*हिमाचल में पर्यटन को बढ़ावा देने के लिए हेलिटैक्सी को बढ़ावा दिया जा रहा है*
शिमलाः Ridz sharma tct
हिमाचल में पर्यटन उद्योग को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास किए जा रहे हैं यह बात मुख्यमंत्री पहले भी कई बार कह चुके हैं उन्होंने सदन में बताया कि जयराम रामपुर और मंडी के अलावा शिमला, बद्दी, सासे मनाली और हमीरपुर में हेलीपोर्ट का निर्माण किया जा रहा है। चंडीगढ़-शिमला, शिमला-मंडी और मंडी-धर्मशाला का प्रति सवारी किराया 3728 रुपये है। कुल्लू-मंडी और शिमला-रामपुर का किराया 3209 रुपये है। अभी तक कुल 466 यात्रियों ने इन सेवाओं का लाभ लिया है। विधायक रोहित ठाकुर के सवाल पर मुख्यमंत्री ने लिखित में यह जानकारी दी है।
विधायक अनिल शर्मा के सवाल का लिखित जवाब देते हुए मुख्यमंत्री ने बताया कि अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डा मंडी का 3100 मीटर रनवे होगा। एबी 320 टाइप के एयरक्राफ्ट के उतरने के लिए यह रनवे उपयुक्त है। इस एयरक्राफ्ट में कम से कम 180 यात्रियों के बैठने की क्षमता होगी। उन्होंने बताया कि बल्ह में नए अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे के लिए सबसे उपयुक्त स्थल का चयन किया गया है।