HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Tricity times morning news bulletin 24 April 2025

Pakistan suspends the 1972 Simla Agreement:

Tct

Tricity times morning news bulletin 24 April 2025

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 25 अप्रैल, 2025 शुक्रवार बैशाख माह के कृष्ण पक्ष द्वादशी तिथि है |बैशाख कृष्ण पक्ष द्वादशी, कालयुक्त संवत्सर विक्रम संवत 2082, शक संवत विश्वावसु 1947, चैत्र |आज है प्रदोष व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh headlines

1) पहलगाम विवाद के बाद हिमाचल प्रदेश के लिए खुशखबरी.. सिंधु जल संधि के कारण हिमाचल अपने ही पानी का नहीं कर पा रहा था इस्तेमाल ! किन्तु केन्द्र सरकार द्वारा सिन्धु नदी जल संधि समाप्त कर देने के बाद हिमाचल प्रदेश के लिए चिनाब नदी तथा सिंधु नदी पर अब हिमाचल प्रदेश किसी भी प्रकार की परियोजना का निर्माण कर पण सम्भव हो गया है ! उल्लेखनीय है कि इससे पहले तक इस नदी के बेसिन में भारत सरकार जिस भी परियोजना पर कार्य शुरू करती थी पाकिस्तान ऑब्जेक्शन लगा देता था ! किन्तु अब ऐसा नहीं होगा !

2) हिमाचल प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों से अधिकांश कश्मीरी हुए रातोंरात गायब, कई वापस कश्मीर चले गए तो कई हुए भूमिगत

3) गर्मियों की शुरुआत में ही बढ़ने के बजाय घटने लगा प्राकृतिक जल स्त्रोतों में पानी ! प्रदेश के लिए खतरे की आहट

4) शिमला… जनाब मैंने विमल नेगी जैसी मौत नहीं मरना ! राजनीतिक द्वेष के चलते दो साल में ही चार बार तबादले के बाद छलका HAS अधिकारी का दर्द ! कर दिया समय से पहले रिटायर्मेंट के लिए आवेदन !
अधिकारी का नाम संजीव कुमार भोट

वह मूलत: लाहौल-स्पीति के गांव रंगरिक निवासी हैं। 29 मई 2023 को प्रदेश सरकार ने उन्हें एसी-टू-डीसी रिकांगपिओ (किन्नौर) के पद पर नियुक्ति दी थी। यहां पर करीब छह माह सेवाएं दीं। इसके बाद प्रदेश सरकार ने उन्हें डोडरा क्वार में एसडीएम के पद पर ट्रांसफर किया। जहां पर करीब एक माह तक सेवाएं दीं लेकिन मार्च 2024 में विधानसभा के उपचुनाव से पहले एसडीएम धर्मशाला के पद पर ट्रांसफर किया।

Tricity times news

1) बहुत जल्द “मिट्टी में मिलेंगे पहलगाम के गुनाहगार, उनकी सोच से भी बड़ी सजा मिलेगी”, मधुबनी में गरजे PM मोदी

2) आतंक के खिलाफ सरकार के हर कदम के साथ, सभी ऐक्शन का समर्थन; बोले राहुल गांधी

3) ‘हमास के नेताओं ने की थी PoK में बैठक’, इजरायल ने खोले कई राज; कहा- सात अक्टूबर जैसा था पहलगाम पर हमला

4) पहलगाम टेररिस्ट अटैक : गृह मंत्रालय में सीक्रेट मीटिंग, IB और RAW प्रमुख भी मौजूद, NIA को बड़ी जिम्मेदारी

5) सिंधु जल संधि पर भारत ने पाकिस्तान को लेटर भेजा:संधि स्थगित करने की जानकारी दी, लिखा- अच्छे रिश्तों के बिना यह संभव नहीं

6) सुप्रीम कोर्ट में गोधरा कांड पर सुनवाई 6-7 मई को:गुजरात सरकार ने हाईकोर्ट के फैसले को चुनौती दी है; दोषियों को फांसी की मांग

7) 300 नक्सलियों को पहाड़ पर सुरक्षाबलों ने घेरा:इनमें हिड़मा, देवा, दामोदर भी शामिल, छत्तीसगढ़-तेलंगाना-महाराष्ट्र बॉर्डर पर 5 हजार जवान ऑपरेशन पर

8) बॉम्बे हाईकोर्ट बोला- तलाक-ए-अहसन पर रोक नहीं:केवल तीन तलाक गैर-कानूनी; महिला की याचिका खारिज की

9) उधमपुर में आतंकवादियों के साथ मुठभेड़ में सेना का जवान शहीद

10) पाकिस्तान ने सिंधु जल संधि को स्थगित करने के भारत के फैसले को किया खारिज, कहा- पानी का रुख मोड़ना युद्ध जैसा कृत्य समझा जाएगा… किसी भुलावे में ना रहे भारत

11) पाकिस्तान ने गलती से पंजाब सीमा पार कर जाने पर बीएसएफ जवान को हिरासत में लिया; रिहाई के लिए बातचीत जारी

12) सर्वदलीय बैठक में प्रधानमंत्री की अनुपस्थिति और घटना में “सुरक्षा चूक” का मुद्दा उठाया, सरकार जो भी कार्रवाई करेगी, उसका समर्थन किया: खड़गे

13) अमेरिका में अवैध टैरिफ को लेकर ट्रम्प प्रशासन पर मुकदमा, टैरिफ को अवैध घोषित करने की मांग

14) पहलगाम अटैक : तीन पाकिस्तानी और दो स्थानीय आतंकियों ने किया था हमला, संदिग्ध आतंकियों के स्केच जारी

15) शिमला A+ पहलगाम हमले के बाद पाकिस्तान ने शिमला समझौता निलंबित किया, भारतीय एयरलाइंस के लिए हवाई क्षेत्र बंद, वाघा बॉर्डर सील

16 पहलगाम अटैक : दिल्ली स्थित पाक उच्चायोग में मंगाया गया केक, भाजपा का आरोप- भारत छोड़ने से पहले मनाया पहलगाम हमले का जश्न

17) भारत के हमले की आशंका से पाकिस्तान में डर का माहौल, पीएम शहबाज शरीफ ने बुलाई राष्ट्रीय सुरक्षा समिति की बैठक

18) भारतीय नौसेना ने अरब सागर में जंगी जहाज से किया मिसाइल रक्षा प्रणाली का परीक्षण

*ब्रेकिंग… RR vs RCB : राजस्थान की लगातार 5वीं हार, RCB 11 रन से जीती!*

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button