्बर, 2024 मंगलवार कार्तिक माह के शुक्ल पक्ष एकादशी तिथि है |कार्तिक शुक्ल पक्ष एकादशी, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, कार्तिक |आज है प्रबोधिनी एकादशी| देव उठावनी एकादशी

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) शाहरुख को धमकी देने के मामले में पुलिस ने फैजान खान को किया गिरफ्तार, कोर्ट में होगी पेशी

मंगलवार सुबह मुंबई पुलिस ने फैजान खान को रायपुर, छत्तीसगढ़ से गिरफ्तार कर लिया. बॉलीवुड सुपरस्टार शाहरुख खान को धमकी देने के मामले में सुबह तड़के मुंबई पुलिस, फैजान को अरेस्ट कर चुकी है

2) भारत समर्थक और चीन विरोधी… कौन हैं मार्को रुबियो, जिन्हें ट्रंप बनाने जा रहे अपना विदेश मंत्री

3) राम गोपाल वर्मा पर FIR, CM चंद्रबाबू नायडू की मॉर्फ्ड फोटो पोस्ट करने का आरोप

4) सम्भल (राजुरवा थाना) उत्तर प्रदेश
रस्सी पर कपड़े सुखाने को लेकर खूनी संघर्ष, पिता ने बेटे को लाठी-डंडों से पीटकर मार डाला

5) हिमाचल प्रदेश सरकार ने चार तहसीलदार को डीमोट करके बनाया कानूनगो

6) देहरादून में ट्रक से टकराई कार, एक साथ निकले 3 लड़के और 3 लड़कियों की मौत

7) अमेरिका में वोटिंग के दिन एडल्ट फिल्में देखने में बिजी थे लोग, रिपोर्ट में हुआ खुलासा

8) दिल्ली में कचरे से बिजली बनाने की योजना से 10 लाख लोग खतरे में, अस्थमा और कैंसर के मामले बढ़े

9) समूचा जिला हमीरपुर तथा जिला ऊना गहरी मटमैली धुंध के घेरे में ! बढ़ने लगी सर्दी

10) जम्मू कश्मीर : कुपवाड़ा में LOC के पास घुसपैठ की कोशिश कर रहे आतंकियों के साथ सुरक्षाबलों की मुठभेड़

11) प्रयागराज में छात्रों पर लाठीचार्ज दुर्भाग्यपूर्ण: कांग्रेस नेता जयराम रमेश

12) अमेरिका: ट्रंप ने किया अपने वित्त मंत्री का ऐलान, स्कॉट बेसेन्ट को मिली जिम्मेदारी

मंडी जिला के पधर के SHO ने एक केस को सेटल करने के बदले में 15 हजार रुपये रिश्वत मांगी। विजिलेंस टीम ने उसे रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया

डीएसपी विजिलेंस प्रियंक गुप्ता ने बताया कि एसएचओ पधर ने एक व्यक्ति से केस के सेटलमेंट के बदले 15 हजार रुपयों की मांग की और उसे यह पैसे अपने आवास पर लाने को कहा. व्यक्ति ने इसकी सूचना विजिलेंस को दे दी. जिसके बाद विजिलेंस की टीम ने जाल बिछाया और व्यक्ति को पैसों संग एसएचओ के आवास पर भेजा. इसके बाद विजिलेंस की टीम ने छापा मारकर एसएचओ को रंगे हाथ दबोच लिया.

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button