HimachalChandigarhHaryanaMohaliPanchkulaPunjab

*Tricity times evening news bulletin 17 April 2022*

Tricity times evening news bulletin 17 April 2022

tct
tct.                                                                                     ट्राई सिटी टाइम्स संध्या समाचार

17 अप्रैल 2022

1) स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा जारी रविवार के आंकड़े के अनुसार बीते 24 घंटों में कोरोना के 1,150 नए मामले सामने आए हैं जो कि कल की तुलना में 192 अधिक है और इस दौरान चार लोगों की मौत भी हो गई

2) 21 अप्रैल से गुजरात से भारत दौरे की शुरुआत करेंगे ब्रिटेन के प्रधानमंत्री जॉनसन, अगले दिन करेंगे पीएम मोदी से मुलाकात

3) दिल्ली हिंसा मामले में पुलिस ने नौ लोगों को किया गिरफ्तार, घायल एसआई बोले- भीड़ को कंट्रोल करने के दौरान चली थी गोली

4) जहांगीरपुरी हिंसाः चार-पांच साथियों संग आया एक शख्स और जूलूस वालों से करने लगा था बहस, गोली चलाने वाला भी अरेस्ट- पुलिस

5) जहांगीरपुरी हिंसा अंतरराष्ट्रीय साजिश, भाजपा सांसद बोले- भारत को कमजोर करना चाहती हैं कुछ विदेशी ताकतें
6) राहुल गांधी का दावा- कोरोना से मरे 40 लाख लोग, कहा- ‘मोदी बोल रहे झूठ, हर परिवार को मिले 4 लाख का मुआवजा

7) राष्ट्रपति चुनाव: NDA के पास 9000 वोट कम, मोदी-शाह सहित भाजपा के तमाम दिग्गज संभालेंगे मोर्चा

8) महाराष्ट्र: उद्धव सरकार को राज ठाकरे का अल्टीमेटम, कहा- ‘तैयार रहें हिंदू, 3 मई तक मस्जिदों पर लगे लाउडस्पीकर हटाएं

9) अगर 3 मई तक मुस्लिम समाज के लोग मस्जिदों से लाउडस्पीकर नहीं हटाते हैं तो हम भी लाउडस्पीकर पर हनुमान चालीसा लगाएंगे। उन्होंने कहा कि लाउडस्पीकर की वजह से सिर्फ हिंदुओं को ही तकलीफ नहीं हो रही है, बल्कि इसके शिकार मुस्लिम समाज के लोग भी हो रहे हैं

10) जहांगीरपुरी हिंसा पर कांग्रेस ने कहा, दिल्ली एकजुट रहे, सत्ता में संवेदना का सन्नाटा है

11) लखीमपुर खीरी हिंसा: आशीष मिश्रा फिर जाएंगे जेल या रहेंगे बाहर? जमानत रद्द करने के खिलाफ दायर याचिका पर फैसला कल

12) बिहार: बोचहां की हार, NDA में रार… JDU बोली- नीतीश को टारगेट करने का नतीजा भुगती BJP

13) चुनाव जीतने के लिए भड़काई जा रही कट्टरवाद की आग…, राउत का BJP पर तंज, बोले- हिंसा अच्छे संकेत नहीं.

14) मध्य प्रदेश: चूहा घुसने से बज उठा शताब्दी एक्सप्रेस का फायर अलार्म, इमरजेंसी में बीना के पास रोकनी पड़ी ट्रेन

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button