Saint Paul School Palampur *सेंट पॉल स्कूल पालमपुर का वार्षिक परिणाम रहा बेहतरीन*


सेंट पॉल विघालय का परिणाम सराहनीय रहा।

ऐतिहासिक विधालय में जमा दो की परीक्षा का परिणाम अद्भुत अकल्पनीय रहा। विधालय का चार संकायों में वार्षिक परीक्षा परिणाम अतुलनीय सेट पॉल में चार संकाय में विज्ञान संकाय दोनो, जैसे मेडिकल व नान मेडिकल संकाय वाणिज्य संकाय, तथा कला संकाय को विधालय में अनुभवी अध्यापकों के द्वारा छात्रों को अध्यापन करवाया गया तथा करवाया जाएगा। जिसका परिणाम दिन प्रतिदिन सराहनीय रहता है। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी हमारे विधालय जीव विज्ञान की छात्रा सेजल कुमारी प्रथम रही जिसने 97 प्रतिशत अंक प्राप्त किए। इसी के साथ द्वितीय सारिका शर्मा, रितेश तृतीय स्थान पर रहा। साथ ही भौतिक विज्ञान में 30 मेरिट रसायनिक विज्ञान में भी 27 मेरिट, अंग्रजी भाषा में भी 35 मेरिट तथा जीव विज्ञान में 28 मेरिट, गणित में 8 मेरिट तथा कम्प्यूटर साइंस में 52, और शारीरिक स्वास्थ्य विज्ञान में 40 मेरिट के साथ विधालय में अकल्पनीय रहा। साथ ही वाणिज्य संकाय में भी प्रथम स्थान में अनन्या राणा (93 प्रतिशत) रही। वाणिज्य संकाय में 7 मेरिट रही। इसी संदर्भ में कला संकाय में अनिका शर्मा (93 प्रतिशत) अंक प्राप्त कर प्रथम स्थान पर रही। कला संकाय का परिणाम भी शत प्रतिशत रहा। इसमें 9 मेरिट 11 विधार्थियों में से रही। विधालय के प्रधानाचार्य ने अध्यापकों को तथा छात्रों को और उनके अभिभावकों को बधाई दी। साथ ही भविष्य में अच्छे परिणामों की कामना की।