Mandi /Chamba /Kangra

*मंडी में 10 अगस्त को रैली व धरना प्रदर्शन के माध्यम से गरजेगा करुणामूलक संघ*

Tct
Tct chief editor

*मंडी में 10 अगस्त को रैली व धरना प्रदर्शन के माध्यम से गरजेगा करुणामूलक संघ*

करुणामूलक संघ हिमाचल प्रदेश 10 अगस्त को मंडी में रैली व धरना प्रदर्शन करने जा रहा है ये रैली सेरी मंच से शुरू होगी और बीच बाजार से होते हुए उपायुक्त कार्यालय पहुंचेगी व उपायुक्त कार्यालय के बाहर प्रदर्शन किया जायेगा | रैली ठीक 11 बजे शुरू होगी

करुणामूलक संघ प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि संघ 371 दिन से जिला शिमला में क्रमिक भूख हड़ताल पर है पर सरकार अभी तक सुध नही ले रही है सरकार के इस अडियाल रवैये से परेशान होकर करुणामूलक संघ हर जिले में रैली व धरना प्रदर्शन करने जा रहा है जिसमे 10 अगस्त को जिला मंडी की बारी है
प्रदेशाध्यक्ष अजय कुमार ने कहा कि सरकार गहरी निद्रा में सोई है और करुणामूलक आश्रितों की एक साल से नही सुन रही है, इस आक्रोश रैली के माध्यम से प्रदेश भर के करुणामूलक आश्रित जिला मण्डी में आक्रोश रैली से सरकार को जगाना चाहते है, इस मौके पर करुणामूलक आश्रित रैली व प्रदर्शन के माध्यम से समस्त प्रदेशबासियों को एक साल से नजरंदाज कर रही सरकार ब कुंभकरणं की नींद सोई हुई सरकार के अत्याचारों से अवगत करवाएंगे

*मुख्य मांगे :-

1) समस्त विभागों, बोर्डों, निगमों ब यूनिवर्सिटी में लंबित पड़े क्लास-सी के करुणामूलक आधार पर दी जाने वाली नोकरियों के केसों छठे वेतन आयोग मे छूठ देकर को जो *7/03/2019* की पॉलिसी मे आ रहे हैं उनको वन टाइम सेटलमेंट के तेहत सभी को एक साथ नियुक्तियाँ दी जाएं |
2) क्लास -डी में जीतने भी मामले विभागों, बोर्डों यूनिवर्सिटी और निगमों के पेंडिंग वित विभाग के पास फंसे है उन्हे जल्द कैबिनेट में लाकर मोहर लगाई जाए
3) पॉलिसी में संशोधन किया जाए व 62500 एक सदस्य सालाना शर्त हटाई जाए |

*प्रदेशाध्यक्ष करुणामूलक संघ* *हिमाचल प्रदेश*
*अजय कुमार*

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button