MohaliChandigarhHaryanaHimachalJ & KPanchkulaPunjabताजा खबरें

13 राज्यों में कोरोना का अलर्ट: देश में बढ़ रहे हैं क्रोना के केस

Anil Sood

Anil sood

 

देश में करोड़ों की रफ्तार फिर से बढ़ने लगी है अभी आज ही के आंकड़ों में पता चला है कि देश में यारों के बात करोना मैं काफी रफ्तार पकड़ ली है देश में विभिन्न राज्यों में  corona के case बढ़ रहे हैं वहीं

उत्तराखंड में 11, IFS अधिकारी पॉजिटिव आए, तथा 48 को आइसोलेट किया  दूसरी ओर कर्नाटक के मेडिकल कॉलेज में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव

पाए गए

देशभर में कोरोना संक्रमण के मामले कम होने के बाद फिर बढ़ने शुरू हो गए हैं। पिछले 9 दिनों का डेटा देखें तो मृत्यु दर में 121% तक बढ़ोतरी हुई है। 15 नवंबर को देशभर में 197 कोरोना संक्रमितों की मौत हुई थी तो वहीं 23 नवंबर को यह बढ़कर 437 तक पहुंच गई। कोरोना की तीसरी लहर की आशंका ने केंद्र सरकार को भी अलर्ट कर दिया है। स्वास्थ्य मंत्रालय ने गुरुवार को 13 राज्यों को चिट्ठी लिखकर कोरोना टेस्टिंग की घटती तादाद पर चिंता जाहिर की है।

कर्नाटक में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव मिले उत्तराखंड के देहरादून में फॉरेस्ट रिसर्च इंस्टीट्यूट (FRI) में 11 IFS अधिकारी पॉजिटिव मिले हैं। इसके बाद 48 अधिकारियों को आइसोलेट कर दिया गया है। वहीं, कर्नाटक के धारवाड़ के SDM मेडिकल कॉलेज में 66 स्टूडेंट कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। सभी फुली वैक्सीनेटेड हैं। 400 छात्रों वाले इस कॉलेज की बिल्डिंग के साथ ही 2 हॉस्टल भी सील कर दिए गए हैं। 300 छात्रों की कोरोना रिपोर्ट आ चुकी है। 100 की रिपोर्ट आनी बाकी है। धारवाड़ के डिप्टी कमिश्नर नितेश पाटिल ने बताया कि करीब एक हफ्ते पहले कुछ स्टूडेंट एक प्रोग्राम में शामिल हुए थे। उन छात्रों का कोरोना टेस्ट करने पर सभी पॉजिटिव पाए गए हैं। उनके प्राइमरी और सेकेंडरी कॉन्टैक्ट तलाशे जा रहे हैं। उधर महाराष्ट्र में के खतरे के बीच1 दिसंबर से स्कूल खोलने की तैयारी कर ली है

कोरोना से देशभर

में 4.5 लाख से

ज्यादा मौतें

471 देशभर के आकड़े

केसेस 34,544,882 200

रिकवर

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button