HimachalMandi /Chamba /Kangra

NCC cadets:- *बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर ने एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित*

1 Tct

NCC cadets:- *बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर ने एनसीसी कैडेट्स को किया सम्मानित*

Tct chief editor

शहीद कैप्टन विक्रम बत्रा राजकीय महाविद्यालय पालमपुर में आज दिनांक 30 अप्रैल को महाविद्यालय के बहादुर छात्र-छात्राओं प्रियंका, अमन और अनिकेत सिंह को कार्यकारी प्राचार्य प्रो अरुण चंद्र , शिक्षकों और गैर शिक्षक कर्मचारियों द्वारा स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। एनसीसी कैडेट प्रियंका संस्थान की बीए तृतीय वर्ष, अमन चौधरी और अनिकेत बी काम तृतीय वर्ष के विद्यार्थी है। इन्होंने गत सप्ताह पालमपुर बस स्टैंड पर हुए अति निंदनीय कृत्य दराट प्रकरण में इंसानियत का ज़ज्बा प्रदर्शित करते हुए महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। पीड़ित छात्रा को अस्पताल पहुंचाया और प्रशासन को यथासंभव सहयोग दिया। सम्मानित विद्यार्थियों ने बताया कि हमलावर युवक द्वारा पीड़ित छात्रा पर ताबड़तोड़ दराट से प्राणघातक वार करते समय लोगों का मूक दर्शक बने रहना,छात्रा का बचाव न करना और वीडियो बनाते रहना तथा टांडा मेडिकल अस्पताल में गम्भीर रूप से घायल पीड़िता की भर्ती के समय हस्पताल प्रशासन द्वारा त्वरित इलाज की बजाय कागज़ी कार्यवाही को अधिमान देना , प्रशासन का ढुलमूल रवैया वास्तव में ये हमारे लिए बेहद अफसोसजनक अनुभव रहे जिसकी जितनी निंदा की जाए वो कम है। पढ़े लिखे समाज की इस किस्म की तटस्थता और उदासीनता से रही सही मानवता का भी पतन आने वाले समय में हो जाएगा। कार्यकारी प्राचार्य प्रो अरुणचंद्र ने तमाम घटनाक्रम के प्रति गहरी चिंता दर्शाते हुए कहा कि ऐसी घातक और असंवेदनशील मानसिकता युवाओं की कोमल मानवीय सोच के तन्तुओं को हतोत्साहित ही करेगी।ऐसे नृशंस अपराध युवाओं को कैसा विकृत भविष्य सौंप रहे हैं? उन्होंने बहादुर विद्यार्थियों के साहस और इंसानी ज़ज्बे की भूरि भूरि प्रशंसा करते हुए उन्हें युवाओं के लिए प्रेरणास्रोत बताया।महाविद्यालय के ऐसे अनमोल रत्नों के दम पर ही बुंलदियों के बुर्ज़ं स्पर्श किए जा सकते हैं। शिक्षकों ने भी इन विद्यार्थियों को सराहते हुए भविष्य में भी बढ़ चढ़ कर अपनी सामाजिक भूमिकाओं को सफलतापूर्वक निर्वहन करते रहने की शुभकामनाएं दी।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button