HimachalMorning newsताजा खबरेंदेश

Mohali punjab band hits normal life,:Tricity times morning news bulletin 30 December 2024

Tct

Tricity times morning news bulletin 30 December 2024

ट्राई सिटी टाइम्स प्रातः कालीन समाचार
आज 30 दिसम्बर, 2024 सोमवार पौष माह के कृष्ण पक्ष अमावस्या तिथि है |पौष कृष्ण पक्ष अमावस्या, पिंगल संवत्सर विक्रम संवत 2081, शक संवत क्रोधी 1946, मार्गशीर्ष |आज है अमावस्या तथा सोमवार व्रत

संकलन : नवल किशोर शर्मा

Tricity times himachal pradesh news

1) किसान आंदोलन : किसान आंदोलन का व्यापक असर, ऊना आने वाली 8 ट्रेनें आज भी रद्द… किसान संगठनों का पंजाब बंद का है एलान

2) हिमाचल प्रदेश समाचार : ऊना में कमरे में मृत मिले बाप बेटा , है दम घुटने से मौत की आशंका… कमरे में अंगीठी और हीटर जलाकर सोए थे दोनों

3) हिमाचल प्रदेश चीफ जस्टिस : हिमाचल हाईकोर्ट के 30वें चीफ जस्टिस होंगे श्री गुरमीत संधावालिया, महामहिम राज्यपाल ने दिलाई शपथ

4) शिमला… बेटियों के विवाह की आयु 21 साल करने का विधेयक अटका, कानूनी पेंच पर राय ले रही है राज्य सरकार

5) कांगड़ा… प्राइवेट वोल्वो बसें बनीं हिमाचल पथ परिवहन निगम के लिए सिरदर्द !
जहां पर्यटक सीजन तथा अन्य मौकों पर इन प्राइवेट बसों में यात्रियों की भरमार रहती है, वहीं निगम की वोल्वो हिमसुता औसत यात्री संख्या या इक्का दुक्का यात्रियों को लेकर खाली ही चलती है ! उल्लेखनीय है कि अन्य राज्यों की बस सेवाएं हरियाणा रोडवेज आदि ने भी हिमाचल प्रदेश में आने वाली अपनी बसों की संख्या में कटौती करना शुरू कर दिया है क्योंकि औने पौने किराया लेकर प्राइवेट वोल्वो बसें यात्रियों की ऑनलाइन बुकिंग कर के सस्ते में यात्रियों को ले जाती हैं !

6) शिमला… पंजाब के पर्यटकों ने फिर किया खून खराबे का तांडव ! शिमला के तीन दुकानदार कर दिए चाकू के हमले से घायल ! पुलिस ने गिरफ्तार कर कराया मेडिकल !
राजधानी शिमला के पर्यटन स्थल कुफरी में सैलानियों ने न केवल दुकानदारों से गाली ग्लोच और मारपीट की अपितु धारदार चाकू से वार कर उन्हें बुरी तरह से घायल भी कर दिया। इस मारपीट में कुल 3 स्थानीय दुकानदार घायल हुए हैं, जिन्हें इलाज हेतु आईजीएमसी शिमला ले जाया गया जहां उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। पुलिस ने बनती कार्रवाई करते हुए हमलावर सैलानियों को गिरफ्तार कर लिया है, जिनके शिमला पुलिस बाकायदा मैडीकल आदि करवा रही है ! वहीं घायल दुकानदारों का भी मैडीकल करवाया जा रहा है।

बताया जाता है कि जूते किराये पर लेने जैसी मामूली बात से शुरू हुई बहस भीषण मारपीट का रूप ले गई, जिसे देखकर मौका पर मौजूद हर कोई सन्न रह गया ! उल्लेखनीय है कि पंजाब के सैलानियों द्वारा हिमाचल प्रदेश में प्रतिवर्ष मारपीट, सरेआम तलवारें लहराने, लूटपाट की घटनाएं तथा नशीले चिट्टा पाउडर आदि लाने की घटनाएं सबसे ज्यादा प्रकाश में आती हैं.!

Tricity times news

1) हे ईश्वर ! ये कैसा अन्नदाता ?
ये शब्द हर किसी के मूंह में हैं !

200 जगह सड़कें जाम,150 ट्रेनें रद्द… मोहाली में एयरपोर्ट रोड ब्लॉक, एक विशेष प्रजाति के किसानों (आढ़तियों) के पंजाब बंद का बड़ा व्यापक असर !

पंजाब में आज किसानों का रेल रोको आंदोलन है. इस धरना प्रदर्शन की वजह से 163 ट्रेनें कैंसिल की गई हैं जबकि 19 ट्रेनों को शॉर्ट टर्मिनेट किया गया है !

2) लाठीचार्ज और वाटर कैनन के बाद भी पटना में डटे हैं BPSC अभ्यर्थी, राजनीतिक माइलेज लेने हेतु छात्रों के सपोर्ट में उतरीं प्रियंका गांधी

3) MP: सौरभ शर्मा पर छापे की कार्रवाई लीक होने का शक! 6 इंस्पेक्टर समेत 24 सिपाहियों का तबादला

4) सरकारी कर्मचारियों को नए साल का गिफ्ट, योगी सरकार ने बढ़ाया यूनिफॉर्म अलाउंस

5) अयोध्या में धुंध की चादर तो दिल्ली से पहाड़ों तक शीतलहर का प्रकोप

6) चीन ने बनाई दुनिया की सबसे तेज चलने वाली ट्रेन

7) हमने सफ़लतापूर्वक बना लिया है 6ठी पीढ़ी का युद्धक जेट विमान ! चीन

8) इजरायली PM नेतन्याहू की हुई सर्जरी, रिकवरी के लिए कुछ दिन तक अस्पताल में रहेंगे

9) दक्षिण कोरियाः राष्ट्रपति पद से हटाए गए यूं सूक योल की हो सकती है गिरफ्तारी

10) पंजाब-हरियाणा के कई इलाकों में जीरो विजिबिलिटी, घने कोहरे से यातायात प्रभावित

1 1) संभल हिंसा के मृतकों को 5 लाख रुपये की मदद देगी सपा, माता प्रसाद पांडेय ने किया ऐलान

Naval kishore tct :लेखक एवं संकलनकर्ता

 

Farmers protest hit traffic, other services in state, blockade at key entry points

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button