*श्रीमती कंचन शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलेट के लिए एक कम्प्यूटर, एक टेबल और तीन सी.सी.टी.वी. के लिए 51000 रुपए दान में दिए।*
*श्रीमती कंचन शर्मा ने राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलेट के लिए एक कम्प्यूटर, एक टेबल और तीन सी.सी.टी.वी. के लिए 51000 रुपए दान में दिए।*
पालमपुर के वार्ड नंबर 8 खलेट सेवानिवृत्त हुई श्रीमती कंचन शर्मा ने स्कूल प्रबंधन को ₹51000 स्कूल के भलाई के लिए दान किए जिससे बच्चों और अध्यापकों को कुछ सुविधा मिल सके।
उल्लेखनीय है कि श्रीमती कंचन शर्मा 30 अप्रैल, 2021 को राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक पाठशाला खलेट से सेवानिवृत्त हुई हैं। कंचन शर्मा के पति रमाकांत शर्मा जो स्टेट बैंक से मैनेजर के पद रिटायर हुए हैं। कंचन शर्मा और रमाकांत शर्मा दोनों ही बहुत धार्मिक प्रवृत्ति के लोग हैं तथा अक्सर गरीब लोगों की सहायता करते रहते हैं हालांकि यह दंपत्ति अब ज्यादातर चंडीगढ़ में रहते हैं परंतु अपनी जन्मभूमि से इन्हें बहुत लगाव है ।रमाकांत शर्मा अक्सर लोगों की सहायता करने में बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हैं
स्कूल की प्रिंसीपल रीता धीमान, अध्यापक वर्ग और एस. एम. सी. वर्ग ने दानी जोड़े का धन्यवाद किया।