Mandi /Chamba /Kangra

*तप्पा में स्थापित होगा जल शक्ति विभाग का सेक्शन : विपिन सिंह परमार* *तप्पा पंचायत को 91 लाख के तोहफे*

*तप्पा में स्थापित होगा जल शक्ति विभाग का सेक्शन : विपिन सिंह परमार*
*तप्पा पंचायत को 91 लाख के तोहफे*
Tct chief editor

पालमपुर, 25 जून :- विधान सभा अध्यक्ष, विपिन सिंह परमार ने शनिवार सुलाह निर्वाचन क्षेत्र की ग्राम पंचायत तप्पा में 91 लाख की विभिन्न योजनाओं तोहफे दिये। उन्होंने तप्पा के लिये जल शक्ति विभाग का सेक्शन कार्यालय देने की भी घोषणा की।

*सुलाह में विकास की दृष्टि से हुआ कायाकल्प*

यहां जनसभा को संबोधित करते हुए विधान सभा अध्यक्ष ने तप्पा वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि लोगों के सहयोग से सुलाह विधान सभा क्षेत्र के गांव-गांव का कायाकल्प किया गया है। उन्होंने कहा कि वर्तमान सरकार संवेदनशीलता से लोगों की जनभावनाओं के अनुरूप कार्य कर रही है। उन्होंने कहा कि गाँव-गाँव में विकास को सुनिश्चित बनाकर सुलाह को स्वर्णिम हलका बनाया गया है।

*35 लाख से बनेगा तप्पा पंचायत भवन*

परमार ने नवनिर्मित पंचायत तप्पा के लिये 35 लाख से निर्मित होने वाले पंचायत सामुदायिक भवन केंद्र के कार्य का भूमिपूजन किया। उन्होंने कहा कि लोगों की सुविधा और विकास को तीव्र गति देने के लिये नई पंचायत का गठन किया गया है। पंचायत का कार्य ठीक से संचालित करने के लिये पंचायत का बहुमंजिला भवन निर्मित किया जा रहा है।

*465 लाख से तप्पा, भौरा, ठंडोल और मलाहू को मिलेगा पेयजल*

उन्होंने कहा कि तप्पा, भौरा, ठंडोल और मलाहू में पेयजल के सुधार के लिए 4 करोड़ 65 लाख से पेयजल योजना का निर्माण किया जा रहा है। उन्होंने कहा इस योजना में 621 नये नल लगाने का प्रावधान है। उन्होंने कहा कि तप्पा में भी पेयजल सुधार के लिये लगभग 50 लाख से 50 हजार लीटर क्षमता ओवरहेड टैंक, नई पाइप लाइन और ट्यूबवेल स्थापित कर पेयजल की कमी को दूर किया गया है।
उन्होंने कहा कि उठाऊ सिंचाई योजना ठंडोल से कमान क्षेत्र का विकास के लिए 82 लाख व्यय किए जा रहे हैं और इस योजना में पुरानी मशीनरी की को बदलने के 20 लाख रुपये व्यय किये जा रहे हैं।

*महिला मंडल भवन लोगों को समर्पित*

इस अवसर पर उन्होंने 4 लाख से निर्मित आशापुरी महिला मंडल भवन और 2 से वन विभाग द्वारा निर्मित स्वर्ण वाटिका का लोकार्पण भी किया। उन्होंने ओवरहेड टैंक के निर्माण के लिये जगत राम द्वारा जमीन देने के लिये धन्यवाद किया। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित 5 महिला मंडलो को प्रोत्साहन राशि उपलब्ध करवाने तथा पंचायत बाकी सभी मांगो को चरणबद्व पूरा करने का आश्वासन दिया।
कार्यक्रम में मण्डल अध्यक्ष देश राज शर्मा, प्रदेश कार्य समिति सदस्य तनु भारती, तप्पा के प्रधान मेहर चन्द,
टी बोर्ड की सदस्य बीना श्रीवास्तव, जिला परिषद सदस्य श्रेष्ठा देवी, बलवंत सिंह, एमसी कटोच, उत्तम धीमान, केसी कटोच, अधिशासी अभियंता अनिल पूरी और मनीष सहगल, एसडीओ आनंद कटोच, अश्वनी शर्मा और प्रवीण कटोच, बीडीओ सिकंदर कुमार, एसीएफ वन सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी और क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button