*पालमपुर घुग्गर नाला मंदिर श्मशान घाट से स्टील फ्रेम चोरी*
घुग्गर नाला मंदिर श्मशान घाट से स्टील फ्रेम चोरी
पालमपुर, 5 फरवरी (भाषा) कल यहां वार्ड नंबर 9 के घुग्गर नाला श्मशान घाट से बदमाशों ने शवों को जलाने में इस्तेमाल होने वाले स्टील फ्रेम चोरी कर लिये।
मोक्षधाम के इन्चार्ज राजिंदर दोहरू ने बताया कि मोक्ष धाम पहुंचने पर उन्होंने देखा कि जहां पर सब दहन किया जाता है वह स्टील के फ्रेम गायब हैं तथा चोरों ने उसे वहां से निकाल लिया है जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस स्टेशन में दी।
बाद में, पुलिस ने अपराधियों को पकड़ने के लिए बैरिकेड्स लगा दिए। स्टील का ढांचा पुलिस ने भवारना के पास बरामद किया था।
डोहरु ने कहा, “श्मशान घाट नशा करने वालों के लिए स्वर्ग बन गया है। मोक्षधाम के परिसर में कई नशेड़ी बैठे देखे जा सकते हैं। कुछ नशेड़ी चोरी में शामिल हो सकते हैं।”
लोगों में आम चर्चा है कि नशेड़ी लोग यदि श्मशान घाट में ही चोरी करना शुरू कर देंगे तो वह घरों को कैसे छोड़ेंगे अभी कुछ महीने पहले ही शनि मंदिर में भी दो बार चोरी हुई थी तथा चोर वहां से दानपात्र लेकर चंपत हो गए थे नशे के खिलाफ पुलिस को एक अग्रेसिव अभियान चलाना चाहिए जिससे कि नशाखोरी पर नकेल कसी जा सके।
पिछले एक महीने में पालमपुर, पंचरुखी और भवारना से आधा दर्जन चोरी हो चुकी है।