HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Mahakumbh :-. Tricity times morning news bulletin 30 January 2025

Maha Kumbh stampede impact: No-vehicle zone, VVIP pass ban enforced by Yogi government

 

Trici

Tct

ty times morning news bulletin 30 January 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 जनवरी, 2025 गुरुवार माघ माह के शुक्ल पक्ष प्रतिपदा तिथि है |माघ शुक्ल पक्ष प्रतिपदा, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, माघ |आज है शिशिर ऋतू , चंद्र दर्शन

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times hp news headlines

1) नादौन (हमीरपुर) समस्याएं सुनने में आनाकानी करोगे और अनावश्यक दादागिरी दिखाओगे तो यही होगा ! नादौन से हमीरपुर की ओर जाते हुए फोरलेन पर स्थानीय बाशिंदे हुए एकजुट ! जबरन रुकवा दिया फोरलेन का काम ! हमीरपुर के एतिहासिक पत्तनों के शहर के नाम से मशहूर नादौन के साथ लगती जलाड़ी पंचायत के बाशिंदों ने फोरलेन निर्माता कंपनियों के अड़ियल रवैये से तंग आ कर सड़क का काम ही रुकवा दिया है ! लोगों का कहना है कि फोरलेन निर्माण के कारण बंद हुए करीब छह गांवों के संपर्क मार्ग बनवाने हेतु स्थानीय लोगों ने निर्माण कार्य बंद करवा दिया है। इस संबंध में लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल एसडीएम राकेश शर्मा से भी मिला और उन्हें अपनी समस्या से अवगत करवाया तथा फोरलेन कम्पनी के स्टाफ कि बदतमीजी की शिकायत भी की । लोगों ने मांग की है कि जब तक उन के लिए वैकल्पिक मार्ग की व्यवस्था नहीं की जाती है, तब तक वह कार्य दोबारा आरंभ नहीं होने देंगे। स्थानीय लोगों ने बताया कि फोरलेन निर्माण कार्य के कारण जलाड़ी भडिय़ारां, जलाड़ी सौखलयां, जंगलू, पांजलू, सूंह, कुठेड़ा, गदियाड़ा आदि गांवों को जाने वाले संपर्क मार्ग पूरी तरह बंद हो गए हैं। उन्होंने बताया कि यह एंबुलेंस मार्ग बाधित हो जाने से स्कूल जाने वाले बच्चों, अन्य विद्यार्थियों, वृद्ध तथा दिव्यांग जनों को भारी काठनाई हो रही है किन्तु फोरलेन निर्माता कम्पनी अपनी दादागिरी से बाज आने को तैयार नहीं !

2) वाह वाह ऊना पुलिस… आप को सैल्यूट है
हरोली में गैंगस्टरों के घरों पर अचानक छापामारी कर के दो लाख की अवैध रकम, डेढ पाव से अधिक अफीम बरामद कर ली तथा एक तस्कर को भी कर लिया गिरफ्तार… उल्लेखनीय है कि बीते मंगलवार को पुलिस की एसआईटी ने फिरौती की गतिविधियों में शामिल अपराधी राकेश कौशल को पंजाब के रोपड़ से प्रोडक्शन वारंट पर लाकर गिरफ्तार किया था ! बकौल ऊना पुलिस… जनाब ये तो अभी शुरुआत है आगे आगे देखिये एक एक नशा कारोबारी तथा अपराधी को सलाखों में भेजेंगे

3) शिक्षा की बर्बादी के क्षेत्र में एक और मील का पत्थर…
कांगड़ा जिले के सरकारी स्कूलों में शिक्षा के क्षेत्र में एक नई दिशा देखने को मिल रही है। जिला के 13 प्रमुख सरकारी ब्वायज और गल्र्ज स्कूलों की मर्जिंग होने जा रही है।
इनमें गल्र्ज व ब्वायज स्कूलों में नूरपुर, गंगथ, इंदौरा, ज्वालाजी, रैहन, गरली, परागपुर, देहरा, ज्वालामुखी, पपरोला, पालमपुर, नगरोटा और धर्मशाला के विद्यालय प्रमुख हैं। यह स्कूल अपने क्षेत्रों के प्रमुख स्कूल हैं! किन्तु पिछले कुछ वर्षों से इन स्कूलों में बच्चों की संख्या में वृद्धि न हो पाने के कारण अब यह फैसला किया गया है कि सभी एक ही शहर में चलने वाले ब्वायज और गल्र्ज स्कूल का कंप्लीट मर्जर करके यहां की संख्या में सुधार किया जाए और शिक्षा के सतर को भी बढ़ाया जाए।

Tricity times news

1) कोहली के लिए क्रेजी हुए दिल्ली के फैन्स, स्टेडियम में घुसने के लिए मारामारी-तोड़फोड़, कई जख्मी

विराट कोहली लगभग 13 साल बाद रणजी मुकाबला खेलने उतरे हैं. कोहली को देखने के लिए दिल्ली के फैन्स उत्साहित थे और बड़ी संख्या में अरुण जेटली स्टेडियम में उमड़ पड़े. स्टेडियम में घुसने के लिए फैन्स की धक्का मक्की अचानक बवाल में बदल गई

2) अमेरिकी सेना का ब्लैकहॉक यात्री प्लेन से टकराया, क्रैश होकर नदी में गिरे, 18 शव मिले

3) मां और दादी के शव लेने अस्पताल के बाहर खड़ीं 3 मासूम बेटियां… महाकुंभ भगदड़ की मार्मिक दास्तां

4) DeepSeek को चीन से ही मिलने लगा चैलेंज, अब इस कंपनी ने लॉन्च किया न्यू AI Model

5) महाकुंभ में माला बेचकर वायरल हुई मोनालिसा की चमकी किस्मत, साइन की एक बॉलीवुड फिल्म

6) भोपाल… मध्य प्रदेश
नशे में CRPF कॉन्स्टेबल ने पहले पत्नी को मारी गोली और फिर खुद को, दोनों की मौत

7) भाजपा देगी दिल्ली की सभी गर्भवती महिलाओं को 21000 रुपये की राशि ! सरकारी अस्पताल के कागजात आदि अपलोड करने होंगे ! दिल्ली चुनाव में भाजपा के रेवड़ी

8) Guillain-Barre Syndrome से पुणे में दूसरी मौत, अब तक 127 केस

9) डीजीपी- चीफ सेक्रेटरी प्रयागराज रवाना, कुंभ मेला क्षेत्र का लेंगे जायजा, अधिकारियों संग करेंगे बैठक

10) नो-व्हीकल जोन, VVIP पास रद्द… भगदड़ के बाद महाकुंभ के प्रोटोकॉल में हुए ये 5 बदलाव

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button