ताजा खबरें

*Tricity times morning news bulletin 04 August 2022*

Tct
Tricity times morning news bulletin 04 August 2022
ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 04 अगस्त, 2022 गुरुवार श्रावण माह के शुक्ल पक्ष सप्तमी तिथि है |
श्रावण शुक्ल पक्ष सप्तमी, राक्षस संवत्सर विक्रम संवत 2079, शक संवत शुभकृत् 1944, श्रावण |आज है तुलसीदास जयंती|
संकलन : नवल किशोर शर्मा

1) प्रवर्तन निदेशालय ने नेशनल हेराल्ड बिल्डिंग में यंग इंडियन का दफ्तर किया सील, कांग्रेस के विरोध के बीच कार्रवाई

2) नेशनल हेराल्ड केस: ED ने सील किया यंग इंडिया का ऑफिस, कर्नाटक दौरा छोड़ दिल्ली लौटे राहुल गांधी

3) PM मोदी का बयान आने तक दुनिया किसी भी समस्या पर विचार तय नहीं करती, बोले अमित शाह

4) केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अगुवाई में नए भारत का निर्माण हो रहा है, जिन्होंने अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का सम्मान बढ़ाकर इसे दुनिया के लिए अपरिहार्य बना दिया है.

5) सुब्रमण्यम स्वामी बोले- नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया-राहुल जाएंगे जेल,बीजेपी के कुछ लोग उनको बचाना चाहते थे

6) ‘बड़े कारोबारियों की जेब में पैसा डालना चाहती है भाजपा’: ईडी के ऐक्शन पर कांग्रेस नेता राहुल गांधी

7) आंगनवाड़ी योजनाओं के लिए नजदीकी केंद्र* में आधार का पंजीकरण अनिवार्य, सरकार ने जारी किए दिशा निर्देश

8) सरकार ने लोकसभा से पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल लिया वापस, शीतकालीन सत्र’ में आएगा नया विधेयक

9) ‘महंगाई के खिलाफ कांग्रेस के आंदोलन को रोकने की कोशिश’, बोले अजय माकन- केन्द्र सरकार बना रही दबाव

10) दिल्ली:कानून तोड़ना बीजेपी सांसद मनोज तिवारी को पड़ा महंगा, कटा 41000 रुपए का चालान; हेलमेट के अलावा भी कमी

11) “तिरंगा यात्रा के दौरान सांसद तिवारी जिस बाइक पर सवार थे उसपर ना तो हाई सिक्यॉरिटी नंबर प्लेट था और ना ही पीयूसी सर्टिफिकेट अपडेट था। इन खामियों की वजह से भारी-भरकम चालान काटा गया है।”

12) सरकार ने लोकसभा से पर्सनल डेटा प्रोटेक्शन बिल लिया वापस, शीतकालीन सत्र में आएगा नया विधेयक

13) राजधानी में मिला मंकीपॉक्स का एक और मरीज, 31 वर्षीय महिला में संक्रमण की पुष्टि

14) सतर्क हो जाएं: डराने लगी कोरोना की रफ्तार, दिल्ली में मिले 2073 नए मरीज, पांच की संक्रमण से मौत

15) नेशनल हेराल्ड के दफ्तर सील करने पर गहलोत ने पीएम मोदी पर साधा निशाना, CM बोले- अघोषित आपातकाल

16) सीएम शिंदे ने मंगलवार को पुणे में मीडिया से बात करते हुए कहा था कि हम जल्द ही अपने मंत्रिमंडल का विस्तार करेंगे. भले ही पूर्ण मंत्रिमंडल न हो, लेकिन सरकार कुशलतापूर्वक काम कर रही है

17) भोपाल में EOW छापे के दौरान क्लर्क ने खाया जहर: अब तक 85 लाख कैश मिले, नोट गिनने के लिए मंगानी पड़ी मशीन

18) ED ने कहा- जांच में सहयोग नहीं कर रहे पार्थ चटर्जी, शुभेंदु अधिकारी बोले- सारा पैसा TMC और ममता बनर्जी का

