*गांव समकरी (गांव टिहरी के साथ) तहसील भोरंज में गुंडे घूम रहे बेखोफ*
गांव समकरी (गांव टिहरी के साथ) तहसील भोरंज में गुंडे बेखौफ घूम रहे हैं किसी का डर नहीं जिस प्रकार से सड़क के किनारे बने मकान को नुकसान पहुंचाया है मकान के स्लेट बड़े-बड़े पत्थरों द्वारा तोड़े गए हैं मकान की छत पर नजर आ रहे भारी भरकम पत्थर से प्रतीत होता है की गुनहगार शक्तिशाली व्यक्ति है नौजवान हट्टा कट्टा है और उसे किसी का कोई डर ही नहीं है यह घटना दिनांक 9.2. 2022 को संज्ञान में आई है इस मकान के आसपास और कोई घर नहीं है।
इसी क्रम में दिनांक 12.02.2022 को मेरी गाड़ी घर के नीचे सड़क के किनारे बिलकुल सेफ जगह खड़ी की थी जिसके ऊपर रात को इसी प्रकार मजबूत रोड या किसी अन्य चीज से पिछले शीशे पर जोरदार प्रहार किया जिसकी वजह से शीशे के टुकड़े ड्राइवर सीट और फ्रंट सीट पर पड़े पाएंगे मेरे गाड़ी के शीशे को तोड़कर गुनाहगार ने मुझे ना ही मानसिक चोट पहुंचाई अपितु वित्तीय नुकसान भी पहुंचाया
इसी प्रकार गुनहगार योजनाबद्ध तरीके से बार बार भिन्न-भिन्न तरीकों से नुकसान पहुंचा रहा है। अभी तो यह निर्जीव चीजों को ही नुकसान पहुंचा रहा है जिसकी रिपेयर की जा सकती है।
मैं और मेरा परिवार डरे हुए हैं कि यह व्यक्ति भविष्य में (यह व्यक्ति जो भी हो) शारीरिक नुकसान भी पहुंचा सकता है हत्या भी कर सकता है।खबर शिकायत करता अमरजीत कालिया ने बताया कि शिकायत की कॉपी पुलिस को दी गई है