Bilaspur/Hamirpur/Una

*आरक्षी पद में उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के मूल दस्तावेज संवीक्षा व मूल्यांकन प्रक्रिया दिनांक 25.072022 से 27.07.2022 तक पुलिस लाईन लखनपुर, जिला बिलासपुर में आयोजित की जाएगी*

जिला बिलासपुर के सभी पात्र अभ्यर्थियों (पुरुष-490, महिला-147 व पुरुष / ड्राईवर-09). जिन्होंने पुलिस आरक्षी पद के लिए आयोजित शारीरिक दक्षता परीक्षा व उसके बाद लिखित परीक्षा जो दिनांक 03.07.2022 को आयोजित की गयी थी को उतीर्ण कर लिया है की मूल दस्तावेज संवीक्षा व मूल्यांकन प्रक्रिया दिनांक 25.072022 से 27.07.2022 तक पुलिस लाईन लखनपुर, जिला बिलासपुर में आयोजित की जाएगी। सभी पात्र अभ्यर्थियों को Admit Card उनके द्वारा आवेदन पत्र (O.R.A.) में अंकित मोबाईल नम्बर पर SMS के माध्यम से भेज दिये गये हैं, जिसे अभ्यर्थी डाउनलोड कर सकते हैं।
* इस भर्ती प्रक्रिया से सम्बंधित जरूरी दिशा-निर्देश Admit Card पर वर्णित किये गये है। अतः सभी अभ्यर्थियों को सलाह दी जाती है कि Admit Card पर वर्णित मूल दस्तावेजों को अपने साथ लायें। सभी दिशा-निर्देशों को ध्यान से पढ़कर सख्ती से पालन करें।
* इस भर्ती के लिए सभी पात्र अभ्यर्थियों को अपने साथ संबंधित वैध मूल दस्तावेज (Valid original documents/ certificates) (सत्यापित प्रतियो सहित) जो कि हि०प्र० पुलिस भर्ती के लिए पुलिस मुख्यालय शिमला की अधिसूचना दिनांक 10.09.2021 व 20.09.2021 तथा हि०प्र० सरकार की भर्ती अधिसूचना HOM(A) A3 2/2020 दिनांक 05.08.2021 में वर्णित है, को लाना सुनिश्चित करें। केवल वैध मूल दस्तावेज (Valid original documents/ certificates) ही मान्य होगे
• पुलिस भर्ती की अधिसूचना के मुताबिक सभी प्रकार के दस्तावेजों की वैधता निर्धारित करने की अतिंम निर्दिष्ट तिथी 31.102021 है।
* सभी अभ्यर्थी निर्धारित भर्ती प्रक्रिया के दिन समय 08:00 बजे प्रातः पुलिस लाईन लखनपुर बिलासपुर में उपस्थित होना सुनिश्चित करे।
* सभी अभ्यर्थी अपना प्रिंटेड एडमिट कार्ड (Admit Card) और 01 नवीनतम पासपोर्ट साइज फोटो तथा पहचान के मूल प्रमाण के रूप में आधार कार्ड / वोटर कार्ड या कोई अन्य फोटो प्रिंटेड प्रमाण पत्र ( ID Proof) साथ लाना सुनिश्चित करें।
* इस भर्ती प्रक्रिया के निर्धारित दिन में यदि कोई अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के मूल दस्तावेज या प्रमाण पत्र को प्रस्तुत करने में असफल रहता है, तो उस अभ्यर्थी को संबंधित दस्तावेज को

प्रस्तुत करने के लिए किसी भी प्रकार का अतिरिक्त समय नहीं दिया जाएगा।
*इस भर्ती प्रक्रिया के लिए किसी भी प्रकार का यात्रा / दैनिक भता नहीं दिया जाएगा !
*इस भर्ती के दौरान कोविड से संबंधित आवश्यक सभी दिशा-निर्देशों (जैसे की मास्क पहनना इत्यादि) की अनुपालना सुनिश्चित करे ।
.
इसके अतिरिक्त, किसी भी प्रकार की जानकारी के लिए अभ्यर्थी कार्यालय के दूरभाष नम्बर 01978-221059 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button