19) संजय राउत को जेल या फिर बेल ? रिमांड खत्म होने के बाद आज कोर्ट में होगी पेशी

20) इस साल महंगे हुए आटा-तेल: बीते 7 महीनों में आटा 12% और वनस्पति तेल के दाम 11% बढ़े, गैस सिलेंडर 103 रु. महंगा हुआ

21) चीनी धमकियों के बीच ताइवान से दक्षिण कोरिया के लिए रवाना हुईं नैंसी पेलोसी

22) CWG 2022: छठे दिन भारत ने जीते पांच पदक, ओलंपिक मेडलिस्ट लवलीना की हार ने चौंकाया, जूडो में तूलिका ने जीता रजत

ट्राई सिटी विस्तृत

1) सावधान! कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी निकलने का ठगों ने दिया झांसा, महिला के खाते से उड़ाए 16 लाख रुपये

रामगढ़ सीएचसी पर ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिंग अधिकारी ग्रेड सेकंड महिला को ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी निकलने का झांसा देकर पंजाब नेशनल बैंक में महिला के खाते से 16 लाख रुपये की चपत लगा दी.

रामगढ़:-अलवर के रामगढ़ सीएचसी पर ड्यूटी पर कार्यरत नर्सिंग अधिकारी ग्रेड सेकंड महिला को ठगों ने कौन बनेगा करोड़पति में लॉटरी निकलने का झांसा देकर पंजाब नेशनल बैंक में महिला के खाते से 16 लाख रुपये की चपत लगा दी. महिला ने रामगढ़ थाने में मामला दर्ज कराया है.

पीड़ित नर्सिंग स्टाफ महिला मुकेश देवी ने बताया कि 2 साल से रामगढ़ कस्बे में किराए के मकान पर अपने बच्चों के साथ रहती है. महिला ने बताया पीएनबी बैंक में मेरी सैलरी रेगुलर आती है, लेकिन मेडिकल की वजह से 4 साल की आधी सैलरी रुकी हुई थी, जो मेडिकल पर कागजी कार्रवाई पूरी करने के बाद एक साथ मेरे खाते में 17 लाख रुपये आए थे.

वहीं, मेरे बेटे के वाट्सऐप पर 25 लाख की लॉटरी निकलने का मैसेज आया. मेरे बेटे द्वारा लॉटरी का मैसेज आने वाले मोबाइल नंबर पर बात की. उन्होंने कहा कि आपको लॉटरी के पैसे प्राप्त करने के लिए कुछ फॉर्मेलिटी पूरी करनी होगी. फॉर्मेलिटी के नाम पर ठगों ने 12 ,200 रुपये खाते में डलवा लिए.

धीरे-धीरे कर ठगों ने झांसे में लेकर लॉटरी के नाम पर 16 लाख रुपये खाते में डलवा लिए. पीड़ित ने ठगों के नाम रामगढ़ थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई है..!

2) पीएम मोदी ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर डीपी बदलकर उसमें लगाया तिरंगा

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने सभी सोशल मीडिया अकाउंट्स पर प्रोफाइल पिक्चर (डीपी) को बदलकर उसमें तिरंगा लगा दिया है। इससे पहले, प्रधानमंत्री मोदी ने रविवार को ‘मन की बात’ कार्यक्रम में देशवासियों से ‘आज़ादी का अमृत महोत्सव’ के तहत 2 से 15 अगस्त तक सोशल मीडिया पर प्रोफाइल पिक्चर में तिरंगा लगाने का आग्रह किया था..!

3) चीन की अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर हो रही खूब फजीहत :
नैंसी पैलोसी के ताईवान दौरे पर सभी धमकियां कोरी साबित हुईं !
साउथ चाइना सी के तटवर्ती देशों ने कहा उड़ाई जमकर खिल्ली !

नैंसी पैलोसी आज पहुंचीं दक्षिण कोरिया.!

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button